विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

How to Verify Aadhaar Card: चुटकियो मे पहचाने आधार कार्ड नकली है कि असली

How to Verify Aadhaar Card: आपके पास जो आधार कार्ड है वह असली है शायद पूरी तरीके से आप भी यह कंफर्म नहीं कर सकते हैं। आज बहुत सारे लोग नकली आधार कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कहते आप अपने आधार कार्ड के नकली या असली होने का पता लगा सकते हैं। यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान पाएंगे कि How to Verify Aadhaar Card?How to Verify Aadhaar Card

अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है तो आप कुछ ही सेकंड में उस आधार कार्ड के नकली या असली होने का पता लगा सकते हैं। यह प्रोसेस बहुत ही आसान है जिससे आधार कार्ड की असलियत आपके सामने आ जाएगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, जिससे आपको इस जानकारी का लाभ प्राप्त हो सके।

How to Verify Aadhaar Card – Overview

Name of Article How to Verify Aadhaar Card
Type of Article Information
Beneficiary All Indians
Name of APP QR Scanner App / m-Aadhaar App
Detailed Information Read the Article

कैसे पहचाने नकली आधार कार्ड को – How to Verify Aadhaar Card?

टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में सब कुछ डिजिटल हो गया है। भारत के अंदर आधार कार्ड बनाया गया जो हमारी पहचान बन गया है। आधार कार्ड के अंदर एक यूनिक आईडेंटिफिकेशन कोड होता है जिसमें हमारी सारी जानकारी होती है। लेकिन आजकल धोखाधड़ी और फ्रॉड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हम जो आधार कार्ड उपयोग कर रहे हैं वह नकली भी हो सकता है।

इसके अलावा अगर आपको किसी ने अपना आधार कार्ड दिया है तो वह भी असली अथवा नकली हो सकता है। आधार कार्ड एक पहचान के रूप में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला दस्तावेज है। ऐसे में हमें हमेशा किसी से आधार कार्ड लेते समय उसकी असली यह नकली की पहचान जरूर कर लेनी चाहिए। इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में जानकारी मिलेगी।

इस आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक भी प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से आधार कार्ड के असली अथवा नकली होने का पता लगा पाएंगे। यह आर्टिकल पढ़कर आप इस सर्विस का लाभ जरूर उठा सकते हैं।

How To Verify Aadhaar Card Via Aadhar QR Scanner App?

अगर आपके मोबाइल में Aadhaar QR Scanner App इंस्टॉल किया गया है इसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से असली या नकली आधार कार्ड की पहचान कर सकते हैं। अगर मोबाइल में यह एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं है तो आपको नीचे बताई गई प्रोसेस को उपयोग करके इसको इंस्टॉल करना है और फिर सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है।

  • आधार कार्ड के असली या नकली होने का पता लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • जहां पर आपको Aadhaar QR Scanner सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आधार क्यूआर स्कैनर आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड अथवा इंस्टॉल कर लेना है।
  • जब आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके ओपन करेंगे तो इसका इंटरफेस फोटो में दिए अनुसार आपको नजर आएगा।
  • इसके डैशबोर्ड पर ही आपको Scan का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही एक स्केनर आपके सामने खुल जाएगा। इसके लिए आपको बस पहली बार उपयोग करते समय कैमरा की परमिशन देनी होगी।
  • आपको इस स्केनर की मदद से आधार कार्ड पर नजर आ रही क्यूआर कोड को स्कैन करना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आधार कार्ड में जो भी डाटा रहेगा उसके सत्यापन किया हुआ Aadhaar Data Verified मैसेज मिलेगा।
  • अगर यहां पर डाटा वेरीफाइड हो गया है इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड सही है।

यह भी पढ़े –

How To Verify Aadhaar Card Via M Aadhar App?

  • m Aadhaar App का उपयोग करके भी आप बहुत ही आसानी से आधार कार्ड असली है या नकली का पता लगा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने प्ले स्टोर पर विजिट करके मोबाइल में m-aadhaar एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेना है।
  • जब आप पहली बार m Aadhaar App को ओपन करेंगे तो उसका इंटरफेस ऊपर दी गई फोटो के अनुसार नजर आएगा।
  • यहां पर आपको QR Code Scanner का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • पहली बार उपयोग करते समय आपको कैमरा की परमिशन देनी होगी।
  • उसके बाद आपको Proceed एक विकल्प पर क्लिक करना है जिससे इस एप्लीकेशन का कैमरा चालू हो जाएगा।
  • इसका उपयोग करके आप आधार कार्ड पर नजर आ रहे क्यूआर कोड को आसानी से स्कैन कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप ही स्कैन करेंगे आधार कार्ड पर लगे qr-code से आधार का पूरा डाटा मोबाइल की स्क्रीन पर नजर आने लगेगा।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आधार कार्ड को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े से आप आसानी से बच सकते हैं।

सारांश

हम सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा विकसित हो गई है और बहुत सारी चीजें नकली और असली भी एक समान लगती है। ऐसे में हमें बेहद ही सतर्क रहकर चलना होता है। आधार कार्ड नकली है या असली है यह हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है कि कैसे पता लगा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आप लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी और आप इसका लाभ जरूर उठाएंगे। इसके लिए आप लाइक शेयर और कमेंट जरूर कर सकते हैं।

Important Link

Direct Link to m Aadhaar App Click Here
Direct Link to QR Scanner App Click Here

Leave a Comment

Scroll to Top