विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

LIC की इस पॉलिसी में करे 8 साल की उम्र से निवेश, बुढ़ापे में मिलेगा लाखों का रिटर्न

LIC Aadhaar Stambh Yojana (843): नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू किए गए LIC Aadhaar Stambh Plan (843) के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. एलआईसी द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है. इसी के साथ एलआईसी कंपनी ने एलआईसी आधार स्तंभ प्लान को शुरू किया है.

यह प्लान किसी भी तरह से मार्केट से जुड़ा हुआ नहीं है. इस प्लान के तहत पॉलिसी धारक जितने भी सालों के लिए बीमा लेता है उतने सालों तक उसे लगातार प्रीमियम का भुगतान करना होता हैं. एलआईसी द्वारा इस प्लान को उन पुरुषों के लिए शुरू किया गया है जिनके पास आधार कार्ड उपलब्ध है क्योंकि इसके तहत नियमित भुगतान किया जाता है. इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको LIC Aadhaar Stambh Plan का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं आदि की जानकारी प्रदान करेंगे.

LIC Aadhaar Stambh Yojana क्या है?

एलआईसी ने LIC Aadhaar Stambh Yojana की शुरुआत की है यह नोन-लिंक्ड प्लान होता है. इस प्लान के माध्यम से सेविंग और सिक्योरिटी प्राप्त की जा सकती है. एलआईसी ने इस प्लान का आरंभ मुख्य रूप से पुरुषों के लिए किया है. 24 अप्रैल 2017 को इस प्लान का आरंभ किया गया था.

देश में जिन नागरिकों के पास भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड है वे सभी नागरिक इस प्लान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह नियमित प्रीमियम भुगतान के साथ एंडोमेंट प्लान होता है. जितने सालों के लिए इस प्लान को लिया जाता है उतने ही सालों तक नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है. 8 साल से 55 साल तक के नागरिक इस प्लान का लाभ उठा सकते हैं.

LIC Aadhaar Stambh Yojana (843)

Overview of LIC Aadhaar Stambh Yojana

योजना का नाम LIC Aadhaar Stambh Yojana (843)
आरम्भ की गई भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
वर्ष 2023
लाभार्थी देश के नागरिक
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्य पॉलिसी धारको को बचत के साथ सुरक्षा प्रदान करना
लाभ पॉलिसी धारको को बचत के साथ सुरक्षा प्रदान की जाएगी
श्रेणी केंद्रीय सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

LIC Aadhaar Stambh Yojana (843) का उद्देश्य

एलआईसी आधार स्तंभ योजना का मुख्य उद्देश्य पॉलिसी धारकों को बचत सुरक्षा की सुविधा प्रदान करना है. यह एक प्रकार का नॉन लिंक्ड प्लान है. जितने सालों के लिए इस प्लान को खरीदा जाएगा उतने सालों तक ही पॉलिसी धारक को नियमित प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा. 8 वर्ष से 55 वर्ष के नागरिकों द्वारा इस प्लान को खरीद कर लाभ उठाया जा सकता है. इस प्लान के साथ एलआईसी द्वारा बचत के साथ सुरक्षा बीमा भी प्रदान किया जाता है.

LIC AAO Recruitment 2023

Benefits of LIC Aadhaar Stambh Yojana

  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी को मूल बीमित रकम का 105% और लॉयल्टी एडीशंस का लाभ प्रदान किया जाता है.
  • यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी अवधि पूरी होने के बाद सभी प्रीमियम का भुगतान कर देता है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी धारक को एलआईसी द्वारा परिपक्वता पर बीमित राशि प्रदान की जाती है.
  • यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी की अवधि पूरी होने से पहले ही हो जाती है और उसके द्वारा मृत्यु तक प्रीमियम का भुगतान किया जाता है तो उस स्थिति में एलआईसी द्वारा उनके उत्तराधिकारी को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाएगा.
  • एलआईसी आधार स्तंभ प्लान के तहत पॉलिसी धारक वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक रूप में प्रीमियम का भुगतान कर सकता है.
  • यदि कोई पॉलिसी धारक इस योजना के अंतर्गत 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान करता है तो उसे लोन की सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएगा.
  • इस प्लान के तहत पॉलिसी धारक को दुर्घटना राइडर लाभ का विकल्प भी दिया जाता है.

