विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Pan Card Me Address Kaise Update Kare: सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे बदल लें अपने पैन कार्ड में पता, जानिए पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस?

Pan Card Me Address Kaise Update Kare: क्या आप भी अपने पैन कार्ड में एड्रेस को अपडेट या बदलना चाहते हैं वो भी बिना किसी रनिंग के तो हमारा यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है जिसमें हम आपको डिटेल में बताएंगे कि Pan Card Me Address Kaise Update Kare?

Pan Card Me Address Kaise Update Kare

PAN Card Me Address Change Kaise Kare के लिए आपको अपना आधार कार्ड और आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर अपने पास रखना होगा जिससे आप आसानी से OTP वेरिफिकेशन कर सकें और लेख के अंत में हम आपको Quick Link प्रदान करेंगे ताकि आप इनका लाभ उठा सकें।

Pan Card Me Address Kaise Update Kare: पैन कार्ड धारक को पते में किसी भी बदलाव या पैन कार्ड में किसी भी तरह के बदलाव (Pan Card Address Update)के लिए अलग से शुल्क देना होता है। यह शुल्क भारत में रहने वाले व्यक्ति और NRI के लिए अलग-अलग है।

Short Details of Pan Card Me Address Kaise Update Kare

पोर्टल  का नाम UTIITSL
अपडेटिंग मोड Online
चार्ज (Charge) Free
रिक्वायरमेंट आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए
आर्टिकल का नाम PAN Card Me Address Kaise Update Kare?
Detailed Information कृपया करके इस आर्टिकल को अंत  तक पढ़े

18 साल से कम उम्र वालों का भी पैन बन जाएगा

इसके साथ ही आपको बता दें, अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग 18 साल के बाद ही पैन कार्ड बनवाते हैं, लेकिन आप चाहें तो 18 साल से पहले भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं। 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया काफी आसान है। हालांकि, कोई भी अवयस्क पैन कार्ड के लिए सीधे आवेदन नहीं कर सकता है। इसके लिए बच्चे के माता-पिता अपनी तरफ से आवेदन कर सकते हैं।

PAN को आधार से लिंक कराना क्यों जरूरी है?

यदि आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन आयकर अधिनियम की धारा 139AA के तहत अवैध माना जाएगा। इससे आपका टैक्स रिफंड फंस सकता है।

कैसे जाने पैन और आधार लिंक है या नहीं?

  • सबसे पहले incometax.gov.in पर जाएं।
  • ‘लिंक आधार स्टेटस’ विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • सामने खुलने वाली नई विंडो में ‘View Link Aadhaar Status’ पर क्लिक करें।
  • अगर आधार-पैन लिंक हो गया है तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा।
  • अगर आधार और पैन लिंक नहीं हैं तो आप उन्हें यहां भी लिंक कर सकते हैं।

Read Also-

घर बैठे 5 मिनट में अपने पैन कार्ड में पता बदलने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया (Pan Card Me Address Kaise Update Kare?)

Pan Card Me Address Kaise Update Kare: पैन कार्ड में अपना पता समय के साथ अपडेट कराना बहुत जरूरी है। और इसीलिए हम अपने सभी पैन कार्ड धारकों का इस लेख में दिल से स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते हैं। PAN Card Me Address Kaise Update Kare? जिसके लिए आपको हमारे साथ बने रहना चाहिए।

आपको बता दें कि PAN Card Me Address Kaise Update Kare करने के लिए आपको Online प्रक्रिया अपनानी होगी जिसमें आपको कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
ताकि आप आसानी से अपने Pan Card Address Update कर सकें और इसका लाभ उठा सकें, इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।

Pan Card Me Address Kaise Update Kare: अगर आपके पैन कार्ड (PAN Card) में भी गलत पता लिखा हुआ है तो आप इसे घर बैठे Pan Card Address Update करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा नेशनल सिक्योरिटी डिपोजिटरी लिमिटेड (NSDL) द्वारा प्रदान की जाती है। 10 नंबर वाला अल्फ़ान्यूमेरिक पहचान पत्र (पैन कार्ड) देश के आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। वहीं NSDL PAN कार्ड के आवेदन और उसकी प्रक्रिया से जुड़े काम को देखता है। आइए आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे अपना पैन कार्ड अपडेट कर सकते हैं।

Pan Card Me Address Kaise Update Kare Step By Step Process (Online)

Pan Card Me Address Kaise Update Kare: अपने पैन कार्ड में अपना पता बदलने या अपडेट करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार हैं –

  • पैन कार्ड में पता कैसे अपडेट करें के लिए सबसे पहले आप पैन कार्ड धारकों को इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज open होगा जो इस प्रकार होगा –

