विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

SFURTI Yojana 2023: देश के लघु एवं सूक्ष्म उधोगो को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की स्फूर्ति योजना

SFURTI Yojana 2023: हमारे देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. कई लोग रोजगार ना होने के कारण बेरोजगारी की स्थिति का सामना कर रहे हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा SFURTI Yojana को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत नए दौर में पारंपरिक उद्योगों का विकास किया जाएगा जिससे बेरोजगारी को खत्म करने में मदद मिलेगी.

जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि नए दौर में समय के साथ साथ पारंपरिक और पुश्तैनी उद्योगों से लोग दूर होते जा रहे हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं. जो लोग अपने जिले से दूसरे जिले में काम कर रहे हैं वह महामारी के कारण वापस अपने जिले में लौट रहे हैं. यदि भारतीय नागरिकों के पास खुद का रोजगार हो तो वे अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर पाएंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने स्फूर्ति योजना का शुभारंभ किया है.

इसके माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग संचालित किए जाएंगे. देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने स्फूर्ति योजना के बारे में 5 जुलाई 2019 को बताया है कि बांस, खादी, शहद, गोंद जैसे पारंपरिक उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए 100 नए समूह तैयार किए जाएंगे. इन समूह के माध्यम से लगभग 50000 हस्त कारीगरों को रोजगार मिलेगा और वे अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे. हस्त कारीगरों में जैसे शिल्पकार, बढ़ई, कुम्हार आदि. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से SFURTI Yojana का लाभ, उद्देश्य, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे.

SFURTI Yojana 2023

SFURTI Yojana क्या है?

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा SFURTI Yojana को शुरू किया गया है. इस योजना के माध्यम से पारंपरिक उद्योगों को फिर से बढ़ावा दिया जाएगा जिससे नागरिक पुश्तैनी और पारंपरिक उद्योगों की तरफ प्रोत्साहित होंगे. पुश्तैनी और पारंपरिक उद्योगों का विकास करने के लिए फंडिंग का लाभ भी प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त स्फूर्ति योजना के अंतर्गत कारीगरों के कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिससे वे अपने काम को अच्छे से और सही ढंग से सीख पाएंगे और ट्रेनिंग के बाद वे अपने काम को सही तरीके से और अच्छे से कर पाएंगे.

इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 2.3 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है. इस बजट को पारंपरिक उद्योगों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा. इस योजना के माध्यम से कारीगर दूसरे उद्योगों को भी सीख पाएंगे. इस योजना के माध्यम से कारीगर उद्योगों के प्रति प्रोत्साहित होंगे और मन लगाकर काम करेंगे.

Overview of SFURTI Yojana

योजना का नाम SFURTI Yojana 2023
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2023 में
लाभार्थी राज्य के सभी पात्र हस्त कारीगर
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम करके विकास की और अग्रसर करना
लाभ फंडिंग के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण
श्रेणी केंद्र सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट https://sfurti.msme.gov.in/SFURTI/Home.aspx

SFURTI Yojana का उद्देश्य

SFURTI Yojana का मुख्य उद्देश्य भारत देश को विकास की ओर अग्रसर करना है. स्फूर्ति योजना के माध्यम से नागरिकों को पारंपरिक उद्योगों के साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. केंद्र सरकार नागरिकों को पारंपरिक उद्योगों में काम करने के लिए उन्हें और ज्यादा विकसित करने के लिए आर्थिक सहायता के साथ-साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी.

इसके माध्यम से लोगों को स्थाई रोजगार की प्राप्ति होगी और वे अपने पुश्तैनी कार्य से जुड़े रहेंगे. इससे पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और देश विकास की ओर अग्रसर होगा. स्फूर्ति योजना के अंतर्गत नागरिकों को बेसिक उपकरणों के साथ-साथ अन्य सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वे आसानी से काम कर सकेंगे. ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज के विकास में इस योजना का बहुत बड़ा योगदान होगा.

