LIC Dhan Varsha Plan 866: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने लॉन्च किया अपना नया प्लान इस प्लान का नाम एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 है. इस प्लान के अंतर्गत लाभार्थियों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे. इस प्लान को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसके अंतर्गत 10 गुना इंश्योरेंस सहित अन्य कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे. यदि आप भी इस प्लान से जुड़ना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किस प्रकार LIC Dhan Varsha Plan 866 को ले सकते हैं.
LIC Dhan Varsha Plan 866 क्या है?
एलआईसी धनवर्षा प्लान एक ऐसा प्लान है जिसमें आपको सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की सुरक्षा भी प्रदान की जाती है. इसमें आपको सिंगल प्रीमियम प्लान से 10 गुना रिस्क कवर मिलता है और इसके साथ ही आप अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस प्लान के तहत आपको एक बार प्रीमियम राशि जमा करानी होगी. आपको बार-बार प्रीमियम जमा कराने की जरूरत नहीं होगी. एलआईसी की लिस्ट में यह प्लान 866 नंबर पर है. इस प्लान को खरीदने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है इसे आप ऑफलाइन ही खरीद सकते हैं. एलआईसी धन वर्षा प्लान में आपको गारंटीड एडिशंस के साथ बेसिक सम एश्योर्ड मिलेगा.
Press Release – LIC launches Dhan Varsha – A Single Premium plan with Guaranteed Maturity and Life Cover.#LIC #DhanVarsha pic.twitter.com/XtVZjzzoMW
— LIC India Forever (@LICIndiaForever) October 17, 2022
Highlights
आर्टिकल का नाम | LIC Dhan Varsha Plan 866 |
लांच किया | भारतीय जीवन बीमा निगम LIC |
उद्देश्य | ग्राहकों को 10 गुना रिस्क कवर उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | LIC धन वर्षा पॉलिसी खरीदने वाले नागरिक |
साल | 2023 |
LIC Dhan Varsha Plan 866 का उद्देश्य
LIC Dhan Varsha Plan 866 का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी धारकों को सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की सुविधा भी प्रदान करना है. इस प्लान में पॉलिसी धारको को 10 गुना रिस्क कवर उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा. इसमें आपको एक ही बार प्रीमियम जमा कराने की आवश्यकता होगी और बार-बार प्रीमियम कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
10 गुना तक रिस्क कवर
LIC Dhan Varsha Plan 866 के साथ आप 10 गुना तक रिस्क कवर पा सकते हैं. इसमें आपको प्रीमियम राशि का 10 गुना तक सम एश्योर्ड मिलेगा. मैच्योरिटी पर जो राशि ग्राहकों को देने के लिए कंपनी वादा करती है वह सम एश्योर्ड निश्चित राशि होती है. यदि आप इस प्लान के तहत एक लाख रुपए का प्रीमियम लेते हैं तो आपको इसका 10 गुना यानी ₹1000000 का सम एश्योर्ड मिलेगा. एलआईसी धन वर्षा प्लान एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. इस प्लान में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जो नीचे दिए गए हैं.
पहला ऑप्शन – इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 1.2 गुना सम एश्योर्ड मिलता है जैसे यदि किसी ग्राहक ने 10 लाख का सिंगल प्रीमियम लिया है तो उसकी मृत्यु पर उसके परिवार वालों को 12.5 लाख रुपए गारंटीड एडिशन बोनस के साथ प्रदान होंगे.
दूसरा ऑप्शन – इस ऑप्शन में ग्राहकों को प्रीमियम राशि का 10 गुना सम एश्योर्ड मिलता है. मतलब ग्राहक की मृत्यु के बाद उसके परिवार वालों को 10 गुना कैश सपोर्ट मिलेगा जैसे यदि किसी ग्राहक ने 10 लाख का सिंगल प्रीमियम लिया है तो उसके परिवार वालों को एक करोड रुपए गारंटीड बोनस के साथ मिलेंगे. पहले ऑप्शन की तुलना में आपको दूसरे ऑप्शन में अधिक बोनस मिलेगा. इसमें आपको 10 गुना तक रिस्क कवर प्रदान किया जाता है.
किस उम्र तक खरीद सकते हैं LIC Dhan Varsha Plan 866 ?
इसमें आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं यदि 15 वर्ष का टर्म चुना जाता है तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष है और 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो न्यूनतम उम्र 8 वर्ष है. यदि आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी और 10 गुना रिस्क कवर लेते हैं तो 10 वर्ष के टर्म के साथ इस प्लान की उम्र 40 वर्ष होगी और दूसरे ऑप्शन के लिए अगर आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी.
Benefits and Features of LIC Dhan Varsha Plan 866
- यह एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा प्लान है जिसमें आपको सुरक्षा के साथ सेविंग की सुविधा भी दी जाती है.
- इस प्लान में आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं यदि आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो आपको प्रीमियम राशि का 1.2 गुना सम एश्योर्ड मिलता है और यदि दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो 10 गुना रिस्क कवर मिलता है.
- इस प्लान में आपको एक बार ही प्रीमियम जमा करवाना होता है. बार-बार आपको प्रीमियम जमा करवाने की आवश्यकता नहीं होगी.
- इस प्लान के तहत आपको लोन और सरेंडर की सुविधा भी दी जाती है.
- इस प्लान के तहत मिलने वाले पैसों को एक साथ ना लेकर इंस्टॉलमेंट में पेंशन की तरह भी ले सकते हैं.
Read Also –
- LIC Kanyadan Policy 2023: हर साल मिलेगा 1 लाख रुपए पेंशन, बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए जल्दी करें आवेदन
- LIC की इस पॉलिसी में करे 8 साल की उम्र से निवेश, बुढ़ापे में मिलेगा लाखों का रिटर्न
- LIC Jeevan Akshay Plan 2023 | LIC की जीवन अक्षय योजना में आवेदन करें और हर महीने 20,000 रूपये का पेंशन प्राप्त करें |
LIC Dhan Varsha Plan 866 कैसे लें?
एलआईसी धन वर्षा प्लान को ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकता. इस प्लान को आप ऑफलाइन ही खरीद सकते हैं. इस प्लान में केवल दो ही टर्म होते है. पहले टर्म में 10 वर्ष का समय दिया जाता है और दुसरे टर्म में 15 वर्ष का समय दिया जाता है. आप अपनी इच्छा अनुसार कोई सा भी टर्म है चुन सकते हैं. आप के चुने हुए टर्म के आधार पर आपका गारंटीड बोनस बनेगा.
Important Links
Official Website | Click Here |