विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bihar Head Teacher Vacancy 2023 | 40506 प्रधान शिक्षक की भर्ती में देरी तय, वैकेंसी अब अगस्त तक |

Bihar Head Teacher Vacancy 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाला हूँ Bihar Head Teacher Vacancy 2023 के बारे में ! बिहार के (प्राइमरी टीचर/ प्रधान शिक्षक) भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा प्राइमरी टीचर के कुल 40506 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था | जारी नोटिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों ने 28 मार्च 2022 से लेकर 22 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन किया था | जिसको पुनः संशोधित पाठ्यक्रम के कारण फिर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 सितंबर 2022 से लेकर 23 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन के माध्यम से ली गई थी |Bihar Head Teacher Vacancy 2023

आवेदन प्रक्रिया को समाप्त होने के बाद बीपीएससी द्वारा तय किया गया था कि 28 दिसंबर 2022 को इसके परीक्षा की आयोजन की जाएगी, लेकिन आज तक इसकी परीक्षा नहीं हो पाई है और अब फिर से एक बार बिहार लोक सेवा चयन आयोग द्वारा इस Bihar Head Teacher Vacancy 2023 को लेकर नई नोटिफिकेशन जारी की गई है | जिसमें 40506 शिक्षकों की भर्ती में देरी है की बात कहते हुए वैकेंसी अगस्त तक आने की बात कही जा रही है |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस Bihar Head Teacher Vacancy 2023 Latest Update से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदन का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें |

Bihar Head Teacher Vacancy 2023 : Notification

Article Name Bihar Head Teacher Vacancy 2023
Authority  Bihar Public Service Commission (BPSC)
Article Date 27 Feb 2023
Post Type Recruitment
Post Name Head Teacher
Total Post 40506
Start Date Available Soon
Last Date  Available Soon
Apply Mode Online
Official Website bpsc.bih.nic.in

Bihar Head Teacher Vacancy 2023 Notification

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राइमरी टीचर/ प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2022 में जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया भी ली गई थी | अब 2023 में फिर से नई नोटिफिकेशन जारी की गई है | जिसमें पाठ्यक्रम में संशोधन के कारण वैकेंसी अगस्त में आने की बात कही जा रही है | इसका मतलब यह हुआ कि फिर से Bihar Head Teacher Bharti 2023 शिक्षक की भर्ती ऑनलाइन के माध्यम से शुरू की जाएगी |

40 506 प्रधान शिक्षकों की भर्ती में 6 माह का और अधिक समय लगेगा, क्योंकि 2 माह तक नियमावली पर आपत्ति लेने और समाधान के बाद वैकेंसी आते-आते 2023- 24 वित्तीय वर्ष का लगभग आधा समय बीत जाएगा | आवेदन के लिए लगभग 1 माह का समय दिया जाएगा | शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक भर्ती के लिए जो पहले से नियमावली थी, उसे ही वेबसाइट पर दिया है | शिक्षक अपनी आपत्ति यहां दे सकते हैं | इसके पहले प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 दिसंबर में होनी थी |

Bihar Head Teacher Vacancy 2023 Post Details

  • Post Name : Head Teacher
  • No. Of Post :40506

Category Wise Post Details

Category Vacancies Vacancies Reserved for Women
Unserved 16204 5686
Economically Weaker Section 4046 1203
Scheduled Caste 6477 2430
Scheduled Tribe 418 124
Extremely Backward Classes 7290 2696
Backward Classes 4861 1622
Backward Class Women 1210 N/A
Total 40506 13761

Bihar Head Teacher Recruitment 2023 Imoprtant Date

  • Start Date Of Application Submission : Update Soon
  • Last Date Of Application Submission : update Soon
  • Application Mode : Online

यह भी पढ़ें |

Application Fee For Bihar Head Teacher Vacancy 2023

  • For Gen Candidates : 750/-
  • For Bihar State SC/ST Candidates : 200/-
  • For Female Candidates Bihar only (All Category) : 500/- 
  • For Physical Challenged Person : 200/-
  • Payment Mode : Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card And UPI)

Bihar Head Teacher Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit For Applicant : 21 Years
  • Maximum Age Limit For Applicant : 60 Years

आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी | आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

Education Qualification for Bihar Head Teacher Vacancy 2023

Educational Qualification : इन पदों के लिए आवेदन हेतू आवेदन को किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्विद्यालय से स्नातक / DELEd / B.T. / B.Ed / B.A.Ed की डिग्री का होना अनिवार्य है |

  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

Bihar Head Teacher Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Documents Verification
  • Interview

Bihar Head Teacher Vacancy 2023 Pay Grade

Salary : 30,500/- Per Month

Required Documents for Bihar Head Teacher Recruitment 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट (पोस्ट के अनुसार)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

How To apply Bihar Head Teacher Vacancy 2023 Online

यदि आप भी इस Bihar Head Teacher Vacancy 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें कि पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक-एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इस भर्ती के आवेदन हेतु सबसे पहले आपको बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

Bihar Head Teacher Vacancy 2023

  • इसके होम पेज पर आपको इस भर्ती के लिए Online Registration का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा |
  • जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है और सबमिट कर देना है |
  • सबमिट करते हैं आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा |
  • प्राप्त रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से इसके पोर्टल को Login कर लेना हैं |

  • फिर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर लेना है |
  • अब आवेदन फॉर्म को शुरू से अंत तक एक बार ध्यान पूर्वक चेक कर लेना है |
  • फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • भविष्य के जरुरत के लिए भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा |

Bihar Head Teacher Vacancy 2023 : Important Links

For Online Apply ( Update Soon) Click HereRCF Vacancy 2023
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Also Read :

Leave a Comment

Scroll to Top