Manappuram Personal Loan: अगर आपको आवश्यक स्थितियों में लोन की आवश्यकता है तब आप मणप्पुरम पर्सनल लोन का चयन कर सकते है. मणप्पुरम फाइनेंस आपको कम ब्याज दर और लम्बी अवधि के लिए पर्सनल लोन उपलबध करवाता है. आवेदनकर्ता 60 महीनों की मासिक किश्तों के साथ अपने लोन का भुगतान कर सकता है.
मण्णपुरम फाइनेंस पर्सनल लोन के जरिये आप अपनी ट्रेवलिंग एक्सपेंसेस, मेडिकल एक्सपेंसेस, एजुकेशन या किसी भी अन्य जरुरत के लिए लोन ले सकते है. इस आर्टिकल में हमने आपको मणप्पुरम पर्सनल लोन से जुडी सभी आवश्यक जानकरियां आसान शब्दों में बताई है. अगर आप मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए इच्छुक है तब आप नीचे दी गयी जानकरी के साथ आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
Manappuram Personal Loan in Hindi
कभी कभी जब हम अपनी सैलरी से एक्सट्रा कॉस्ट नहीं निकाल पाते है तब जाकर हमे पर्सनल लोन की जरुरत होती है. मणप्पुरम पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है यानी की आपको यहाँ कोई सुरक्षा निधि जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है. एक बार जब आप सभी डाक्यूमेंट्स और सभी जरुरी शर्तों को पूरा कर लेते है तब आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
जब बैंक आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर कर लेता है और आपको लोन के लिए अप्रूव कर देता है तब 24 घंटों के भीतर लोन की राशि आपके खाते में जमा कर दी जाती है. सबसे ख़ास बात कि मणप्पुरम पर्सनल लोन में आपको कोई भी हीडन चार्ज नहीं देना होता है.
Interest Rate of Manappuram Personal Loan
मणप्पुरम पर्सनल लोन की ब्याज की बाज दर 13 प्रतिशत प्रतिवर्ष के साथ शुरू होती है. आवेदन करते समय आपको ब्याज दर की पहले ही उचित जांच कर लेना है.
Manappuram personal loan details and features
- मणप्पुरम पर्सनल लोन में कोई भी हिड्डन चार्जेस नहीं लिए जाते है फिर भी आपको सभी आवश्यक दस्तावजों को ध्यान से पढ़ लेना है.
- कोई भी व्यक्ति विशेष इस लोन का लाभ ले सकता है.
- आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान होती है.
- एक बार अप्रूव हो जाने के बाद लोन की राशि तुरंत आपके खाते में जमा कर दी जाती है.
- आप इस लोन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं.
- ये एक अनसिक्योर्ड लोन है यानी की आपको सुरक्षा के तौर पर कुछ भी जमा करने की जरुरत नहीं है.
- आप अपनी इच्छा अनुसार ऋण की आसान किश्तों का चयन कर सकते है.
Read Also –
- Bandhan Bank Personal Loan: सिर्फ 10 मिनट में मिलेगा 25 लाख का पर्सनल लोन, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- Tata Capital Personal Loan 2023 | टाटा कैपिटल लोन क्या है और कैसे लें Loan, पूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक में
- Indian Overseas Bank Home Loan 2023: इस बैंक से मिल रहा सबसे सस्ता लोन, ये है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Eligibility for Manappuram Personal Loan
- प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
- 3 महीनों का बैंक विवरण/ सैलरी स्लिप या क्रेडिट कार्ड ट्रांसेक्शन
- वर्तमान एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सैलरी स्लिप और कार्यात्मक क्षेत्र का विवरण
- स्व-व्यवसायी व्यक्ति अपना ITR या आय विवरण अपने इनकम प्रूफ के तौर पर दिखा सकते है.
How to Apply for Manappuram Personal Loan
मण्णपुरम पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको बस नीचे दी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर आवेदन करना है. एक बार जब आप सभी जरुरी दस्तावेजों को पूरा कर ले तब आप आवेदन के लिए आगे बढ़ सकते है.
Apply Online for Manappuram Personal Loan
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले मणप्पुरम पर्सनल लोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर लेना है.
- वेबसाइट पर आपको Personal Loan का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अपनी Contact Information को भरकर आपको आगे की तरफ प्रोसीड कर देना है.
- अब आपके सामने आवेदन के लिए फॉर्म दिखाई देगा आपको दस्तावेज पर सभी सटीक जानकारियों को भरकर आगे प्रोसीड कर देना है.
- जब आप एक बार सभी जानकरियों को सही से भर देते है. तब ऋण अधिकारी का फ़ोन आपके पास आता है. वे आपसे कुछ जरुरी सवाल करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा देंगे.
How to Apply Offline for Manappuram Personal Loan
- मणप्पुरम पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना बेहद ही सरल हैं इसके लिए आपको बस मण्णपुरम की कोई भी नजदीकी शाखा पर जाकर विजिट करना होगा.
- शाखा पर पहुँच जाने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी से ऋण के लिए आवेदन करना होगा.
- सबसे पहले कर्मचारी आपकी पात्रता को चेक कर लेगा और बाद में ऋण से जुडी सभी जानकारियां आपको समझा देगा.
- इसके बाद आपको वहां से आवेदन का फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरकर वहीँ पर दुबारा से सबमिट कर देना है.
- एक बार जब आप इन सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लेते है तब आपको बैंक द्वारा सूचित कर दिया जाएगा.
- अगर बैंक आपके आवेदन को स्वीकार लेता है तब लोन की राशि आपके दिए गए खातें में 24 घंटों के भीतर जमा दी जाती है.
Manappuram Personal Loan Customer Care Number
Toll free number – 1800 420 22 33
email contact – mail@manappurm.com
Conclusion
यहां हमने आपको मणप्पुरम पर्सनल लोन से जुडी जानकारियां आसान शब्दों दे दी है. अगर आपको अभी कुछ समस्या आ रही है तब आप हमसे नीचे कमेंट कर के पूछ सकते है. आवेदन और इंट्रेस्ट रेट से जुडी जानकरियां ऊपर दे दी गयी है.