विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

IBPS RRB XII Recruitment 2023 – RRB मे Clerk तथा PO के पदों पर भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, जल्द करे आवेदन

IBPS RRB XII Recruitment 2023: स्नातक पास कर चुके ऐसे अभ्यर्थी जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों(RRBs Rural Banks ) में अपना रोजगार बनाना चाहते हैं उनके लिए सुनहरा मौका Common Recruitment Process(CRP for RRBs – XII) के रूप में आया है। इस प्रक्रिया के तहत ग्रामीण बैंक में Grade A, Grade B विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 4 तरह के पदों पर भर्ती होगी।

Officers Scale I के पदों के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा भी पास करनी होगी साथी उन्हें एक साक्षात्कार से भी गुजरना होगा जबकि Officers Scale II तथा Officers Scale III के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी जिसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार NABARD(National Bank for Agriculture and Rural Development) तथा IBPS(Institute of Banking Personnel Selection) की मदद से Nodal Regional Rural Banks द्वारा लिया जाएगा।

IBPS RRB XII Recruitment 2023

IBPS RRB XII Recruitment 2023- Overview

Post Name
IBPS RRB XII Recruitment 2023
Post Date 02/06/2023
Total Vacancies 8594
Post Type Recruitment
Selection Process Pre, Mains, and Interview
Last Date of Application 21/06/2023
Official Website https://www.ibps.in/

Read More:

IBPS RRB XII Recruitment 2023 Eligibility|Bank Clerk तथा PO के लिए योग्यता क्या हैं ?

RRB द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए विभिन्न तरह की योग्यता रखा गया है। अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि उनके लिए सही योग्यता कौन से पद के लिए है। नीचे अलग-अलग पदों की अलग-अलग योग्यता दी गई है। इसके साथ ही Common eligibility मे  वैसी  योग्यता डी गयी हैं जो सभी पदों के लिए मान्य हैं |

Common eligibility for all posts

  • अभ्यर्थी के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य हैं | हालाँकि Nepal, Bhutan के नागरिक तथा अन्य देशो से आये हुए शरणार्थी भी आवेदन कर सकते हैं  | विस्तृत जानकारी के लिए IBPS द्वारा जारी की गयी अधिसूचना देखे |
  • सभी अभ्यर्थियों सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास Healthy Credit History  हो तथा न्यूनतम 650 CIBIL अंक हो फुल सॉन्ग वैसे अभ्यर्थी जिनका CIBIL अपडेटेड नहीं हो उनके लिए ऋण दाता से प्राप्त की गई NOC अनिवार्य होगी। वैसे अभ्यार्थी जिनका कोई बैंक खाता नहीं है उन्हें CIBIL Score की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

For Office Assistant (Multipurpose) –

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं ।
  • RRB द्वारा निर्देशित स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए ।
  • कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं ।
  • अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 के बीच होनी चाहिए या उनका जन्म 03.06.1991 तथा  31.05.2002(दोनों दिनांक सम्मिलित)के बिच हुई होनी चाहिए।

For Officer Scale- I (Assistant Manager)-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं ।
  • RRB द्वारा निर्देशित स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए ।
  • कंप्यूटर विषय का ज्ञान होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं ।
  • अभ्यर्थियों की आयु 21 से 40 के बीच होनी चाहिए या उनका जन्म 03.06.1991 तथा  31.05.2002(दोनों दिनांक सम्मिलित)के बिच हुई होनी चाहिए।
  • Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management, Law, Economics or Accountancy मे डिग्री होने वाले अभ्यर्थियों को तरजीह दी जायेगी ।

For Officer Scale-II ( General Banking Officer, Manager)-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं ।
  • Banking, Finance, Marketing, Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Cooperation, Information Technology, Management, Law, Economics and Accountancy. मे डिग्री होने वाले अभ्यर्थियों को तरजीह दी जायेगी।
  • किसी भी बैंक या आर्थिक संस्था से कम से कम 2 वर्षों को अनुभव।

For Officer Scale-II ( Specialist Officers ,Manager)-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Electronics / Communication / Computer Science /Information Technology विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं ।
  • इसके सम्बंधित पदों के लिए अनिवार्य योग्यता जैसे Chartered Accountant के लिए ICAI से मान्यता तथा Law Officer के लिए Law की डिग्री इत्यादि ।
  • विभिन्न पदों के लिए सम्बंधित कार्यों का कम से कम 1 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य हैं।

