विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: सरकार दे रही पढाई के लिए सालाना ₹7,500 रूपये तक की स्कॉलरशिप

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार बेटियों को आगे शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रर्तिभा किरण स्कालरशिप योजना शुरू की, जिन छात्राओं ने 12वी की परीक्षा 60% अंको के साथ पास की है सरकार उन्हे 5,000 से लेकर 7,500 तक की Scholarship देगी। ये योजना सभी वर्ग की छात्राओं के लिए जो मूल रूप से मध्य प्रदेश की निवासी होंगी। आज हम आपको विस्तार से इस योजना के बारे में बतायेंगे कैसे आप आवेदन कर इसका लाभ ले पाए। Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

Pratibha Kiran Scholarship Yojana MP के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी। इसके लिए आवेदन Online होगी आप ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन से जुड़ी जो भी जानकारी होगी वो हम आपको देंगे ताकि आपको आवेदन मे कोई समस्या ना हो आप आसानी से आवेदन कर पाये। 

अंत में आपको आवेदन से जुड़ी जरूरी लिंक जो आपको आवेदन मे काम आयेगी। 

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: Highlights

योजना का नाम Pratibha Kiran Scholarship Yojana
राज्य मध्य प्रदेश
कौन कर सकता है आवेदन राज्य की सभी योग्य छात्रा जिन्होंने 12वी पास किया हो
शैक्षिक योग्यता 60% प्रतिशत अंक के साथ 12वी पास होना चाहिये
पंजीकरण कब शुरू होगा गाँव की बेटी एवं प्रतिभा योजना के पोर्टल पर अभी विगत सत्र 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं । 

वर्तमान सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अभी पोर्टल पर पंजीयन एवं आवेदन न करें । सत्र 2023-24 हेतु आवेदन करने की तिथि पृथक से पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी ।। 

साल 2023
लाभार्थी मध्य प्रदेश की छात्रा
Official website Click Here

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार दे रही पढाई के लिए सालाना ₹7,500 रूपये तक की स्कॉलरशिप Online आवेदन करे

मध्य प्रदेश सरकार ने 12वी पास छात्राओं के लिए Pratibha Kiran Scholarship Yojana की शुरुआत की। जिसके तहत सभी वर्ग की छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार 5,000 से लेकर 7,500 तक की Scholarship प्रदान करेगी। छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हे Scholarship देगी ताकि इस तरह वो पढ़ती रहे और आगे बढ़ती रहे। योजना के बारे में विस्तार से हम आपको बतायेंगे ताकि आप भी अगर योग्य छात्राओं मे से है तो आवेदन कर सके। 

आवेदन से जुड़ी जो भी जानकारी चाहिये वो आपके देंगे ताकि आपको आवेदन करने मे आसानी हो, जल्द से जल्द आवेदन कर लाभ ले सके। 

अंत में आपको Important Link दिया है जो आपको आवेदन मे काम आयेगी। 

Read More

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 Benefits and Features

  • मध्य प्रदेश सरकार ने Pratibha Kiran Scholarship Yojana लांच किया, छात्राओं के शैक्षिक विकास एवं सशक्तिकरण के लिए। 
  • मध्य प्रदेश की 60% अंक प्राप्त सभी 12वी पास लड़किया Pratibha Kiran Scholarship Yojana का लाभ ले सकती है। 
  • Pratibha Kiran Scholarship Yojana के तहत प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्राओं को प्रतिमाह 500 रूपये दिया जायेगा। 
  • 12वी पास करके मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने पर उन्हे दस महीने के लिए 750 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दिया जायेगा। 
  • नियमित पाठ्यक्रम करने वाले छात्राओं को 5000 सालाना और जिन्होंने मेडिकल या इंजीनियरिंग मे दाखिला लिया गया उन्हे 7,500 छात्रवृत्ति सालाना मिलेगा। 
  • ये योजना छात्राओं को आर्थिक विकास मे मदद करेगी उन्हे आगे शिक्षा पूरी करने मे प्रोत्साहित करेगी। 

Eligibility Criteria for Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

  • आवेदक छात्रा ही होनी चाहिये। 
  • Pratibha Kiran Scholarship Yojana मे आवेदन के लिए छात्रा SC, ST, OBC और General कैटेगरी ही होनी चाहिये। 
  • सभी छात्रा मध्य प्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिये।  
  • छात्रा ने 12वी मे 60% प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिये आवेदन के लिए। 

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 Required Documents

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • समग्र आई डी
  • 10वी और 12वी कक्षा के सभी अंक पत्र
  • Current College Code
  • Branch Code
  • Email I’d
  • Active Mobile Number
  • Latest Passport Size Photographer ETC

How to Apply for Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023? 

  • Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 मे आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

  • होम पेज पर ही आपको Online Scheme on Portal का Section होगा जिसमे आपको Scheme for Higher Education Department के टैब मे  Pratibha Kiran Scholarship Yojana का Option होगा उसपे क्लिक करे। 

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

  • जिसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको How to Apply/Get Benefits of the Scheme का टैब मिलेगा जिसमे न्यू रेजिस्ट्रेशन का भी विकल्प मिलेगा(लिंक सक्रिय होने के बाद)। 
  • अब Registration Form खुलेगा जिसे पढ़ के अच्छे से भर दे और जमा कर दे। 
  • इसके बाद आपको Login I’d और Password मिलेगा जिसे आपको दुबारा Login करना होगा आवेदन के लिए। 

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

  • अब आपका Application Form खुलेगा जिसे अच्छे से पढ़ के भर दे और मांगे हुए Document को Scan करके Upload कर दे। 
  • Application Form को Submit कर दे और रसीद को सुरक्षित रख ले। 

How to Check Application Status for Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

  • Pratibha Kiran Scholarship Yojana आवेदन Status चेक करने के लिए आपको Get your Application Status पर क्लिक करे। 

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

  • जिसके बाद Login पेज खुल जायेगा। 

Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023

  • जिसे आपको दुबारा Login करना होगा Login Details डालके।  
  • इसके बाद आपका आवेदन स्टेट्स खुल जायेगा जिसे आप अपना स्टेट्स देख सकते है। 

Conclusion

आज हमने आपको Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2023 के बारे में बतायेंगे कैसे आप इस योजना का लाभ ले सके। Scholarship योजना के लिए मध्य प्रदेश की छात्रा आवेदन कर सकती है। जिन छात्राओं ने 12वी पास किया 60% अंक के साथ उन्हे इस Scholarship का लाभ ले सकती है। आवेदन से जुड़ी जो भी जानकारी होगी वो हम आपको देंगे ताकि आपको आवेदन मे आसानी हो आप भी जल्द से जल्द आवेदन कर लाभ उठा सके। 

ऐसी और भी जानकारियों हम आपको देते रहेंगे जुड़े रहे आप हमारे साथ। 

Important Link

Official Website Click here
Telegram Channel Join
Direct Link To Apply Online Click Here Active Soon
Direct to Online Registration Click Here Active Soon
Online Application form Status Check Click here Active Soon

FAQ

Can the students who are resident of other state other than Madhya Pradesh state get the benefit of this scheme?

Yes no. This scheme is applicable only for the resident student of Madhya Pradesh state.

If there is any mistake in the application and I have submitted the application, in this situation where will the application be processed?

You should separately report the errors found by you to the Scholarship Nodal Officer of your Institute. Facilitates at the institute level to correct the information provided by the applicant.

Leave a Comment

Scroll to Top