Pan Card Me Address Kaise Update Kare

  • अब इस पेज पर आपको मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करना होगा और Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जो इस प्रकार होगा –

Pan Card Me Address Kaise Update Kare

  • अब यहां आपको सभी जानकारी दर्ज करके OTP Verification करना होगा और Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड में दर्ज किया गया पता शो हो जाएगा जो इस प्रकार होगा –

Pan Card Me Address Kaise Update Kare

  • पैन कार्ड में अपना आधार कार्ड का Address Update करने के लिए आपको Submit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और
    अंत में, सिर्फ 1 सप्ताह के भीतर आपके आधार कार्ड का पता आपके Pan Card आदि में Update कर दिया जाएगा।

उपरोक्त सभी चरणों का पालन करके आप अपने पैन कार्ड में अपना पता आसानी से बदल सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पैन कार्ड को ऑफलाइन कैसे अपडेट करे

  • पैन कार्ड में ऑफलाइन एड्रेस अपडेट करने के लिए करेक्शन फॉर्म इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • इसके बाद इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी और डिटेल भरें।
  • इसके बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो भरें।
  • इसके बाद इस फॉर्म को लेकर अपने घर के पास NDSL ऑफिस में जाएं।
  • इसके बाद पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए शुल्क जमा करें।
  • इसके बाद आपकी जानकारी 10 से 15 दिन में अपडेट हो जाएगी।

Quick Links

Direct Link To Update Address in
Pan-Card
Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here

सारांश

इस लेख में हमने उन सभी पैन कार्ड धारकों को बताया है जो पैन कार्ड में अपना पता पूरी तरह से और पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ अपडेट कराना चाहते हैं कि Pan Card Me Address Kaise Update Kare? ताकि आप सभी अपने पैन कार्ड में पता बदलवा सकें और उसका लाभ उठा सकें।

साथ ही लेख के अंत में हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा, जिसके लिए आप इस लेख को लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करेंगे।

FAQs about Pan Card Me Address Kaise Update Kare

पैन कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें?

1. पैन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं। 2. इसके बाद Application Type में जाकर पैन कार्ड में बदलाव या सुधार के विकल्प को चुनें। 3. इसके अलावा पैन में अपडेट करने के लिए शुल्क का भुगतान करें और बाकी जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें

क्या पैन कार्ड में पता ऑनलाइन बदला जा सकता है?

एड्रेस अपडेट की सुविधा केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए लागू है जिनका आधार पहले से पैन से जुड़ा हुआ है। डिजीलॉकर सेवा या आधार आधारित ईकेवाईसी मोड के माध्यम से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यूआईडीएआई रिकॉर्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आवेदक को आधार प्रमाणीकरण के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा।

PAN कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?

पैन कार्ड सुधार में लगभग उतना ही समय लगता है जितना पैन कार्ड बनने में लगता है, जो लगभग 10-15 कार्य दिवस है।

PAN कार्ड कितनी बार बनवाया जा सकता है ?

कानून के मुताबिक, एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की अनुमति है, आपके नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड रखना अवैध है।

मैं पैन कार्ड में अपनी आवासीय स्थिति को कैसे बदल सकता हूं?

NSDL ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएं। PAN विवरण में बदलाव के लिए आवेदन करें। आवश्यक बदलाव सबमिट करें. पैन कार्ड वितरण (ईमेल पर या भौतिक रूप में) का विकल्प चुनें और शुल्क का भुगतान करें।

पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

अगर आपका नाम गलत तरीके से पैन कार्ड में छपा हुआ है तो भी आप उसमें बदलाव कर सकते हैं। अगर शादी के बाद नाम अपडेट करवाना है तो इसके लिए आपको मैरिज सर्टिफिकेट जमा करना होगा। वहीं पैन कार्ड में नाम की गलती को ठीक करने के लिए आप प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड या पासपोर्ट आदि दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

PAN को आधार से लिंक कराना क्यों जरूरी है?

यदि आप पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन आयकर अधिनियम की धारा 139AA के तहत अवैध माना जाएगा। इससे आपका टैक्स रिफंड फंस सकता है।

कैसे जाने पैन और आधार लिंक है या नहीं?

1. सबसे पहले incometax.gov.in पर जाएं। 2. 'लिंक आधार स्टेटस' विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें। 3. सामने खुलने वाली नई विंडो में 'View Link Aadhaar Status' पर क्लिक करें। 4. अगर आधार-पैन लिंक हो गया है तो आपको एक मैसेज दिखाई देगा। 5. अगर आधार और पैन लिंक नहीं हैं तो आप उन्हें यहां भी लिंक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top