Read Also – 

Features of LIC Aadhaar Stambh Yojana

  • एलआईसी आधार स्तंभ प्लान की अवधि 10 वर्ष से 20 वर्ष तक होती है और इस पॉलिसी के साथ पॉलिसी धारक को ऑटो कवर की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
  • इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक को बहुत कम प्रीमियम का भुगतान करना होता है और इसके साथ ही आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 डी के तहत परिपक्वता राशि पर किसी भी प्रकार का कर नहीं रखा गया है.
  • परिपक्वता की स्थिति में पॉलिसी धारक को बेसिक सम एश्योर्ड और लॉयल्टी एडिशन प्रदान किया जाता है.
  • इस प्लान के लिए बीमित राशि 75000 से 300000 निर्धारित की गई है.

एलआईसी आधार स्तंभ प्लान की प्रीमियम दरें

पॉलिसी अवधि पॉलिसी अवधि पॉलिसी अवधि
पॉलिसीधारक की उम्र 10 साल  15 साल  20 साल 
10 साल 89.10 53.60 36.40
20 साल 89.45 53.95 36.75
30 साल 89.65 54.25 37.20
40 साल 90.60 55.65 39.10
50 साल 94.10 60.00 44.20

एलआईसी आधार स्तंभ प्लान के तहत प्रदान किए जाने वाले लाभ

  • मृत्यु का लाभ
  • टैक्स लाभ
  • प्रीमियम भुगतान छूट
  • पुनरुद्धार लाभ
  • परिपक्वता लाभ
  • वफादारी एडिसन लाभ

Eligibility of LIC Aadhaar Stambh Yojana

  • एलआईसी आधार स्तंभ योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना को केवल पुरुषों के लिए शुरू किया गया है.
  • आधार स्तंभ प्लान के तहत 10 वर्ष से 20 वर्ष तक पॉलिसी अवधि निर्धारित की गई है.
  • इस प्लान के अंतर्गत परिपक्वता के लिए अधिकतम 70 वर्ष की आयु होनी आवश्यक है.
  • आधार स्तंभ प्लान की न्यूनतम बीमित राशि 70000 और अधिकतम बीमित राशि 300000 होनी चाहिए.
  • 8 वर्ष से 55 वर्ष वाले नागरिक इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं.

LIC Aadhaar Stambh Plan को सरेंडर कैसे करें?

पॉलिसी धारकों को एलआईसी द्वारा पॉलिसी को सरेंडर करने का विकल्प प्रदान किया जाता है. पॉलिसी धारक किसी भी समय पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. इसके लिए पॉलिसी धारक को कम से कम तीन लगातार प्रीमियम का भुगतान किया जाना चाहिए. पॉलिसी सरेंडर करने के लिए सरेंडर मूल्य का भुगतान किया जाएगा. विशेष सरेंडर मूल्य के बीच उच्च मूल्य सरेंडर मूल्य होगा. बीमा कंपनी द्वारा नियमित अंतराल पर निर्धारित किया गया मूल्य विशेष सरेंडर मूल्य होता है. सरेंडर दरें आपको नीचे टेबल में बताई जा रही है.

सरेंडर पॉलिसी का साल  10 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक 20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए गारंटीकृत सरेंडर मूल्य कारक
5 साल 50.00% 50.00% 50.00%
8 साल 65.00% 54.29% 52.50%
10 साल 80.00% 62.86% 57.50%
15 साल —– 80.00% 70.00%

Leave a Comment

Scroll to Top