विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Civil Judge PCS J Vacancy 2023 | बिहार सिविल जज के कुल 155 पदों पर भर्ती 27 फ़रवरी से शुरू |

Bihar Civil Judge PCS J Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके हिंदी ब्लॉग Recruitment Result में | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें Bihar Civil Judge PCS J Vacancy 2023 के बारे में | बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है | इन भर्ती के तहत सिविल जजों के कुल 155 पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है |Bihar Civil Judge PCS J Vacancy 2023

यदि आप भी Bihar Public Service Commission (BPSC) में Civil Judge PCS J Service के पदों पर अपना कैरियर बनना चाहते हैं या फिर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से बहुत ही सुनहरा अवसर दिया जा रहा है | इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से मांगी गई है | आवेदन के लिए आप बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं | इच्छुक एवं योग्य आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन 27 फरवरी 2023 से लेकर 27 मार्च 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस Bihar Civil Judge PCS J Bharti 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें |

Bihar Civil Judge PCS J Vacancy 2023 : Overview

Article Name BPSC Civil Judge PCS J Vacancy 2023
Authority  Bihar Public Service Commission (BPSC)
Article Date 27 Feb 2023
Post Type Recruitment
Post Name Civil Judge PCS J Service
Total Post 155
Start Date 27 Feb 2023
Last Date  27 Mar 2023
Apply Mode Online
Official Website Click Here

BPSC Civil Judge PCS J Vacancy 2023 Post Details

  • Name Of Post : Civil Judge PCS J Service
  • Total No. Of Post : 155
Post Name UR EWS EBC OBC SC ST Total No. Of Post
Civil Judge PCS J Service 61 15 30 18 29 02 155

BPSC 32 Civil Judge Bharti 2023 Important Date

  • Notification Released Date : 20 Feb 2023
  • Start Date for Application : 27 Feb 2023
  • Last Date for Application : 27 Mar 2023
  • Last Payment Date : 27 Mar 2023
  • Correction Last Date : 03 April 2023
  • Application Mode : Online

यह भी पढ़ें |

Application Fee for BPSC Civil Judge PCS J Recruitment 2023

  • Gen/ OBC/ Other State : 600/-
  • SC/ ST/ EWS / PH : 150/-
  • All Female Candidates (Bihar Dom.) : 150/-
  • Payment Mode : Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card and UPI)

आवेदन शुल्क की विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

BPSC Civil Judge PCS J Vacancy 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : 22 Years
  • Maximum Age Limit for Male : 35 Years
  • Maximum Age Limit for Female : 40 Years

आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी | आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

Educational Qualification For BPSC 32 Civil Judge Vacancy 2023

  • The Candidate should have a Bachelor Degree in Law (LLB) in any recognized University/ Bar Council in India.
  • शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

BPSC Civil Judge PCS J Vacancy 2023 Selection Process

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Documents Verification
  • Interview

Required Documents For BPSC Civil Judge PCS J Recruitment 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • Post सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट्स
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

How To Apply BPSC Civil Judge PCS J Vacancy 2023

यदि आप भी Bihar Public Service Commission के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें कि पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक-एक स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

Bihar Civil Judge PCS J Vacancy 2023

  • इसके होम पेज पर आपको Apply Online के सेक्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको B.P.S.C. Online Application पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आप बीपीएससी के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर आ जाएंगे |

BPSC Civil Judge PCS J Recruitment 2023

  • जिसमे आपको ONLINE REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करना है, क्लिक करते हीं आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल जाएगा |

  • अब आपको इसके साइड में दिए APPLY ONLINE के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |

  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरकर Submit Registration Form पर क्लिक कर देना है |
  • जिसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से इसके पोर्टल को Login कर लेना है |

  • अब मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर लेना है |
  • फिर आवेदन फॉर्म को शुरू से अंत तक एक बार ध्यान पूर्वक चेक कर लेना है |
  • इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • भविष्य की जरूरत के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा |

BPSC Civil Judge PCS J Vacancy 2023 : Important Links

For Online Apply Registration || Login
Check Official Notification Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Also Read :

Leave a Comment

Scroll to Top