Officer Scale-III (Senior Manager)-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक या समकक्ष उत्तीर्ण होना अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य हैं ।
  • Degree/ Diploma in Banking, Finance, Marketing, Agriculture, Horticulture, Forestry, Animal Husbandry, Veterinary Science, Agricultural Engineering, Pisciculture, Agricultural Marketing and Co-operation, Information Technology, Management, Law, Economics and Accountancy मे डिग्री/डिप्लोमा होने वाले अभ्यर्थियों को तरजीह दी जायेगी।\
  • किसी भी बैंक या आर्थिक संस्था से कम से कम 5 वर्षों को अनुभव।

IBPS RRB XII Recruitment 2023- Bank Clerk PO Recruitment Important Points

  • IBPS किसी भी अभ्यर्थी के प्राप्तांक पर शक होने पुनः परीक्षा करवा सकती है।
  • अभ्यार्थियों के पहचान पर शक होने पर उन्हें परीक्षा में निष्कासित किया जा सकता है। राशन कार्ड तथा ड्राइविंग लाइसेंस को वैध पहचान का प्रमाण नहीं माना जाएगा । इसके साथ ही IBPS/RRBs कभी भी आधार सत्यापन करा सकता है।
  • परीक्षा केंद्रों पर Officer Scale I तथा  Office Assistants अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जमा नहीं किया जाएगा परंतु इसका सत्यापन जरूर किया जाएगा । अभ्यर्थी इसी प्रवेश पत्र को भविष्य के लिए सुरक्षित रखेंगे। हॉल टिकट पर बिना फोटो वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों से अनुरोध है आवेदन में दिए गए फोटो का पाठ प्रीति अपने पास रखें। Officers Scale II तथा  III अभ्यर्थियों के सत्यापित प्रवेश पत्र परीक्षा के बाद के बाद जमा कर लिया जाएगा।
  • अभ्यार्थियों की तस्वीर 20 से 25 kb और 200 से 230 pixels के बीच में होनी चाहिए तथा हस्ताक्षर 10 से 20 kb के और 140 से 60 pixels बीच होनी चाहिए।
  • अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अपनी तस्वीर और अपना हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद यह सुनिश्चित करने की तस्वीर साफ है या नहीं तस्वीर साफ ना होने की स्थिति में आवेदन रद्द किया जा सकता है।
  • अनारक्षित वर्गों से जुड़े हुए सभी अभ्यर्थियों को ₹850 शुल्क का भुगतान करना होगा साथ ही अन्य अभ्यर्थी जो आप किस वर्ग से आते हैं उन्हें ₹175 की शुल्क अदा करनी होगी।

IBPS RRB XII Recruitment 2023 Important Dates

  • Notification Released Date : 31 May 2023
  • Start Date Of Application Submission : 01 June 2023
  • Last Date Of Application Submission : 21 June 2023
  • Application Mode : Online

IBPS RRB XII Recruitment 2023 Important Documents

  • हाल मे ली गयी तस्वीर(4.5cm × 3.5cm) तथा हस्ताक्षर। Capital Letters मे कियां गया हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
  • बाएं अंगूठा का निसान। बाएं अंगूठा न होने के स्तिथि मे अभ्यर्थी दायाँ अंगूठा दे सकते हैं यहाँ तक की दोनों अंगूठा न होने की स्तिथि मे बाकी अंगुलिया और बाद मे इसी तरह पैर अंगूठा तथा अंगुलियों के निस्सं भी दे सकते हैं ।
  • आरक्षण का लाभ लेने के लिए अपने वर्ग का प्रमाण पत्र ।
  • जरुरी शैक्षणिक प्रमाण पत्र ।

IBPS RRB XII Recruitment 2023 Examination Centres

 

