विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23: SSC CHSL 12वीं पास के लिए निकलने वाली है हजारों नौकरियां, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रीया

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23: SSC अर्थात कर्मचारी चयन आयोग ने 3 नवम्बर 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया था | जिसके अनुसार SSC जल्द ही SSC CHSL 2022 यानी संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (CHSL 10+2) के बारे में नोटिफिकेशन जारी करेगा | इस भर्ती में SSC भारत सरकार के अनेक पदों पर भर्ती करने वाला है. इस वैकेंसी में लोअर डिवीज़न क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, छटनी सहायक, डाक सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होने वाली है.

आज इस लेख में हम आपको इस भर्ती से सम्बंधित पात्रता, पदों की संख्या, आवेदन की तिथियाँ, सैलरी, एग्जाम सिलेबस आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने वाले है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 Notification

एसएससी देश की सबसे बड़ा सरकारी संगठन माना जाता है जो हर साल विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन मांगता है | आज इस लेख में आपको SSC CHSL की चयन मानदंड, SSC CHSL एग्जाम पैटर्न, आयु सीमा और सिलेबस के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी हम देने जा रहे है.|

असिस्टेंट और क्लर्क की पोस्ट के लिए पहले आपका एग्जाम होगा, उसके बाद स्किल टेस्ट में आपको टाइपिंग टेस्ट से गुजरना होगा. इसके अलावा इस रिक्रूटमेंट से सम्बंधित ज्यादा जानकारी आपको नीचे मिलने वाली है.

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – महत्वपूर्ण दिनांक

इस भर्ती के लिए SSC आने वाले 6 दिसम्बर को एक नोटिफिकेशन जारी करने वाला है जिसमे इस रिक्रूटमेंट के लिए ज्यादा जानकारी मिलने वाली है. आपको इस वैकेंसी से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए. नीचे टेबल में हम आपको इस भर्ती से जुडी कुछ महत्पूर्ण तिथियाँ बताने जा रहे है.

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 06-12-2022
आवेदन शुरू होने की तिथि: 06-12-2022
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: To be notified
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय: To be notified
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: To be notified
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय: To be notified
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य समय के दौरान): To be notified
आवेदन पत्र में सुधार और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियां: To be notified
SSC CHSL Exam Date 2022 (Tier-1) February-March 2023

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 SSC CHSL Vacancy 2023

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – पदों की संख्या

हर साल एसएससी हजारों पदों पर भर्तियाँ करता है. इस बार की वैकेंसी में कितने पद रहने वाले है उसका फाइनल खुलासा तो 6 दिसम्बर को अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगा. नीचे आपको इस भर्ती में पदों की संख्या से सबंधित एक तालिका दी गई है जिसमे 4726 पद बताये गए है लेकिन यह फाइनल नहीं है. अंतिम अधिसूचना में इनमे परिवर्तन भी हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो हम आपको इस लेख में उसके बारे में अपडेट दे देंगे.

विभाग का नाम:- कर्मचारी चयन आयोग
पदों की संख्या:- 4726 पद
पदों का नाम:- संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) CHSL
शैक्षिक योग्यता:- 12 वीं
आवेदन करने का तरीका: ऑनलाइन
राष्ट्रीयता:- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 SSC CHSL Vacancy 2023

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – पात्रता

आयु सीमा

  • अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष कम से कम होनी चाहिए.
  • अधिकतम आयु 27 वर्ष तक हो सकती है.
  • उम्मीदवार की जन्मतिथि 01-01-1995 से 01-01-2004 के बीच में होना जरुरी है.
  • केटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. आपको हर पद की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अनुसार ही आवेदन करना है. नीचे आपको शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी जा रही है.

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
LDC 12th Pass
DEO 12th Passed with Science and Mathematics As Subject
JSA 12th Pass
PA 12th Pass
SA 12th Pass

नागरिकता

  • अगर आप नीचे दिए गए मापदंडो को पूरा कर पाते है तभी आप इस योजना में आवेदन कर पाएंगे.
  • आवेदक भारत, नेपाल या भूटान में से किसी भी देश का नागरिक हो सकता है.
  • तिब्बती शरणार्थी जो भारत का नागरिक बनने के उद्देश्य से साल 1 जनवरी 1962 के पहले से ही भारत में रह रहा हो.

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – आवेदन शुल्क

  • SSC CHSL 2022 में आवेदन करने के लिए आपको 100 रूपये का भुगतान करना होगा.
  • अगर आप महिला है तो आपको किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
  • अनुसूचित जाती, अनसुचित जनजाति, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक आदि को आवेदन शुल्क में शत प्रतिशत छूट दी गई है.
  • आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से आवेदन शुल्क जमा कर सकते है.

