ESM Daughters Yojana 2023: भारत देश में बेटियों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाते हैं. इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. इसी दिशा में केंद्र सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा ESM Daughters Yojana की शुरुआत की गई है जिसके तहत वायु सेना में हवलदार, नौसेना, पेंशनभोगी या गैर पेंशनभोगी, भूतपूर्व सैनिकों तथा उसके समकक्ष की पोस्ट तक की बालिकाओं को उनकी शादी के समय सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत ईएसएम की विधवाओं को दोबारा शादी करने के लिए और ईएसएम की विधवाओं की बेटियों की शादी करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ESM Daughters Yojana का उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
ESM Daughters Yojana क्या है?
इस योजना को केंद्र सरकार की सहमति से केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा 1981 में आरंभ किया गया था. इस योजना के तहत पहले बेटियों को शादी करने के लिए ₹3000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी लेकिन मई 2017 में इस योजना में संशोधन करके एक व्यक्ति और उसकी दो बालिकाओं को ₹16000 की सहायता राशि प्रदान की जाती थी.
इसके बाद 1 अप्रैल को ₹16000 की राशि को बढ़ाकर प्रति बेटी को ₹50000 की सहायता राशि कर दी गई है. अब इस योजना के तहत प्रति बेटी को ₹50000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है. ईएसएम, विधवा, उसकी अनाथ बेटी, वायु सेना में हवलदार, नौसेना तथा उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली लाभ राशि बेटियों के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. यह योजना बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत कारगर सिद्ध होगी.
Overview of ESM Daughters Yojana
योजना का नाम | ESM Daughters Yojana 2023 |
आरम्भ की गई | केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा |
वर्ष | 2022 |
लाभार्थी | ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियां |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ | वित्तीय सहायता |
श्रेणी | केंद्रीय सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.ksb.gov.in/ |
ESM Daughters Yojana का उद्देश्य
ESM Daughters Yojana का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों को उनकी शादी के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत ईएसएम की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, वायु सेना में हवलदार, नौसेना और उसकी समकक्ष की पोस्ट की बेटियों को सरकार द्वारा सहायता की जाएगी. इससे भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगी. इस योजना के तहत सरकार द्वारा विवाह अनुदान के लिए ₹50000 प्रदान किए जाएंगे. इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को मिलेगा.
ESM Daughters Yojana का संचालन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को इस योजना के लिए आवेदन करना होगा. इच्छुक लाभार्थी को इस योजना का लाभ लेने के लिए शादी के 180 दिनों के अंतर्गत आवेदन करना होगा. केएसबी वेब पोर्टल के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के पश्चात जेएसडब्ल्यू कर्मचारी द्वारा आवेदन को सत्यापित किया जाएगा और सत्यापन पूरा होने के बाद ZSB अधिकारी के द्वारा मामले की सिफारिश की जाएगी और आवेदन को RSB के कर्मचारी तक पहुंचाया जाएगा
RSB कर्मचारी के पास आवेदन पहुंचने पर कर्मचारी द्वारा आवेदन की पहचान की जाती है और अंत में आवेदन को KSB के अधिकारी को भेजा जाएगा. इसके बाद आवेदन की जांच और अनुमोदन किया जाएगा. निर्धारित किए गए समय पर एएफएफडी में निधियों की उपलब्धता के आधार पर आखिरी भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा. इसके बाद एनईएफटी के माध्यम से भुगतान के लिए स्वीकृत मामलों को केएसबी संप्रदाय के लेखा विभाग द्वारा संसाधित किया जाएगा. इसके अलावा यदि ईएसएम/विधवा की दूसरी बेटी की शादी है तो उस स्थिति में इस योजना के लिए दोबारा से आवेदन किया जाएगा और शादी के 180 दिन के अंदर आवेदन किया जाना चाहिए.
Read Also –
- PM Kisan Mandhan Yojana 2023: किसानों को मिलेंगे प्रति माह ₹3000, Online Registration, Benefits, Eligibility
- National Horticulture Mission क्या है? किसानो को मिलेगा इस योजना से आर्थिक लाभ, जाने उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया
- Mera Ration Mera Adhikar Yojana 2023 – मेरा राशन मेरा अधिकार योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Eligibility of ESM Daughters Yojana
- योजना का लाभ लेने के लिए शादी के 180 दिनों के दौरान आवेदन किया जाना चाहिए.
- हवलदार और उसके नीचे के पद के आवेदक द्वारा भी इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ईएसएम, उसकी विधवा, उसकी अनाथ बेटी होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को संबंधित ZSB और RSB द्वारा अनुसूचित किया जाना चाहिए.
- आवेदक की बेटी 18 साल की या उससे अधिक होनी चाहिए.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक द्वारा शादी के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार से पहले कोई वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं की गई हो.
आवश्यक दस्तावेज
- बैंक खाता विवरण
- सरकार की किसी और सेवा से शादी के लिए सहायता ना लेने का प्रमाण पत्र
- पीपीओ
- बेटी का आयु प्रमाण पत्र
- विवाह का प्रमाण
- दस्तावेजों की स्कैन कॉपी
ESM Daughters Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
- सैनिक बोर्ड सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
- इसके बाद ZSB के कर्मचारी द्वारा अपॉइंटमेंट देने के पश्चात आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन के बाद ZSB कर्मचारी द्वारा मामले की सिफारिश की जाएगी और आवेदन को RSB कर्मचारी के पास भेजा जाएगा.
- इसके बाद मामले की सिफारिश सेक्रेटरी RSB के द्वारा की जाएगी और आवेदन को केंद्रीय सैनिक बोर्ड के अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा.
- केंद्रीय सैनिक बोर्ड के पास आवेदन पहुंचने के बाद इसकी जांच की जाएगी और इसे प्रूफ किया जाएगा.
- अंत में पेमेंट AFFD फंड की उपलब्धता के अनुसार नियमित समय पर आपको ऑनलाइन प्रदान कर दी जाएगी.
Important Links
Official Website | Click Here |