विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023: Kisan Registration, PMFBY List, Apply Online, Benefits & Details

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023: केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ किसानों को मिलेगा। Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023 सिर्फ किसानों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब किसानों की फसल खराब हो जाती है, तो इस स्थिति में उन्हें मुआवजा दिया जाएगा और उन किसानों को भी जो फसल खराब होने के कारण आत्महत्या कर लेते हैं। अब किसान आत्महत्या नहीं करेंगे अगर सरकार उन्हें आर्थिक सुविधा दे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपदा के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा किसानों के बैंक खातों में की जाएगी।

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023

यदि आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी जानकारी जैसे पात्रता मानदंड और जरूरी दस्तावेज और संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे इस लेख को पढ़ें और लाभ उठाएं।

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 देश के किसानों के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी एलआईसी द्वारा चलाई जाती है। बाढ़, तूफान, फसलों में आग, सूखा, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलें नष्ट हो जाती हैं जिससे सरकार द्वारा किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। पीएम फसल योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 8800 करोड़ की योजना बनाई गई है। योजना के निर्देशानुसार किसानों को रबी फसल के लिए 1.5 प्रतिशत तथा खरीब फसल के लिए 2 प्रतिशत ब्याज देना होगा। पीएम फसल बीमा योजना का लाभ किसान तभी उठा सकते हैं, जब उनकी फसल खराब हो। और आप इस योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में अप्लाई कर सकते हैं।

आज हम अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारियां भी साझा करेंगे। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

इस साल बाढ़, बारिश और सूखे ने किसानों की रुदन कर दी। किसानों की करोड़ों रुपये की फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों ने केंद्र और राज्य सरकारों से राहत मांगी है। केंद्र सरकार ने भी दो कदम आगे बढ़ते हुए किसानों को आर्थिक मुआवजा दिया और नया साल भी आ गया है। आगामी बजट वर्ष 2023-24 को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है। ऐसे में किसान भी उम्मीद भरी नजरों से आम बजट की ओर देख रहा है। साथ ही केंद्र सरकार भी किसानों को निराश नहीं करेगी। इसी क्रम में बजट को लेकर केंद्र सरकार के स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है.

Short Details of Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023

योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
विभाग मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
श्रेणी केंद्र सरकार
आवेदन की शुरुआती तिथि आरंभ है।
आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2020 (खरीफ फसल के लिए)
उद्देश्य देश के किसानों को आत्महत्या करने से रोकना
बीमा राशि 2 लाख तक का बीमा
लाभार्थी देश के किसान
आवेदन मोड़ ऑनलाइन /ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in

PM Fasal Bima Yojana 2023 के उद्देश्य

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहाँ देश के अधिकतर लोग कृषि क्षेत्र में काम करते हैं, जिनका परिवार कृषि से चलता है। जो किसान हमारे लिए फसल पैदा करते हैं, उन्हें कोई फायदा नहीं होता है। PM Fasal Bima Yojana 2023 का ये है मकसद, अगर प्राकृतिक आपदा से फसल नष्ट होती है तो किसानों को मुआवजा देना होगा। और जिस तरह से भारत के किसान आत्महत्या करते हैं उसे खत्म करना होगा ताकि किसान आत्मनिर्भर बन सके और अपनी चिंताओं से मुक्त हो सके। और ज्यादा फसल पैदा कर सकता है।

जिससे किसानों की आय के साधन बढ़ेंगे, भारत विकास की दृष्टि से और गतिशील बन सकता है। और किसानों को स्थाई आमदनी हो सकती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के अंतर्गत फसल

  • फूड क्रॉप
  • एनुअल कमर्शियल/एनुअल हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स
  • परेनियल हॉर्टिकल्चर/कमर्शियल क्रॉप्स
  • ऑयल सीड्स

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023 की पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  • इच्छुक किसान भाई इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के अंतर्गत स्वयं की भूमि पर कृषि का बीमा करवा सकते हैं या ऋण पर ली गई भूमि पर कृषि का बीमा भी करा सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत देश के वे किसान पात्र हैं, जिन्हें पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं मिला था।

PMFBY के ज़रूरी दस्तावेज़

  • किसान का आई डी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • यदि खेत में किराये पर खेती की जाती है तो खेत के स्वामी के साथ किये गये एकरारनामे की छाया प्रति
  • किसान का एड्रेस प्रूफ 
  • खेत का खाता नंबर /खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • बैंक खाता
  • जिस दिन किसान ने फसल की बुवाई शुरू की दिन की डेट

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के लाभ

  • इस योजना के तहत किसानों को दो लाख रुपए तक का बीमा दिया जाएगा।
  • इस योजना के जरिए किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।
  • केंद्र सरकार द्वारा 2016 में इस योजना का लाभ सभी किसानों को उपलब्ध कराया गया था।
  • इस योजना में सभी किसानों को प्राकृतिक मौसम से होने वाली हानि के लिए बीमा राशि भी प्रदान की जाती है।
  • अब तक इस योजना से 36 करोड़ किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
  • यह बीमा राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे उपलब्ध करायी जायेगी।
  • बीमा कराने के लिए खरीफ की फसल के लिए 2% और रबी की फसल के लिए 1.5% प्रीमियम देना होता है।
  • आपको बीमा कंपनी को 5% वाणिज्यिक और बागवानी फसलों का प्रीमियम देना होगा।

Read Also – 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 हेतु  ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023 के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023

  • इसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023

  • अकाउंट क्रिएट करने के लिए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पूछी गई सभी जानकारियां सही-सही दर्ज करनी हैं।
  • सारी जानकारी देने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका अकाउंट ऑफिसियल वेबसाइट पर बन जायेगा।
  • खाता बन जाने के बाद आपको अपने खाते में लॉग इन करके फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना होगा।
  • फसल बीमा योजना का फॉर्म सही से भरने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Successful का मैसेज दिखाई देगा।

How to Download PMFBY Mobile App

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्यान्वयन के लिए फसल बीमा मोबाइल ऐप विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से हमारे किसान भाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, फसल बीमा व प्रीमियम राशि की जानकारी व फसल नुकसान क्लेम आदि सभी प्रकार की सेवाएं इस मोबाइल एप पर उपलब्ध है। इस एप को ऐसे डाउनलोड किया जा सकता है।

अपने मोबाइल में Play Store में जायें और सर्च बॉक्स में Crop Insurance लिखकर सर्च करें, अब आपके सामने ऐप कुछ इस तरह खुलेगा। जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है, जिसमें आपको Install के बटन पर क्लिक करना है, जिससे कुछ ही समय में PMFBY योजना का मोबाइल ऐप आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड हो जाएगा।

Insurance कंपनियां, उनका पता और हेल्पलाइन नंबर

Insurance कंपनी का नाम टोल फ्री नंबर हेड ऑफिस की ईमेल आईडी हेड ऑफिस का पता
AGRICULTURE INSURANCE COMPANY 1800116515 fasalbima@aicofindia.com Office Block-1, 5th Floor, Plate-B & C, East Kidwai Nagar, Ring Road, New Delhi-110023
CHOLAMANDALAM MS GENERAL INSURANCE COMPANY LIMITED 18002005544 customercare@cholams.murugappa.com 2nd Floor, “Dare House”, No.2, NSC Bose Road, Chennai – 600001, India. Phone: 044-3044 5400
RELIANCE GENERAL INSURANCE CO. LTD. 1800 180 2117 (For Haryana Only)
1800 102 4088 (For Rest of India)
rgicl.pmfby@relianceada.com Reliance General Insurance Company Limited, 6th Floor, Oberoi Commerz, International Business Park, Oberoi Garden City, Off. Western Express Highway, Goregaon (E), Mumbai- 400063.
BAJAJ ALLIANZ GENERAL INSURANCE CO. LTD 18002095959 bagichelp@bajajallianz.co.in Bajaj Allianz House, Airport Road, Yerawada, Pune 411 006
FUTURE GENERALI INDIA INSURANCE CO. LTD. 18002664141 fgcare@futuregenerali.in Indiabulls Finance Centre, 6th Floor, Tower 3, Senapati Bapat Marg, Elphinstone West, Mumbai, Maharashtra 400013
HDFC ERGO GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18002660700 pmfbycell@hdfcergo.com D-301, 3rd Floor, Eastern Business District (Magnet Mall), LBS Marg, Bhandup (West). MUMBAI – 400078 State: Maharastra, City: MUMBAI, Pin Code: 400078
IFFCO TOKIO GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18001035490 supportagri@iffcotokio.co.in IFFCO Tower, Plot No. 3, Sector 29, Gurgaon -122001, Haryana (India)
UNIVERSAL SOMPO GENERAL INSURANCE COMPANY 18002005142 contactus@universalsompo.com 103, First Floor, Ackruti Star, MIDC Central Road, Andheri (East), Mumbai-400093
ICICI LOMBARD GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18002669725 customersupport@icicilombard.com ICICI Lombard House414, P.Balu Marg, Off Veer Sawarkar Marg, near Siddhivinayak Temple, Prabhadevi, Mumbai-400025.
TATA AIG GENERAL INSURANCE CO. LTD. 18002093536 customersupport@tataaig.com Peninsula Business Park, Tower-A, 15th Floor, Ganpat Rao Kadam Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra-400013, India.
SBI GENERAL INSURANCE 1800 22 1111
1800 102 1111
customer.care@sbigeneral.in 9th Floor, A&B wing, Fulcrum Building, Sahar Road, Andheri East, Mumbai -400099
UNITED INDIA INSURANCE CO. 180042533333 customercare@uiic.co.in Customer care department, no.24, whites road, Chennai-600014

Quick Links

New User Registration Click Here
Log-in Click Here
Official Website Click Here

FAQs Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2023

PMFBY योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

PMFBY योजना की आधिकारिक वेबसाइट- pmfby.gov.in है। इस वेबसाइट पर आप योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है इस योजना का उद्देश्य?

यदि प्राकृतिक आपदा से किसानों की फसल नष्ट होती है तो सरकार द्वारा किसानों को इसके लिए बीमा दिया जायेगा। जिससे किसानों को आत्महत्या न करनी पड़े और कृषि उत्पादन में कोई कमी न रहे।

उम्मीदवार इस योजना में आवेदन के लिए किस मोड में आवेदन कर सकता है?

इस योजना के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के लिए किस राशि तक का बीमा दिया जाएगा ?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा दिया जाएगा।

PMFBY योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

योजना में ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया हमने आपको अपने लेख के माध्यम से शेयर की है आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

कितने घंटे के बाद किसान को आपदा के कारण हुए नुकसान के लिए आवेदन करना होगा?

नुकसान के लिए किसान को 72 घंटे के अंदर आवेदन करना होगा। आप अपने क्षेत्र के कृषि कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 से संबंधित हेल्प लाइन नंबर क्या है ?

यदि आपके पास इस योजना से संबंधित कोई जानकारी या समस्या है तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है। हेल्पलाइन नंबर - 01123381092, 01123382012

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 की सूची कैसे देखें?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 लिस्ट को आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Leave a Comment

Scroll to Top