Benefits and Features of SFURTI Yojana

  • स्फूर्ति योजना के माध्यम से नागरिकों को पारंपरिक उद्योगों का विकास करने के लिए कौशल प्रशिक्षण की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
  • 5 जुलाई 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने स्फूर्ति योजना की घोषणा की है.
  • ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज का दोबारा से विकास करने में यह योजना बहुत मददगार साबित होगी.
  • अपने उद्योगों को विकसित करने के लिए नागरिकों को सरकार द्वारा फंडिंग भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वे अपने उद्योगों को और भी विकसित कर पाएंगे.
  • लाभार्थी इस योजना के तहत एक करोड़ रुपए से लेकर 8 करोड़ रुपए तक की फंडिंग धनराशि प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को उनकी क्षमता का विकास करने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के माध्यम से बांस, खादी तथा ग्रामीण एमएसएमई उद्योग से जुड़े कारीगरों को लाभान्वित किया जाएगा.
  • स्फूर्ति योजना के माध्यम से कारीगरों को उपकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हें अन्य सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे वे आसानी से काम कर सकेंगे.
  • ग्रामीण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए सरकार 100 नए समूह को तैयार करेगी और इन समूह के माध्यम से लगभग 50000 कारीगर रोजगार प्राप्त कर पाएंगे.
  • यदि यह योजना सफलतापूर्वक जारी हो जाती है तो इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी की दर में कमी देखने को मिलेगी और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
  • इस योजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार ने 2.3 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दे दी है. इस बजट को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा.

Read Also – 

SFURTI Yojana के तहत दी जाने वाली राशि

  • जिन छोटे समूहों में 500 कारीगर काम करते हैं उनको सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे वे अपने उद्योगों को विकसित कर पाएंगे.
  • पुराने उद्योगों के समूह जिनमें 1000 से 2500 तक कारीगर काम करते हैं उनको सरकार इस योजना के माध्यम से 8 करोड तक की सहायता राशि प्रदान करेगी.
  • जिन समूहो में 500 से 1000 कारीगर काम करते हो उनको सरकार इस योजना के माध्यम से 3 करोड़ रुपए तक की सहायता राशि प्रदान करेगी.

SFURTI Yojana के लाभार्थी

  • सहकारी संघ
  • कच्चे माल प्रदाता
  • उद्यमी
  • पंचायती राज संस्थान
  • उद्यम संघ
  • उद्यमों के नेटवर्क
  • गैर सरकारी संगठन
  • कारीगर
  • क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र
  • कॉरपोरेट्स एंड कोर्पेरिट रिस्पॉन्सिबिलिटी फाउंडेशन
  • राज्य और केंद्र सरकारों के फील्ड अधिकारी
  • केंद्र और राज्य सरकारो के अर्ध सरकारी संस्थान
  • मशीनरी निर्माता
  • निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता
  • शिल्पकार संघ
  • स्वंय सहायता समूह
  • श्रमिक
  • संस्थागत विकास सेवा प्रदाता

पात्रता मानदंड

स्फूर्ति योजना में आवेदन करने वाला आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए इसके लिए उसके पास अपना स्थाई निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए.
आवेदनकर्ता ट्रेडिशनल एवं पारंपरिक इंडस्ट्रीज में काम करने वाला कारीगर होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर

SFURTI Yojana में आवेदन कैसे करें?

  • स्फूर्ति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको स्फूर्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको अप्लाई फॉर न्यू प्रपोजल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नवीनतम पेज प्रदर्शित होगा.
  • इस पेज पर आपको अपनी एजेंसी टाइप का चयन करना होगा और इसका चयन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा.
  • इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म प्रदर्शित होगा आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
  • इस प्रकार आप स्फूर्ति योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे.

SFURTI Yojana के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले स्फूर्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Sign up के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर एजेंसी टाइप के विकल्प में Technical Agency के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित होगा.
  • इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका स्फूर्ति योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

Important Links

Official Website Click Here
Direct Links Apply Online Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top