SSC CHSL Vacancy 2023

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – सैलरी

SSC CHSL 2022-23 के विभिन्न पदों पर अलग अलग वेतनमान है. आप अगर इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको इसमें मिलने वाली सैलरी और पे ग्रेड के बारे में पता होना चाहिए. इस भर्ती में आपको सभी पदों पर 7वें वेतन आयोग के अनुसार ही वेतन मिलने वाला है. आपको इस भर्ती में मिलने वाले वेतन के बारे में जानकारी नीचे टेबल में दी गई है.

पद वेतन
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए) [Lower Division Clerk (LDC)/Junior Secretariat Assistant (JSA)]] रु.19,900-63,200
डाक सहायक (पीए)/ छंटनी सहायक (एसए) [Postal Assistant (PA)/Sorting Assistant (SA)] रु. 25,500-81,100
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) [Data Entry Operator (DEO)] रु. 25,500-81,100

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – चयन प्रक्रिया

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने की सोच रही है तो आपको इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए. इस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को 3 चरणों में परीक्षा से होकर गुजरना होगा. सबसे पहले Tier – I में ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस वाला कंप्यूटर ऑनलाइन एग्जाम होगा. उसके बाद Tier – II का डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा जो हिंदी या इंग्लिश मीडियम से देना होगा, जिसमे पेन पेपर का यूज़ करके देना होगा. उसके बाद अंत में आपको Tier – III में कैंडिडेट को टाइपिंग टेस्ट से होकर गुजरना होगा.

यह भी देखें – 

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – परीक्षा पैटर्न TIER – I

Tier – 1 में आपका मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन वाला पेपर होगा. इस पेपर का पैटर्न क्या होगा और किस सब्जेक्ट के कितने क्वेश्चन आएंगे उसकी जानकारी आपको नीचे टेबल में दी जा रही है उसे ध्यान से देखे.

भाग विषय प्रश्नों की संख्या/अधिकतम अंक समय अवधि
1. अंग्रेजी भाषा (बुनियादी ज्ञान) [English Language (Basic Knowledge)] 25/50 60 मिनट
2. सामान्य बुद्धि [General Intelligence] 25/50
3. मात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणितीय कौशल) [Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)] 25/50
4. सामान्य जागरूकता [General Awareness] 25/50

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – Tier II

Tier -II में 100 अंकों का पेपर होगा जो की वर्णात्मक पेपर होने वाला है. इस पेपर की अवधि 1 घंटा और अधिकतम 100 अंको का यह पेपर होने वाला है. इस पेपर में आपको पेन पेपर की सहायता से निबंध या पत्र लिखवाया जाता है. पास होने के लिए आपको न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाना जरुरी है. जो उम्मीदवार Tier – I का पेपर पास करेगा यूज़ इस पेपर में बुलाया जायेगा.

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – सिलेबस

इस परीक्षा में के सिलेबस में 4 भाग है जो जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस है. इसके सिलेबस के बारे में अधिक जानकारी आपको नीचे दी जा रही है.

General Intelligence and Reasoning Quantitative Ability English Language General Awareness
Logical Reasoning Simplification Reading Comprehension History
Alphanumeric Series Profit & Loss Cloze Test Culture
Ranking/Direction/Alphabet Test Mixtures & Allegations Para jumbles Geography
Data Sufficiency Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices Miscellaneous Economic Scene
Coded Inequalities Work & Time Fill in the blanks General Policy
Seating Arrangement Time & Distance Multiple Meaning/Error Spotting Scientific Research
Puzzle Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere Paragraph Completion Awards and Honors
Tabulation Data Interpretation One Word Substitution Books and Authors
Syllogism Ratio & Proportion, Percentage Active/Passive Voice
Blood Relations Number Systems
Input-Output Sequence & Series
Coding-Decoding Permutation, Combination &Probability

Important Links

Online Apply Update Soon
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Short Official Notification Click Here

SSC CHSL RECRUITMENT 2022-23 – आवेदन प्रक्रिया

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन भरते टाइम आपको सभी जानकारी सही प्रकार से भरनी है. इसके लिए आपको रंगीन स्कैन किये गए पासपोर्ट साइज़ फोटो की आवश्यकता होगी जिसकी साइज़ 20KB – 50 KB के बीच में होनी चाहिए. यह फोटो आपको आवेदन करते समय अपलोड करनी पड़ेगी.

फॉर्म भरते टाइम इस बात का ख्याल रखना की आपने सभी जानकारी सही प्रकार से भरी है. फॉर्म भरने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना चाहिए. आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक आपको नीचे उपलब्ध करवा दिए जायेंगे.

Leave a Comment

Scroll to Top