विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Samarth Yojana 2023: टेक्सटाइल सेक्टर में सरकार से ट्रेनिंग लेकर शुरू करे खुद का रोजगार

Samarth Yojana 2023: बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार अनेक प्रकार की योजनाये चलाती रहती है. टेक्सटाइल क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार ने समर्थ योजना शुरू की है. केंद्र सरकार  वस्त्र उत्पादन के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाना चाहती हैं। इसी बात को मध्य नजर  रखते हुए सरकार ने समर्थ योजना का शुरुआत किया है।

आज हम आपको इस Article के द्वारा इस योजना के संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं। जैसे कि समर्थ योजना क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ और आवेदन प्रक्रिया. यदि आप Samarth Yojana 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहते हो। तो आप से मैं एक ही बात कहूँ कि इस Article को पुरे ध्यान से पढ़ो।

What is Samarth Yojana 2023?

भारत में कपास की खेती बहुत अच्छी मात्रा में होती है लेकिन फिर भी विश्व स्तर के कपड़ा कारोबार में भारत काफी पीछे है। इसी की और ध्यान देते  हुए भारत सरकार द्वारा समर्थ योजना 2023 की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत देश के लोगों को कपड़ा उद्योगों से जुड़ा अच्छा से अच्छा ज्ञान लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे देश में कपड़ा कारोबार में बढ़ोतरी होगी तथा बेरोजगारी में भी काफी कमी आएगी। लोगों को अच्छा ज्ञान ना होने के कारण लोग कपड़े उद्योग जैसे व्यवसाय की शुरुआत नहीं कर सकते है। इसलिए भारत सरकार द्वारा समर्थ योजना की शुरुआत की गई है ताकि लोग इसका निशुल्क Training ले सके.

Samarth Yojana 2023

Samarth Yojana – Overview

योजना का नाम Samarth Yojana
किस ने लांच की Govt of India
लाभार्थी Indian Citizens
उद्देश्य To Grow Indis’s Textile Sectors
आधिकारिक वेबसाइट https://samarth-textiles.gov.in/
साल 2023

Objectives of Samarth Yojana

  • इसके अंतर्गत 10 लाख से अधिक व्यक्तियों को राष्ट्रीय कौशल रूपरेखा के अनुरूप कौशल कार्यक्रम प्रदान कराया जाएगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत पेश किए जाने वाले कौशल कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कपड़ा उद्योग के प्रयासों को प्रोत्साहित करना और उन्हें बढ़ावा देना है।
  • इन समर्थ स्कीम का मुख्य उद्देश्य कपड़ा के संबंधित क्षेत्रों में अधिक रोजगार सृजित करना है जो कपड़ा की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर करेगा लेकिन कताई और बुनाई को बाहर कर देगा।
  • हथकरघा , हस्तशिल्प( हाथ से बनने वाले) , रेशम उत्पादन और जूट के पारंपरिक क्षेत्रों को कौशल और कौशल उन्नयन के माध्यम से उन्नत किया जाएगा।
  • लगभग लाखों व्यक्तियों को स्व-रोजगार क्षमताओं को प्रेरित करने का प्रयास करेगा।
  • इस स्कीम का उद्देश्य ये भी है कि समाज के सभी वर्गों के लिए स्थायी आजीविका को बढ़ावा देना है।

States in Samarth Yojana

केंद्र सरकार द्वारा समर्थ योजना को सफलतापूर्वक पुरा करने के लिए भारत के करीब 18 राज्यों को लिया गया है जिसमें समर्थ योजना के तहत Training दी जाएगी। इस योजना के तहत इन राज्यों के करीब 4 लाख से भी अधिक लोगों को वस्त्र उद्योग से जुड़े हुनर को सिखाया जा चुका है। इन राज्यों की सूची भी जारी किया गया है जो कुछ इस प्रकार है।

  • अरुणाचल प्रदेश
  • आंध्र प्रदेश
  • आसाम
  • मध्य प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर
  • करेला
  • मिजोरम
  • मणिपुर
  • हरियाणा
  • मेघालय
  • झारखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • त्रिपुरा
  • कर्नाटक
  • तमिल नाडु
  • तेलंगाना
  • ओड़िशा
  • उत्तराखंड

Samarth Yojana में क्या सिखाया जाता है?

