Post Office MIS Scheme 2023: डाकघर मासिक आय योजना भारत सरकार की बचत योजना। इसमें आप जो पैसे जमा करेंगे उसका आपको ब्याज मिलता रहेगा और 5 साल बाद आपको पूरे पैसे भी मिल जायेंगे। आपकी जमा रकम पर आपको हर महीने ब्याज भी मिलता रहेगा और आपकी जमा की हुई राशि भी पड़ी रहेगी। इसके लिए आपको किसी भी पोस्ट ऑफिस मे जाके वहां आपको खाता खोलना होगा। 1000 रुपये से लेकर 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते है और अगर आप जॉइंट एकाउंट 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते है। पोस्ट ऑफिस स्कीम के बारे में विस्तार से जाने के लिए जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article।
Post Office MIS Scheme 2023: Highlights
योजना का नाम | पोस्ट ऑफिस मसिक आय स्कीम |
कहां से खोले खाता | पोस्ट ऑफिस |
लाभ | जमा किये हुए पैसे पर ब्याज मिलेगा और पैसे भी मिलेंगे |
कितना जमा करे | 1000 से लेकर 9 लाख और जॉइंट एकाउंट 15 लाख तक |
ब्याज दर | 7.4 |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
Post Office MIS Scheme 2023 Notification
Post Office Monthly Income Scheme जिसके जरिये आप अपने जमा किये हुए पैसे पर हर महीने ब्याज के रूप मे Income पा सकते है। आप 1000 से लेकर 9 लाख तक जमा कर सकते है और अगर आप जॉइंट एकाउंट मे खोलते है तो 15 लाख तक जमा करना होगा। इसपे आपको 7.4 का ब्याज मिलेगा हर महीने मे। पुरे पांच साल मे आपको एक ही ब्याज मिलेगा जो आप खाता खोलते समय मिलता है। अगर दो तीन लोग मिलके खाता खोलते हैं। तो जॉइंट एकाउंट मे खतेदार का पैसा बराबर होना चाहिये यानी की 4.5 लाख उसे अधिक नहीं।
Read More
- PM Shram Yogi Maandhan Yojana -भारत सरकार दे रही मजदूरो को सालाना पूरे ₹ 36,000 रुपयो की पेंशन | जाने क्या है ये योजना
- Voter Card Mobile Number Link – अब अपने घर बैठे करें वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक, जाने पूरा प्रोसेस
- Ayushman Card Village Wise Beneficiary List Check: आयुष्मान कार्ड की विलेज वाईज लिस्ट हुई जारी, ऐसे करे लिस्ट में अपना नाम चेक
- Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी, ऐसे करे चेक
कौन कौन खोल सकता है खाता।। Post Office MIS Scheme 2023
- कोई भी Adult नागरिक अपने नाम पर डाकघर मे जाके एकाउंट खुलवा सकते है। अपने बच्चों के लिए अभिवाहक के रूप में भी आप खाता खुलवा सकते है।
- 10 साल की उम्र पुरा कर चुका बच्चा, अगर Signature से एकाउंट का संचालन कर सकता है तो वह खुद अपने नाम से खाता खुलवा सकते है। उनको अपने अभिवाहक को साथ ले जा सकते है।
- मासिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए भी है, आप अपने अभिवाहक के साथ जाके एकाउंट खोल सकते है, लेकिन किसी संस्था या समूह के लिए ये एकाउंट नहीं खोल सकते है।
Post Office MIS Scheme 2023 Join Account
जो जॉइंट एकाउंट मे खोलेंगे वो लोग का हिस्सा बराबर का होना चाहिये, किसी का कम या ज्यादा नही होना चाहिये।
Joint A टाइप एकाउंट: इस तरह के खाते में पैसा सभी खाता धारको के हस्ताक्षर से निकल जाएगा।
Join B Type Account: इस तरह के खाते में पैसा सभी खाता धारको मे से किसी भी एक हस्ताक्षर से निकल जायेगा।
किसी भी Single एकाउंट की जॉइंट एकाउंट मे तब्दील कर सकते है, या जॉइंट एकाउंट को सिंगल खाते में तब्दिल कर सकते है।
Post Office MIS Scheme 2023 Required Documents
पोस्ट ऑफिस MIS Scheme के आवेदन के लिए आपको बस कुछ दस्तावेज की ही जरूरत पड़ेगी, जिनके जरिये आप खाता खोल सकते है।
- फोटो: आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र: आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मे से कोई भी एक पहचान पत्र का काम करेगी।
- पता प्रमाण: बिजली बिल, पानी बिल आदि सब मे से कोई भी जो आपका पता सुनिश्चित करे वो काम आयेगी।
- पैन कार्ड: बैंक एकाउंट खोलने के लिए पैन कार्ड का डिटेल्स देना अनिवार्य होता है।
नोट: सभी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी फोटो कॉपी के साथ लेकर जाये, फॉर्म भरने के बाद फोटो कॉपी का ओरिजिनल copy से मिलाके देखा जायेगा की सब सही है या नही।
निष्कर्ष
आज हमने बात की Post Office MIS Scheme के बारे में जो केंद्र सरकार लेकर आई है। हमने आपको बताया स्कीम क्या है, इसके लिए कौन कौन आवेदन कर सकते है, आवेदन कहाँ से करना है, क्या दस्तावेज चाहिये, कौन कौन खोल सकता है। आदि सब की जानकारी आपको दी हमने, ऐसी ही और योजना, नौकरी, परीक्षा या सरकार से जुड़ी और भी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे और पढ़ते रहे हमारा Article