विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Samagra Shiksha Abhiyan 2.0 | समग्र शिक्षा अभियान-2.0 , उद्देश्य, लाभ

Samagra Shiksha Abhiyan 2.0Samagra Shiksha Abhiyan 2.0: हमारे देश की सरकार द्वारा देश के नागरिकों को शिक्षा से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई प्रयत्न किए जाते हैं और अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें शिक्षा सुविधाओं से लाभान्वित किया जाता है. इसी दिशा में सरकार द्वारा 4 अगस्त 2021 को समग्र शिक्षा अभियान 2.0 को शुरू किया गया है.

इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा स्तर में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा में सुधार लाने के लिए नई शिक्षा नीति को भी शुरू किया गया है जिससे बच्चों की शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Samagra Shiksha Abhiyan 2.0 के लाभ और विशेषताएं, पात्रता आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे.

Samagra Shiksha Abhiyan 2.0 क्या है?

शिक्षा में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा Samagra Shiksha Abhiyan 2.0 की शुरुआत की गई है. इसके माध्यम से स्कूल से लेकर 12वीं तक के सभी आयामों को इस योजना की सुविधाएं प्रदान की जाएगी और सहायता दी जाएगी. विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान 2.0 की शुरुआत की गई है. इससे छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी.

इस अभियान को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाया गया है जिससे शिक्षा नीति के कार्यान्वयन में भी सहायता मिल सकेगी. इस अभियान के तहत स्कूलों, बच्चों और शिक्षकों का भी विकास होगा. इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों की क्षमताओं का विकास, बाल उद्यान की स्थापना, सीखने की प्रक्रिया की निगरानी और प्रशिक्षण कार्य पर भी जोर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा.

Overview of Samagra Shiksha Abhiyan 2.0

योजना का नाम Samagra Shiksha Abhiyan 2.0
वर्ष 2023
आरम्भ की गई केंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी हमरे देश के छात्र
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
उद्देश्य शिक्षा के स्तर में सुधार करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट http://samagrashiksha.in/

Samagra Shiksha Abhiyan 2.0 के मुख्य तथ्य

ऑनलाइन मासिक गतिविधियां – इस अभियान के तहत सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के माध्यम से समग्र शिक्षा के सभी घटकों के लिए गतिविधिवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

स्कूल वार प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन जमा करना – इस अभियान के तहत समग्र शिक्षा के विभिन्न घटकों के तहत स्कूल कार्यक्रम और निर्माण की स्थिति से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन जमा की जा सकती है.

स्वीकृति आदेश का ऑनलाइन सर्जन – सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार के माध्यम से ऑनलाइन ऑटो-जेनरेटेड मेल जारी किए जाएंगे जिनमें सभी प्रासंगिक जानकारी उपलब्ध होगी.

Benefits and Features of Samagra Shiksha Abhiyan 2.0

  • इस अभियान को नई शिक्षा नीति के अनुसार शुरू किया गया है और इसमें सतत विकास लक्ष्यों को शामिल किया गया है. आने वाले वर्षों में इस योजना के तहत स्कूलों में बाल वाटिका, प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था और स्मार्ट क्लासरूम आदि की व्यवस्था की जाएगी.
  • पांचवी तक के छात्रों को इस योजना के तहत खेल सामग्री के लिए ₹5000 का लाभ दिया जाएगा और दसवीं तक के छात्रों को इस योजना के तहत ₹10000 मिलने वाले हैं और बारहवीं तक के छात्रों को ₹15000 प्रदान किए जाएंगे.
  • इस योजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा 2.94 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • समग्र शिक्षा अभियान 2.0 को 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक लागू किया जाएगा. इस अभियान में केंद्र सरकार की 1.85 लाख करोड़ रुपये की हिस्सेदारी होगी.
  • केंद्रीय स्कूलों में पढ़ने वाले विकलांग विद्यार्थियों को ₹200 प्रति माह दिए जाएंगे.
  • गांव में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत लड़कियों को 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी.
  • केंद्रीय स्कूलों में लाइब्रेरी के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत ₹5000 से लेकर ₹20000 तक की राशि प्रदान की जाएगी जिसके माध्यम से हर स्कूल में लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध की जाएगी.
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा है कि सभी स्कूलों में 1 घंटे की फिजिकल एक्टिविटी की जानी चाहिए.
  • पूर्व स्कूली से 12वीं कक्षा तक स्कूली शिक्षा के आयामों को भी इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा.
  • इस योजना के माध्यम से बुनियादी ढांचा, व्यवसायिक शिक्षा और रचनात्मक शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी और स्कूलों का निर्माण ऐसे तरीके से किया जाएगा जिनमें बच्चों के लिए शिक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं होंगी.

Read Also – 

Eligibility of Samagra Shiksha Abhiyan 2.0

समग्र शिक्षा अभियान का लाभ केवल भारतीय नागरिकों द्वारा ही उठाया जा सकता है.
लाभ उठाने के लिए आवेदक को आयाम होना चाहिए.

Samagra Shiksha Abhiyan 2.0 के तहत ऑनलाइन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको समग्र शिक्षा अभियान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा और लॉगइन फॉर्म में लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • फिर आपको लोगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप समग्र शिक्षा अभियान के तहत लॉगिन कर पाएंगे.

Contact

Address : Department of School Education and Literacy Ministry of Education, Shastri Bhawan, New Delhi
Email ID : prabandh.edu@gmail.com
Helpline Number : +91-11-23765609

Important Links

Official Website Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top