विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

SBI Youth For India Fellowship 2023 | SBI यूथ फॉर इंडिया फ़ेलोशिप, मिलेगा प्रत्येक महिना 15000/- रूपये ऑनलाइन आवेदन शुरू

SBI Youth For India Fellowship 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाला हूँ SBI Youth For India Fellowship 2023 के बारे में ! भारतीय स्टेट बैंक (SBI) फाउंडेशन के तरफ एक फेल्लोशिप योजना की शुरुआत की गई है | जिस योजना का नाम “SBI Youth For India Fellowship” है | इस योजना के तहत NGO के माध्यम से युवाओं को एक लम्बी फ़ेलोशिप प्रदान की जाएगी | फ़ेलोशिप के दौरान आवेदक को 15,000/- रूपये मासिक भत्ता भी दी जाएगी |SBI Youth For India Fellowship 2023

आपको बता दें की SBI Youth For India Fellowship 2023-24 में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अवेदंकी प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा | इसके आलावा भी इस योजना के द्वारा युवाओं को अलग अलग प्रकार के बहुत से फायदें दिए जायेंगे | वैसे ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ SBI Youth For India Fellowship 2023 क्या है, इसका लाभ क्या है, पात्रता क्या होनी चाहिए, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें आदि पुरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस योजना से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

SBI Youth For India Fellowship 2023 : Overview

Article Name SBI Youth For India Fellowship 2023
Article Date 18 April 2023
Authority State Bank Of India (SBI)
Category Fellowship Yojana/ Sarkari Yojana
Scheme Name SBI Youth For India Fellowship
Session 2023-24
Fellowship Amount 15,000/-
Application Fee NIL
Application Mode Online
Official Website Click Here

SBI Youth For India Fellowship 2023

एसबीआई फाउंडेशन का प्रमुख कार्यक्रम के रूप में 13 महीने का एक फैलोशिप प्रोग्राम चलाया जाता है | इसके तहत इस बार सत्र 2023- 24 के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है | इस योजना की शुरुआत 1 मार्च 2011 को किया गया था | इस योजना के तहत फेलोशिप करने पर युवाओं को प्रतिमाह ₹15000 का भत्ता दिया जाता है | यदि आप भी इस योजना के तहत फेलोशिप करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा अवश्य पढ़ें |

ग्रामीण विकास में 13 महीने का कार्यक्रम एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप उज्जवल युवा प्रतिभाओं को प्रदान की जाती है | जो भारत के नागरिक, भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई), नेपाल /भूटान के नागरिक हैं | यह उन्हें ग्रामीण समुदायों के साथ रहने और काम करने का अवसर प्रदान करता है और ग्रामीण विकास की चुनौतियों को हल करने में काफी योगदान देता है | यह फेलोशिप ऐसे युवाओं का निर्माण करता है, जो ग्रामीण भारत की चुनौतियों से सीखकर एक परिवर्तनकारी यात्रा से गुजरते हैं |

Also Read :

SBI Youth For India Fellowship 2023 का लाभ 

यदि आप भी इस फ़ेलोशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में भी जानना बेहद जरुरी है | जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है |

  • आपके रहने के खर्चों को पूरा करने के लिए कार्यक्रम की अवधि के लिए 15000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जायेगा | (A monthly allowance of 15000 INR for the duration of the programme to meet your living expenses.)
  • आपके परिवहन खर्चों को पूरा करने के लिए कार्यक्रम की अवधि के लिए 1000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जायेगा | (A monthly allowance of 1000 INR for the duration of the programme to meet your transport expenses.)
  • स्थान पर भाषा समर्थन के लिए एक समर्पित प्रावधान प्रदान किया जाएगा | (A dedicated provision for language support will be provided at the location.)
  • फेलोशिप के सफल और संतोषजनक समापन पर 50000 INR का पुनर्समायोजन भत्ता दिया जायेगा | (A readjustment allowance of 50000 INR upon successful & satisfactory completion of the fellowship.)
  • आपके आवास से परियोजना स्थल के स्थान तक 3 AC ट्रेन के किराए की लागत के साथ-साथ प्रशिक्षण प्रोग्रामर्स के लिए यात्रा पर होने वाले खर्च को कवर किया जाएगा | (The cost of 3 AC train fare from your residence to the project site location as well as expenses incurred on travelling for training programmers shall be covered.)
  • एक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी भी प्रदान किया जायेगा | (A health and personal accident insurance policy will also be provided.)

SBI Youth For India Fellowship के तहत मिलने वाली अन्य सुविधाएँ 

इस योजना के जरिये अन्य और भी बहुत सी सुविधाएँ दी जाती है | जैसे _

  • सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त आवास खोजने के लिए स्थानीय NGO कर्मचारियों द्वारा आपकी सहायता की जाएगी | (You will be assisted by the local NGO staff to find suitable accommodation with safety in mind.)
  • भागीदार NGO आवश्यकता पड़ने पर आवश्यक सहायता की व्यवस्था भी करेगा | (The partner NGO will also arrange for necessary support as and when required.)
  • SBI Youth for India team का एक सदस्य समग्र समर्थन और मार्गदर्शन के लिए उपलब्ध होगा | (An SBI Youth for India team member will be available for overall support & guidance.)
  • क्षेत्र में अनुभवी पेशेवरों द्वारा सलाह। (Mentorship by experienced professionals in the field.)
  • अच्छी तरह से स्थापित सहयोगी गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से समुदाय तक पहुंच देश के प्रमुख संगठनों के साथ संबंध आदि | (Access to the community through well-established Partner NGOs Linkages with premier organizations of the country आदि।)

SBI Youth For India Fellowship 2023 के लिए पात्रता 

नीचे दी गई पात्रता का होने पर हीं आप इस फ़ेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं | जैसे_

  • आवेदक भारत के नागरिक, भारत के प्रवासी नागरिक (OCI), नेपाल /भूटान के नागरिक होना चाहिए |
  • आवेदक कार्यक्रम शुरू होने से पहले स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए यानी उम्मीदवार ने 1 अक्टूबर 2022 से पहले अपनी डिग्री पूरी कर ली हो।
  • आवेदन का आयु सीमा कार्यक्रम शुरू होने के दिन 21 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य होना चाहिए अर्थात, उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1990 से पहले और 01 अक्टूबर 2001 के बाद का नहीं होना चाहिए।

नोट : अगर आपके पास OCI कार्ड नहीं है, तो OCI पंजीकरण के लिए आप भारत सरकार के गृह मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर सकते है | इसके बनने की प्रक्रिया में कम से कम 1 – 3 महीने का समय लगता है |

Required Documents For SBI Youth For India Fellowship 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

How To Apply SBI Youth For India Fellowship 2023

यदि आप भी SBI Youth For India Fellowship 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इसके योजना के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

SBI Youth For India Fellowship 2023

  • अब आपको इसके होम पेज में Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते हीं आपके सामने इस प्रकार का पेज खुल जायेगा |

  • जिसमे आपको पूछी गई जानकारी को दर्ज कर Sent पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते हीं आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |
  • अब आपको Login पर क्लिक करना है, क्लिक करते हीं आपके सामने इस प्रकार का पेज खुलेगा |

  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरकर Continue पर क्हैलिक करना है |
  • फिर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देना है |
  • इसके बाद भरे गये आवेदन फॉर्म को एक बार चेक कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • भविष्य की जरुरत के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

SBI Youth For India Fellowship 2023 : Important Links

For Online Registration Click HereOrissa High Court Recruitment 2023
Login Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Also Read :

Leave a Comment

Scroll to Top