  • कपड़े की परिधान तैयार करना
  • भुने हुए कपड़े
  • धातु को कैसे चलाया जाता है।
  • हथकरघा
  • हस्तकला
  • कालीन

Focus on Women Training in Samarth Yojana

इस योजना में ज्यादातर महिला की और ध्यान दिया गया है ताकि महिला इस कारीगरी को सीख सके और अधिक से मुनाफा कमा सके और बेरोजगारी भी दूर हो। कपड़ा के क्षेत्र में कार्य  करने वाले लोगो में लगभग 75 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। इसी बात को पर विशेष रूप से ध्यान रखते हुए कि इस स्कीम के अंतर्गत ज्यादातर महिलाओं पर फोकस किया जाएगा और केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट रूप से कहा भी गया है, कि ये महिलाओं के लिए एक कुशल अवसर है।

इस अवसर का लाभ उठाने का प्रयास जरूर करें। इस स्कीम के तहत वैश्विक बाजार में कपड़ा क्षेत्र में भारत की हिस्सेदारी भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ेगी। आने वाले समय में कपड़ा उद्योग में लगभग 16 लाख श्रमिकों की आवश्यकता होने वाली है। केंद्र सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए अगले 3 सालों में इस स्कीम के अंतर्गत करीबन 10 लाख लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य बनाया है।

Read Also –

Samarth Yojana की विशेषताए

  • Training of Trainers – यह मास्टर प्रशिक्षकों को बेहतर सुविधा कौशल प्रदान करेगा।
  • आधार सक्षम biometric उपस्थिति प्रणाली – जो प्रशिक्षकों और लाभार्थियों की विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगी।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रमों की CCTV Recording योजना के कामकाज में बड़े टकराव से बचने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में CCTV लगाए जाएंगे।
  • Helpline नंबर के साथ समर्पित Call Center
  • Mobile App आधारित प्रबंधन सूचना प्रणाली
  • प्रशिक्षण प्रक्रियाओं की ऑनलाइन निगरानी

Required Documents for Samarth Yojana

  • Applicant को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • Aadhaar Card होना चाहिए।
  • आवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • राशन पत्रिका होना चाहिए।
  • Passport Size के तस्वीर हो।
  • मोबाइल नंबर भी जरूरी है।

Benefits of Samarth Yojana

  • सरकार के द्वारा देश के जरूरतमंद लोगों को वस्त्र उत्पादन के संबंधित Training प्रदान किया जाएगा।
  • देश में वस्त्र उत्पादन को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के योजना का आरंभ किया गया है।
  • समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लोगों को बहुत सी नौकरियां भी दी जाएंगी।
  • इस योजना का सबसे प्रमुख लाभ यह है कि इससे देश में बेरोजगारी दर में काफी कम हो जाएगी।
  • भारत की वैश्विक स्तर पर कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में हिस्सेदारी में ज्यादा बढ़ावा होगा
  • इस योजना को करीब 18 राज्यों में चलाया गया है
  • समर्थ योजना का सबसे मुख्य फोकस महिलाओं के ऊपर ही किया गया है।
  • इस योजना के द्वारा लोग कौशल विकास के बाद अपना खुद का कारोबार भी शुरू कर पाएंगे।

Apply for Samarth Yojana 2023

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है.
  • होमपेज पर आपको Candidate Registration का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे.
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसमे जो भी जानकारी आपसे पूछी जा रही है उसके बारे में डिटेल भरे.
  • उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.

Login Process in Samarth Yojana

इस योजना क में  आपको लॉगिन करने के  दो विकल्प मिलेंगे पहला “Empanelment Login” और दूसरा “MIS Login” यहाँ हम आपको दोनों की ही लॉगिन प्रक्रिया करने  के बारे में बताएँगे जो कुछ इस प्रकार  है –

Empanelment Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Samarth Yojana की Official Website पर जाना है।

Apply for Samarth Yojana 2023

  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको Empanelment Login का एक लिंक दिखेगा इस पर Click करना।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने एक Login Form ओपन होगा जिसमें आपको चार विकल्प दिखेंगे.
    • Samarth – Entry Level Training
    • Samarth – UpSkilling
    • Textile Industry Association – MSME
    • Technical Textile
  •  इन विकल्प में से आपको Empanelment Login के रूप में login करने के लिए Samarth – Entry Level Training का चुनाओं करना होगा।
  • इसके बाद अपना Email और Password को डालें।
  • अंत में captcha code को भर कर लॉगिन के बटन पर Click करें। इस तरह से आप Samarth Portal पर Empanelment Login के रूप में लॉगिन कर पाएंगे।

MIS Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Samarth Yojana की Official Website पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको MIS Login का लिंक दिखेगा इस पर Click करें।
  • Link पर Click करने के बाद आपके सामने एक login form open होगा.
  • इसके बाद अपना email and password को डालें।
  • अंत में कैपचा कोड भरकर login के बटन पर Click करें। इस तरह से आप समर्थ पोर्टल पर MIS Login के रूप में login हो जाऍंगे।

 

Leave a Comment

Scroll to Top