Farmers Will Get Compensation Before Diwali: क्या आप भी बिहार के रहने वाले बाढ़ पीड़ित किसान व नागरिक है यदि हां तो आपके लिए अच्छी खबर है कि, बिहार सरकार आपको इस दिवाली से पहले ही मुआवजा राशि प्रदान करेगी जिसको लेकर निर्देश जारी किया है जिसे लेकर हमने रिपोर्ट तैयार किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगें।
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Farmers Will Get Compensation Before Diwali के बारे मे बताया बल्कि रिपोर्ट के तहत अन्य प्रमुख अपडेट्स की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान करेगें ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
Farmers Will Get Compensation Before Diwali – Overview
Name of the Article | Farmers Will Get Compensation Before Diwali |
Type of Article | Latest Update |
Article Useful For | All of Us |
Detailed Information of Farmers Will Get Compensation Before Diwali? | Please Read The Article Completely. |
बाढ़ पीड़ित किसानों को दिवाली से पहले मिलेगा मुआवजा, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – Farmers Will Get Compensation Before Diwali?
अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी बिहार राज्य के किसान भाई – बहनों का हार्दिक स्वागत करना चाहते है और आपको तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
Farmers Will Get Compensation Before Diwali – संक्षिप्त परिचय
- हम, इस आर्टिकल मे आप सभी किसान भाई – बहनो का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री. नीतिश कुमार जी द्धारा दिवाली से पहले ही पीड़ित किसानों को उनकी क्षति का मुआवजा दिया जायेगा ताकि किसानों का सतत विकास हो सकें औऱ उनके नुकसान की भरपाई की जा सकें।
बिहार के कितने जिलो के कितनी कृषि हुई प्रभावित?
- ताजा मिले आंकड़ो के तहत हम, आपको बताना चाहते है कि, बाढ़ से प्रथम व दूसरे चरण मे 16 – 16 जिलो का कृषि क्षेत्र औऱ उनके किसान प्रभावित हुए है क्योंकि इन जिलो के किसानों की फसले बेहद बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हुई है।
दिवाली से पहले किसानों को मुआवजा देने को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री?
- दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, बीते बुधवार को मुख्यमंत्री श्री. नीतिश कुमार जी बोले कि – ” मुआवजे की राशि उनके खातो मे चली जायेगी जिसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है।”
प्रथम चरण व दूसरे चरण की फसल बर्बादी को लेकर मुआवजा राशि को लेकर क्या आकलन किया गया है?
चरण | मुआवजा राशि का आकलन |
प्रथम चरण | ₹ 229 करोड़ रुपय |
द्धितीय चरण | ₹ 261 करोड़ रुपय |
कटिहार जिले के बाढ़ पीडितो को ₹ 46 करोड़ की सहायता राशि देगी सरकार
- दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, मुख्यमंत्री श्री. नीतिश कुमार जी ने कहा है कि, ” कटिहार मे 66 हजार बाढ़ पीड़ित परिवारो के बीच ₹ 46 करोड़ की राशि भेजी जायेगी। “
- साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि, ” मैं कटिहार आता रहा हूं। यहां की समस्याओं से अवगत हूं। आज पांच हजार के करीब विस्थापितों के बीच बंदोबस्त पर्चा का वितरण किया गया। “
जाने क्या है मुख्य अन्य अपडेट्स?
- ताजा मिली जानकारी के मुताबिक हम, आपको बता दे कि, मुख्यमंत्री ने जिले की 183 परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया जिस पर कुल ₹ 405 करोड़ रुपयो की राशि को खर्च किया जायेगा,
- इन परियोजनाओं के तहत ” सर्किट हाऊस, कटिहार बारसोई स्थित महिला आई.टी.आई मे स्थापित सेंन्टर ऑफ एक्सीलेंस, पंचायत सरकार भवन, प्राणपुर थाने के नवनिर्मित भवन व आर.डब्ल्यू.डी सड़क शामिल है।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Farmers Will Get Compensation Before Diwali के बारे मे बताया ब्लिक हमने आपको पूरी – पूरी रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – Farmers Will Get Compensation Before Diwali
What is compensation in agriculture?
Under the scheme, subsidy will be provided to every eligible family of farmers and agricultural laborers who have died due to snakebites, fell from trees, agriculture-related accidents. Compensation will be paid in case of loss of haystacks/stacks due to fire accidents
What is the compensation rate for crops?
The scale of assistance towards input subsidy for crop loss has been enhanced by about 50%, which is now Rs. 6800/- per ha for rainfed areas, Rs. 13500/- per ha for assured irrigated areas and Rs. 18000/- per ha for all types of perennial crops.