विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022 – बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भर्ती 2022

Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022: BCECE बोर्ड के तहत बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Bihar Food and Civil Supplies Corporation) के तरफ से एक बहुत हीं अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेंगें | इस भर्ती में कुल 526 पदों के लिए निकाली गयी है | BSFC द्वारा इस भर्ती में LDC, Assistant Manager, लेखापाल सहित विभिन्न पदों को शामिल किया गया है |

इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी इन पदों पर इसकी अंतिम तिथि 02/01/2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में अलग अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है | इस आर्टिकल के माध्यम से इस भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ कुल पोस्ट, महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन कैसे करें आदि नीचे पूरे विस्तार बताई गई है | वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |

Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022

Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022 : Overview

Article  Name Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022
Department Name बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
Article  Date 12/12/2022
Article Type Job Vacancy
Start date 13/12/2022
Last Date 02/01/2023
Total Post 526
Apply Mode Online
Official website bceceboard.bihar.gov.in

Bihar BSFC Vacancy Online Form 2022 Post Details

 बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कुल 526 पदों पर बहाली ली जाएगी | जिसमें अलग अलग पद को शामिल किया गया है, जिसकी पूरी जानकारी अआप्को नीचे दी गई है |

  • Assistant manager (सहायक प्रबंधक) : 262
  • Assistant accounts officer (सहायक लेखा पदाधिकारी) : 20
  • Accountant (लेखापाल) : 10
  • Quality controller (गुणवत्ता नियंत्रक) : 101
  • Lower class clerk (निम्न वर्गीय लिपिक) : 133

यह भी देखें – 

Bihar BSFC Bharti Online Form 2022 Important Date

 बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निकाली गई LDC, Assistant Manager, Accountant सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए BCECE बोर्ड के तरफ से आवेदन की तिथि जारी कर दी गई है | आवेदक आवेदन शुरू होने की तिथि 13-दिसम्बर-2022 से लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 02-जनवरी-2023 के बीच कर सकते हैं |

  • आवेदन शुरू होने की तिथि : 13-दिसम्बर-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 02-जनवरी-2023

Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022 Age Limit

Bihar Food and Civil Supplies Corporation द्वारा निकाली गई LDC, Assistant Manager, Accountant सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए BCECE बोर्ड के तरफ से आवेदन के लिए आवेदक की आयु सीमा जारी कर दी गई है | इन पदों पर आवेदन हेतू आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है |

  • Minimum age limit :- 21 years
  • Maximum age limit for General (Male) :- 37 years
  • Maximum age limit for BC/EBC/Female :- 40 years
  • Maximum age limit for SC/ST :- 42 years

नोट : आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जायेगा |

Bihar BSFC Bharti Online Form 2022 Application Fee

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निकाली गई LDC, Assistant Manager, Accountant सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए BCECE बोर्ड के तरफ से आवेदन के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित कर दी गई है | General/ OBC/ EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1200/- और SC/ST/PWD के लिए 600/- भुगतान करना होगा | आवेदन शुल्क ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग आदि) के माध्यम से भुगतान किया जायेगा |

  • General/OBC/EWS :- 1200/-
  • SC/ST/PWD :- 600/-
  • Payment mode :- Online

Bihar BSFC Vacancy Online Form 2022 Educational Qualification

Bihar Food and Civil Supplies Corporation द्वारा निकाली गई LDC, Assistant Manager, Accountant सहित अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है | जैसे _

  • Assistant manager (सहायक प्रबंधक) :- Master in Business Administration (MBA)/ Post Graduation Diploma in Business Management (PGDBM) From any Recognized University/ Institutions.
  • Assistant accounts officer (सहायक लेखा पदाधिकारी) :-
  • Com degree from a recognized University with Chartered Accountancy.
    B.Com degree from a recognized University with 05 years’ experience as Assistant Accounts Officer or equivalent post in Central Government / Government of Bihar or in Central Government / Government Enterprise / Corporation.
  • Accountant (लेखापाल) :-Com passed with CA Inter degree from a recognized University.
  • Quality controller (गुणवत्ता नियंत्रक) :-Sc (Agriculture) or B.Tech or B.E in Food Science/ Food Science & Technology/ Agriculture Engineering/ Biotechnology from a recognized University / Institute approved by AICTE.
  • Lower class clerk (निम्न वर्गीय लिपिक) :- Graduate from a recognized University and proficient with computer operation and computer typing knowledge.

Bihar BSFC Vacancy Online Form 2022 Selection Process

BCECE बोर्ड के तरफ बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निकाली गई LDC, Assistant Manager, Accountant सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदक का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam), Document Verification, Medical Test की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद की जाएगी |

  • Written Exam (CBT)
  • Document Verification
  • Medical Fitness Test
  • Selection

How To Apply Bihar BSFC Vacancy Online Form 2022

यदि आप भी BCECE बोर्ड के तरफ बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निकाली गई LDC,Assistant Manager, Accountant सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो के बहुत हीं आसानी से आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको सबसे पहले _

  • BCECE के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |
  • इसके बाद Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आपको

Bihar BSFC Recruitment Online Form 2022

  • लॉगइन ID और पासवर्ड मिलेगा (जिसकी मदद से आप फॉर्म भर सकते हैं)
  • इसके बाद प्राप्त हुई लॉगइन id और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है |
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा |
  • फिर इसमें पूछे गये सभी जानकारी को अच्छी तरीके से भरना है |
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करना है |
  • अंत में चेक कर के सबमिट बटन पर क्लिक करना है एवम एक फॉर्म का प्रिंट आउट निकल लेना है |

Important Links

Online Apply Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

Leave a Comment

Scroll to Top