विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

CSC Digital Center 2023: कैसे खोले सीएससी सेंटर, रेजिस्ट्रेशन और लॉगिंन की पूरी जानकारी

CSC Digital Center 2023: डिजिटल सेवा केंद्र गरीबो की मदद के लिए उनको सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी देने के लिए। भारत में एक बड़ी संख्या मे लोग जिन्हे विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए ना तो आवेदन कर पाते है नही उन्हे उन योजनाओ से जुड़ी जानकारी मिल पाती। ऐसे नागरिको की मदद के लिए केंद्र सरकार ने CSC Digital सेवा केंद्र का शुभारंभ किया है। CSC यानी ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ का शुभारंभ किया है जो गरीबो को लाभ मिलेगा। जन सेवा केंद्र

जहां आप विभिन्न दस्तावेज के लिए आवेदन कर सकते है। या किसी सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आप चाहे तो खुद भी CSC Center खोल सकते है। आज हम बात करते CSC Digital Center या जन सेवा केंद्र के बारे में इसके लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है और आसानी से लाखों रुपये कमा सकते है घर बैठे।  CSC Digital Center 2023

CSC Digital Center 2023: Key Point

योजना का नाम जन सेवा केंद्र
शुरू किसने किया केंद्र सरकार
लाभयर्थि देश के नागरिक
आवेदन प्रक्रिया Online
उदेश्य आनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थि Online योजना का लाभ देना
साल 2015
श्रेणि केंद्र सरकार योजना
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

CSC Digital Center 2023 Detail Information

जन सेवा केंद्र देश का कोई भी अब इसे खोलने के लिए आवेदन कर सकते है। इसका लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से उपर होनी चाहिये तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। केंद्र सरकार ने CSC Center खोलने की प्रक्रिया का online आवेदन शुरू कर दिया है। जो भी नागरिक CSC Center खोलना चाहते है वो डिजिटल सेवा केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके Online पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन हो जाने के बाद आपको CSC Digital सेवा खोल सकते है। जिसकी जानकारी विस्तार से देंगे। 

Read More

CSC Digital Center 2023 Benefits

  • जन सेवा केंद्र में जाके आप किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • किसी दस्तावेज के लिए आवेदन भी आप CSC Center से कर सकते है। 
  • गरीबो को ज्यादा लाभ होगा उन्हे अब किसी भी योजना से वंचित नही रहना पड़ेगा। 
  • CSC Center खुलने से हर तरह का Online कार्य आसानी से कर पाएंगे। 
  • यदि आप अपने गाँव मे रही CSC Center खोलते है तो आपके साथ साथ गांव वालो का भी भला हो जायेगा। 
  • नागरिको के समय की बचत होगी online कार्य होने से आसानी से Online आवेदन कर पाएंगे बस आपको CSC Center जाना होगा। 
  • गांव और कस्बो को डिजिटली जोड़ना उन्हे हर योजनाओ से अवगत कराना। 

CSC Digital Center 2023 Objective

डिजिटल इंडिया योजना का विकास करने के लिए केंद्र सरकार ने CSC Center को हर पंचायत मे खोलने का प्रक्रिया शुरू किया। इसका उदेश्य हर सरकारी काम डिजिटली होने लगे फिर चाहे दस्तावेज बनवाना हो या योजना का लाभ लेना हो। जिसे आप जन सेवा केंद्र खोलके पैसे भी कमा सकते है। जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको 2-3 लाख रुपये लगेंगे उसके बाद आप खुद लाखों रुपये कमा सकते है। आप खुद की कमाई करने साथ साथ दुसरो को भी योजनाओं का लाभ लेने मे मदद कर सकते हो। बस आपको घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन करना होगा। 

CSC Digital Center 2023 Eligibility

  • जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उसे ज्यादा होना चाहिये। 
  • आवेदक के पास लैपटॉप और कंप्यूटर होना चाहिये। 
  • अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिये आवेदन के लिए। 
  • कंप्यूटर या लैपटॉप जो भी होगा उसके फीचर अच्छे होने चाहिये। 
  • जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिये। 
  • इंग्लिश और हिंदी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिये। 
  • आवेदक के पास कम से कम 100-150 वर्ग मीटर की अच्छी दुकान होना चाहिये। 
  • निवेस के लिए आवेदक के पास पूंजी 1-2 लाख रुपये के बीच होनी चाहिये। 

CSC Digital Center 2023 Required Documents

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • कैंसिल चेक
  • दसवी या बारहवी का दस्तावेज 
  • कंप्यूटर प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

CSC Digital Center 2023 Registration Details

  • सीएससी VLE
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  • RDD( ग्रामीण विकास विभाग) 

CSC Digital Center 2023 Services

  • पब्लिक सेविसेस
  • बैंकिंग सेविसेस
  • सुरक्षा सेविसेस
  • शिक्षा सर्विसेज
  • पैमेंट सर्विसेज
  • रेलवे टिकट
  • पैन कार्ड
  • नई सेवाएं
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • एलआईसी
  • पासपोर्ट
  • बीमा सेवाएं
  • पेंशन सेवाएं
  • स्वस्थ देखभाल सेवाएं
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • कौशल विकास

CSC Digital Center 2023 How to Apply Online? 

CSC Digital Center 2023

  • साइड मे Apply का Option होगा उसपे Click करे। 

CSC Digital Center 2023

  • अब Application किस के लिए Apply किया है उसपे Click करे Submit करे Registration Form खुलेगा उसे अच्छे से पढ़ के भर दे। 

CSC Digital Center 2023

  • जिसके बाद User id और पासवर्ड मिलेगा उसे दुबारा login करे। 
  • अब Application Form खुलेगा उसे भर दे। 
  • अगला पेज पर documents Upload कर दे। 
  • अब Form Submit कर दे। 
  • कुछ दिन मे आपको उसकी जानकारी आपको मिल जायेगा आपको की आपका accept हुआ या नही।

निष्कर्ष

आज हमने आपको CSC Digital Center 2023 के बारे में ताकि आप भी आवेदन कर योजना का लाभ ले सके। हमने आपको बताया योजना क्या है, इसके लिए आवेदन कैसे करे, योग्यता क्या होंगी, दस्तावेज क्या चाहिये आदि सब बताया ताकि आप भी आवेदन कर ले और लाभ ले सके। और भी ऐसी जानकारी के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article। 

 

Leave a Comment

Scroll to Top