विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

LIC Dhan Varsha Plan 866: करें धनवर्षा प्लान में निवेश और पाए 10 गुना ज्यादा रिटर्न, Registration, Apply Online, Benefits & Details

LIC Dhan Varsha Plan 866: नमस्कार दोस्तों, मैं आप सभी का अपने हिसाब से स्वागत करता हूं, देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी नए साल की योजना लेकर आती रहती है। और इस बार एलआईसी सभी नागरिकों के लिए बाजार में एक शानदार योजना लेकर आई है जिसका नाम है एलआईसी धनवर्षा योजना हाल ही में इसे लॉन्च किया गया है। LIC Dhan Varsha Plan 866 के तहत 10 गुना बीमा बोनस समेत कई सुविधाएं दी गई हैं।

LIC Dhan Varsha Plan 866

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एलआईसी धन वर्षा योजना से जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं। ताकि आपको भी जीवन बीमा कंपनी में निवेश कर 10 गुना डिस्कवरी मिल सके। इसलिए आप हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें, यह लेख सभी किसान भाइयों के लिए बहुत ही फायदेमंद है, इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें और इसका लाभ उठाएं।

LIC Dhan Varsha Plan 866

आपको बता दें कि LIC के इस प्लान को आप 31 मार्च 2023 तक खरीद सकते हैं। धन वर्षा योजना में यह फायदा होगा कि आप इसमें बीमा के साथ बचत भी कर सकते हैं। LIC Dhan Varsha Plan 866 की खास बात यह है कि इस योजना में आपको बीमा कवर के साथ-साथ बचत कवर का भी लाभ मिलता है। यह एक सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें आपको सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलेगा।

LIC Dhan Varsha Plan 866 में पॉलिसी अवधि के दौरान यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यह धन वर्षा योजना उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इतना ही नहीं, एलआईसी की धन वर्षा योजना में बीमित व्यक्ति को मैच्योरिटी की तारीख पर एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी। यह क्लोज एंडेड प्लान है जो 31 मार्च 2023 तक ही उपलब्ध रहेगा।

Short Details of LIC Dhan Varsha Plan 866

आर्टिकल का नाम LIC Dhan Varsha Plan 866
प्लान लांच किया गया भारतीय जीवन बीमा निगम LIC
उद्देश्य बीमा धारकों को निवेश पर 10 गुना रिटर्न उपलब्ध कराना
Dhan Varsha Plan के लाभार्थी LIC धन वर्षा पॉलिसी खरीदने वाले सभी लोग
LIC वेबसाइट licindia.in

LIC Dhan Varsha Plan 866 का उद्देश्य क्या है

LIC Dhan Varsha Plan 866 को शुरू करने का उद्देश्य नागरिकों को बचत के साथ-साथ सुरक्षा प्रदान करना है, जिसके तहत नागरिक प्रीमियम जमा करके 10 गुना जोखिम को कवर कर सकता है। और इसके अलावा नागरिक इस नई योजना के माध्यम से और भी बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं नागरिक को इस LIC Dhan Varsha Plan 866 के तहत केवल एक बार प्रीमियम जमा करना होगा। इसमें आपको हर बार पैसे जमा करने होंगे। जिससे नागरिकों को बार-बार प्रीमियम जमा करने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।

LIC Dhan Varsha Plan 866

10 गुना पा सकते हैं रिस्क कवर

LIC Dhan Varsha Plan 866 – LIC की इस नई योजना में नागरिक जमा प्रीमियम के दस गुना जोखिम कवर प्राप्त कर सकता है। जिसमें आप अपनी प्रीमियम राशि का दस गुना तक बीमित राशि ले सकते हैं। यह बीमित राशि निश्चित राशि है जो बीमा कंपनी ग्राहकों को परिपक्वता पर प्रदान करने का वादा करती है। उदाहरण के लिए, यदि आप 1 लाख रुपये के प्रीमियम की पॉलिसी लेते हैं, तो आप 1,000,000 रुपये की बीमित राशि की पॉलिसी ले सकेंगे। इस नए प्लान में आप सिंगल प्रीमियम दे सकते हैं, जिसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है जिसमें दो विकल्प उपलब्ध होंगे।

