Skill India Portal 2023: हमारे देश की सरकार युवाओं के विकास के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है और अनेक प्रकार की योजनाएं चलाती रहती है जिनके माध्यम से देश के नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाता है. सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए कौशल विकास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. सरकार ने ऐसे ही एक पोर्टल को लॉन्च किया है जिसकी जानकारी हम आपको प्रदान करने जा रहे हैं.
इस पोर्टल का नाम Skill India Portal है. इस पोर्टल के माध्यम से देश के युवाओं का कौशल विकास किया जाएगा. यदि आप भी इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इस आर्टिकल में हम आपको Skill India Portal का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे.
Skill India Portal क्या है?
नागरिकों के कौशल विकास के लिए भारत सरकार द्वारा Skill India Portal को लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिक रोजगार प्राप्त कर पाएंगे. इस पोर्टल पर सरकार नागरिकों को ट्रेनर और कैंडिडेट दोनों से संबंधित जानकारी प्रदान करेगी. इस पोर्टल पर लॉगिन करके देश के नागरिक ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
स्किल इंडिया पोर्टल का संचालन नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन करता है. इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक प्रशिक्षण प्राप्त करके आसानी से नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं. अब तक इस पोर्टल के माध्यम से 20.45 लाख नागरिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं जिनमें से 1.86 लाख नागरिकों ने नौकरी भी प्राप्त कर ली है. यह पोर्टल नागरिकों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा जिसके माध्यम से नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा. यह पोर्टल बेरोजगारी की दर को घटाने में भी मदद करेगा.
Overview of Skill India Portal
योजना का नाम | Skill India Portal 2023 |
किसने आरंभ की | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.skillindia.gov.in/ |
साल | 2023 |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
Skill India Portal का उद्देश्य
स्किल इंडिया पोर्टल का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करके उन्हें रोजगार प्रदान करना है. इसके माध्यम से बेरोजगारी की दर को कम किया जा सकेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करके देश के नागरिक अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकेंगे. नौकरी लगने के बाद नागरिकों का जीवन स्तर पहले से बेहतर होगा. यह पोर्टल नागरिकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. यदि आप भी इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं और नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
Benefits and Features of Skill India Portal
- स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा Skill India Portal का संचालन किया जाता है.
- स्किल इंडिया पोर्टल पर नागरिकों की सुविधा के लिए 538 ट्रेनिंग पार्टनर और 10373 ट्रेनिंग सेंटर उपलब्ध है.
- इस पोर्टल पर अब तक 20.45 लाख नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है जिसमें से 1.86 लाख नागरिकों को नौकरी की प्राप्ति भी हुई है.
- यह पोर्टल देश के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में बहुत मददगार साबित होगा.
- देश के नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर करने में इस पोर्टल का महत्वपूर्ण योगदान होगा.
- यह पोर्टल बेरोजगारी की दर में भारी कमी करेगा.
- भारत सरकार ने इस पोर्टल को देश के नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू किया है जिसके माध्यम से वे रोजगार प्राप्त कर पाएंगे.
- स्किल इंडिया पोर्टल पर ट्रेनर एवं कैंडिडेट दोनों से संबंधित जानकारी उपलब्ध की गयी है.
- ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित संपूर्ण जानकारी नागरिक इस पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं.
Read Also-
- CSC Dak Mitra Portal 2023: सीएससी डाक सेवा से अब हर माह 10 से 20 हजार की कमाई करें। Apply Right Now
- Rajiv Gandhi Career Portal | राजीव गांधी करियर पोर्टल, Registration / Login, Benefits & other Details
- Jaivik Kheti Portal 2023: किसानों का मसीहा है ये पोर्टल, फोन पर भी खरीद-बेच सकेंगे जैविक उत्पाद
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
- इस पोर्टल का लाभ केवल भारत के स्थाई निवासी ही प्राप्त कर सकते हैं.
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आय प्रमाण पत्र
Skill India Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा जिसमें आपको I Want to Skill Myself के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको निम्न जानकारी जैसे बेसिक डिटेल, लोकेशन डिटेल, प्रिफरेंस, एसोसिएटेड प्रोग्राम, इंटरेस्टेड इन आदि दर्ज करनी होगी.
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा.
स्किल इंडिया पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
- इसके बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें और इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे.
स्किल इंडिया पोर्टल पर ट्रेनिंग प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद रजिस्टर एस ट्रेनिंग प्रोवाइडर के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि का विवरण दर्ज करना होगा.
- संपूर्ण विवरण दर्ज करने के बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रक्रिया के बाद आप ट्रेनिंग प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
स्किल इंडिया पोर्टल मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको स्किल इंडिया पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमें आपको नीचे की तरफ निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे.
- इनमें से आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना होगा.
- इसके बाद आपके फोन में मोबाइल ऐप डाउनलोड हो जाएगा.
Contact Details
Phone Number: +911147451600-10, 18001239626
Email: support.smart@nsdcindia.org, skillindia.helpdesk@nsdcindia.org
Important Links
Official Website | Click Here |