Sr. No. State Preliminary Exam Centre Single/Main Exam Centre
1 Andhra Pradesh Ananthapur, Chirala, Guntur, Kakinada, Kadapa, Kurnool, Nellore, Rajahmundry, Srikakulam, Tirupati, Vijaywada, Vishakhapatnam, Vizianagaram Guntur, Kurnool, Vijayawada
2 Arunachal Pradesh Naharlagun Naharlagun
3 Assam Dibrugarh, Guwahati, Jorhat, Silchar, Tezpur Guwahati, Silchar
4 Bihar Arrah, Aurangabad, Bhagalpur, Darbhanga, Gaya, Muzzafarpur, Patna, Purnea Aurangabad, Bhagalpur, Gaya, Muzzafarpur, Patna, Purnea, Samastipur
5 Chhattisgarh Bhilai, Bilaspur, Raipur Raipur
6 Gujarat Ahmedabad, Anand, Gandhinagar, Jamnagar, Mehsana, Rajkot, Surat, Vadodara Ahmedabad, Gandhinagar
7 Haryana Ambala, Gurgaon, Hissar Ambala
8 Himachal Pradesh Bilaspur, Hamirpur, Kangra, Kullu, Mandi, Shimla, Solan, Una Hamirpur, Shimla, Solan
9 Jammu & Kashmir Jammu, Samba, Srinagar Jammu, Srinagar
10 Jharkhand Dhanbad, Hazaribagh, Jamshedpur, Ranchi, Bokaro Dhanbad, Jamshedpur, Ranchi
11 Karnataka Bengaluru, Belagavi (Belgaum), Bidar, Davangere, Dharwad, Kalaburagi (Gulbarga), Hubballi (Hubli), Mangaluru (Mangalore), Mysuru (Mysore), Shivamogga (Shimoga), Udupi Bengaluru, Belagavi (Belgaum), Davangere, Dharwad, Kalaburagi (Gulbarga), Hubballi (Hubli), Mysuru (Mysore), Shivamogga (Shimoga), Udupi
12 Kerala Alappuzha, Kannur, Kochi, Kollam, Kottayam, Kozhikode, Malappuram, Palakkad, Thiruvananthpuram, Thrissur Kochi, Kozhikode, Thiruvananthapuram
13 Madhya Pradesh Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur, Sagar, Satna, Ujjain Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur
14 Maharashtra Amaravati, Chhatrapati Sambhaji Nagar (Aurangabad), Chandrapur, Jalgaon Chhatrapati Sambhaji
Nagar (Aurangabad),
Mumbai/ Thane/
Navi Mumbai,
Nagpur, Pune
15 Meghalaya Shillong Shillong
16 Mizoram Aizawl Aizawl
17 Nagaland Kohima Kohima
18 Odisha Balasore, Berhampur(Ganjam), Bhubaneswar, Cuttack, Dhenkanal, Rourkela, Sambalpur Bhubaneswar, Rourkela, Sambalpur
19 Puducherry Puducherry Puducherry
20 Punjab Amritsar, Bhatinda, Jalandhar, Ludhiana, Mohali, Pathankot, Patiala Jalandhar, Mohali, Patiala
21 Rajasthan Ajmer, Alwar, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Udaipur Ajmer, Jaipur, Jodhpur
22 Tamil Nadu Chennai, Coimbatore, Madurai, Nagercoil, Namakkal, Salem, Thiruchirapalli, Tirunelvelli, Vellore, Virudhunagar Chennai, Madurai, Thiruchirapalli, Coimbatore, Tirunelvelli
23 Telangana Hyderabad, Karimnagar, Khammam, Warangal Hyderabad, Karimnagar
24 Tripura Agartala Agartala
25 Uttar Pradesh Agra, Aligarh, Prayagraj (Allahabad), Bareilly, Faizabad, Gorakhpur, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Mathura, Meerut, Moradabad, Muzaffarnagar, Varanasi Prayagraj (Allahabad), Kanpur, Lucknow
26 Uttarakhand Dehradun, Haldwani, Roorkee Dehradun
27 West Bengal Asansol, Bardhaman, Durgapur, Hooghly, Kalyani, Greater Kolkata, Siliguri Greater Kolkata, Siliguri

Steps To Apply for IBPS RRB XII Recruitment 2023

Applicants are advised to carefully observe the notification to save the application from any rejection in the future. They are also advised to enter details carefully and ensure all details are correct before submitting the application. Now, follow the steps provided below to complete the process.

  • Visit the link to apply provided below and then click on your preferred job post.
  • In the new window, register yourself if you are a new user or in case of old user login yourself with your id and password.
  • After that fill in your basic details before filling in your educational details. After that submit it with a captcha before going to the payment page.
  • Choose any mode of payment and complete your payment process.
  • Finally, submit and print a receipt.

IBPS RRB XII Recruitment 2023: Important Links

Home Page Click Here
APPLY ONLINE Click Here
NOTIFICATION Click Here
OFFICIAL WEBSITE Click Here

FAQs

When IBPS exams are conducted 2023?

There are various types of exams conducted by IBPS one of which is RRBs Grade A and Grade B exams. The expected date for preliminary exam is August 2023.

What is the salary of RRB Clerk 2023?

The basic pay of a clerk in the Regional Rural Banks is 19, 900 however they also get several allowances and this too increases with experience.

Is RRB Clerk a government job?

Yes, Regional Rural Banks are owned by the central government. They are also considered as a stable source of income.

Leave a Comment

Scroll to Top