  • विकल्प 1 – पहला विकल्प चुनने पर, ग्राहकों को जमा प्रीमियम की तुलना में बीमा राशि का 1.2 गुना मिलेगा। मतलब अगर किसी ने 10 लाख का सिंगल प्रीमियम लिया है। और उसकी मृत्यु होने की स्थिति में ग्राहक के परिवार को गारंटीड एडिशन बोनस के साथ 12.5 लाख रुपये मिलेंगे।
  • विकल्प 2 – LIC की धन वर्षा पॉलिसी में, विकल्प 2 को चुनने पर ग्राहक को जमा प्रीमियम का 10 गुना जोखिम कवर मिलेगा। यानी मौत की स्थिति में 10 गुना कैश सपोर्ट मिलेगा। यानी अगर 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया जाता था। तो नॉमिनी यानी ग्राहक के परिवार को गारंटीड बोनस के साथ 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। आप सोच रहे होंगे कि पहला विकल्प चुनने का क्या फायदा जब दूसरा विकल्प जोखिम कवर के पैसे का 10 गुना मिल रहा है। तो हम आपको बता दें कि पहले विकल्प को चुनने पर आपको दूसरे विकल्प से ज्यादा बोनस मिलेगा।

इस तरह से ले सकते हैं LIC Dhan Varsha Plan 866

एलआईसी धन वर्षा योजना – आपको बता दें कि आप एलआईसी धन वर्षा योजना को ऑनलाइन नहीं खरीद सकते हैं। यह प्लान केवल ऑफलाइन उपलब्ध होगा। एलआईसी धन वर्षा योजना में सिर्फ दो शर्तें हैं। पहला टर्म 10 साल का होगा। और दूसरा कार्यकाल 15 साल का होगा। आप इन शर्तों में से कोई भी एक चुन सकते हैं। सिंगल प्रीमियम वाले गारंटीड बोनस का विकल्प अच्छा माना जाता है। गारंटीड बोनस आपके द्वारा चुने गए विकल्प और अवधि के आधार पर होगा।

  • पहला बोनस विकल्प- अगर आप 10 साल की अवधि के लिए पहले विकल्प के साथ 7 लाख से ज्यादा का सम एश्योर्ड लेते हैं। तो आपको 70 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा और यदि आप 15 साल की अवधि के लिए 7 लाख रुपये या उससे अधिक की बीमा राशि चुनते हैं। तो आपको 75 रुपये प्रति हजार का गारंटीशुदा बोनस मिलेगा।
  • दूसरा बोनस विकल्प- यदि आप इस विकल्प को 10 वर्ष की अवधि के लिए चुनते हैं। तो प्रति वर्ष 35 रुपये आपको गारंटीकृत बोनस मिलेगा। इसके साथ ही 15 साल की अवधि चुनने पर आपको 40 रुपये प्रति हजार का गारंटीड बोनस मिलेगा। इस Option में आपको कम Bonus मिल रहा है। क्योंकि इस ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है।

एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 के लाभ एवं विशेषताएं

  • एलआईसी धनवर्षा प्लान में आपको लोन के साथ सरेंडर करने की सुविधा मिलेगी।
  • एलआईसी धन वर्षा योजना एक गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत, बचत, एकल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है। जो
  • आपको सुरक्षा के साथ-साथ बचत करने की भी सुविधा देता है।
  • इसमें आपको बीमा कवर से काफी फायदे मिलते हैं।
  • इस प्लान को ग्राहक 31 मार्च 2023 तक खरीद सकते हैं।
  • धन वर्षा योजना में आपको बीमा कवर के साथ-साथ बचत का लाभ मिलेगा।
  • जिस तरह आप एक निश्चित समय के लिए एफडी में अपना पैसा निवेश करते हैं, ठीक उसी तरह इस योजना में भी आपको आपका पैसा मिलता है।
  • आपको एक fixed time के लिए निवेश करना होता है।
  • एलआईसी धनवर्षा योजना में भी आपको एफडी की तरह एक बार में पैसे चुकाने होते हैं लेकिन एक निश्चित समय के बाद अपने समय के अनुसार
  • यदि अवधि पूरी हो जाती है, तो आपकी पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर राशि दी जाएगी।
  • इस प्लान में आपको बीमा कवर का भी लाभ मिलेगा जो एफडी में नहीं मिलता है।
  • एलआईसी धन वर्षा प्लान 866 में आपको फिक्स्ड डिपॉजिट और इंश्योरेंस दोनों का लाभ मिलता है।
  • एलआईसी की धन वर्षा योजना 866 में आपको दो विकल्प मिलते हैं जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार एक का चुनाव कर सकते हैं।
  • पहले विकल्प में जमा प्रीमियम पर आपको 1.25 गुना रिटर्न मिलेगा। और अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं तो आपको 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा।
  • अगर आप कम बीमा लेंगे तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा और अगर ज्यादा बीमा लेंगे तो सामान्य रिटर्न मिलेगा। यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा प्रीमियम लेना चाहते हैं।

किस उम्र तक एलआईसी धन वर्षा प्लान ले सकते हैं?

LIC की धन वर्षा पॉलिसी में दोनों विकल्पों में अगर आपने 15 साल का टर्म प्लान चुना है। तो पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु 3 वर्ष होगी। यदि आप 10 वर्ष का कार्यकाल चुनते हैं। तो उसके लिए पॉलिसी लेने की न्यूनतम आयु 8 वर्ष होगी। एलआईसी धन वर्षा प्लान में अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं। तो पॉलिसी लेने के लिए अधिकतम उम्र 60 साल होगी और अगर आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं। तो 40 साल की उम्र तक आप 10 साल की अवधि के साथ इस योजना में शामिल हो सकेंगे। द्वितीय विकल्प के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी। अगर आप 15 साल का टर्म लेते हैं।

Read Also – 

LIC का धन वर्षा प्लान कैसे खरीदें ?

एलआईसी धन वर्षा प्लान को आप एलआईसी एजेंट या ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने के लिए आप Licindia.In वेबसाइट पर जाकर इस पॉलिसी को खरीद पाएंगे। इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • जब आप LIC की वेबसाइट पर जाएंगे तो होम पेज पर आपको स्क्रीन के नीचे बाय ऑनलाइन पॉलिसी का विकल्प दिखेगा, आपको यहां क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप बाय पॉलिसी ऑनलाइन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • बाय पॉलिसी ऑनलाइन के इस पेज पर आपको कई पॉलिसी दिखाई देगी, यहां से आपको एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप एलआईसी धनवर्षा 866 पॉलिसी के विकल्प पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है, जहां आपको एलआईसी धनवर्षा पॉलिसी के बारे में कुछ जानकारी मिलती है, जिसमें आप 31 मार्च 2023 तक इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं।
  • अब यहां से आपको Click to Buy Online पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, आपको पूछी गई जानकारी भरनी होती है और आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होते हैं।

NOTE: अभी आवेदन प्रक्रिया बंद है परंतु आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी और जैसे ही शुरू होगी आपको हमारे साइट के जरिए बता दिया जाएगा

NOTICE:अगर आप लोग बिहार बोर्ड से जुड़ी सभी खबरों की जानकारी सबसे पहले हासिल करना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप सरकारी रिजल्ट, स्कॉलरशिप, रजिस्ट्रेशन कार्ड, एडमिट कार्ड, डमी कार्ड और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी सबसे पहले हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस Website को जरूर फॉलो करें।

Quick Links

Policy Document Click Here
Official Website Click Here

FAQs About LIC Dhan Varsha Plan 866

क्या है एलआईसी धन वर्षा प्लान?

एलआईसी धन वर्षा प्लान एक गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत, बचत, एकल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है। जो आपको सुरक्षा के साथ-साथ बचत करने की भी सुविधा देता है। सिंगल प्रीमियम प्लान के साथ आपको 10 गुना जोखिम कवर मिल सकता है। साथ ही कई सुविधाओं का लाभ आपको मिलेगा।

धन वर्षा योजना (866) में कितने लाख रुपए का बीमा लिया जा सकता है ?

आपके एलआईसी धन वर्षा प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख 25 हजार रखा गया है। इसके आधार पर, आपकी पॉलिसी के लिए प्रीमियम की गणना की जाएगी। धन वर्षा योजना में न्यूनतम बीमित रकम की कोई सीमा नहीं है।

LIC धन वर्षा योजना में कितना रिटर्न मिलता है?

LIC के धन वर्षा प्लान में आपको दो विकल्प मिलते हैं। पहले विकल्प में आपको जमा रकम पर 1.25 गुना रिटर्न मिलता है। दूसरे विकल्प में आपको जमा रकम पर 10 गुना रिटर्न मिलता है।

LIC में सरेंडर वैल्यू फैक्टर क्या है?

अगर आपने लगातार 3 साल तक प्रीमियम का भुगतान किया है तो आप सरेंडर वैल्यू के पात्र हैं। उसके बाद आपको भुगतान किए गए प्रीमियम का केवल 30% मिलता है लेकिन पहले वर्ष के प्रीमियम को छोड़कर। यानी पहले साल आपने जो प्रीमियम का पैसा भरा है वह भी जीरो हो जाता है। इस तरह आपको बाकी के दो साल के लिए 30 फीसदी मिलेगा।

Leave a Comment

Scroll to Top