विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Savings Scheme New Interest Rates 2023 – सभी बचत योजनाओं की ब्याज राशि मे हुई वृद्धि, जाने किस योजना में कितनी हुई वृद्धि?

Savings Scheme New Interest Rates 2023: आज हम यह आर्टिकल उन लोगों के लिए लेकर आए हैं जो पोस्ट ऑफिस द्वारा शुरू की गई अलग-अलग बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी है. हम आपको बताना चाहेंगे कि केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ा दिया है.

आज हम आपको इस आर्टिकल में Savings Scheme New Interest Rates के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इस आर्टिकल में हम आपको Savings Scheme New Interest Rates के साथ साथ पुरानी इंटरेस्ट रेट के बारे में भी जानकारी प्रदान करेंगे. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े. इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल में कुछ इंपोर्टेंट लिंक्स भी शेयर करने वाले हैं जिनसे आपको बहुत मदद मिलेगी.Savings Scheme New Interest Rates 2023

Overview of Savings Scheme New Interest Rates

संस्था का नाम पोस्ट ऑफिश
आर्टिकल का नाम Savings Scheme New Interest Rates 2023
आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना
अप्रैल – जून, 2023 की तिमाही हेतु कितने प्रतिशत ब्याज दर मे वृद्धि की गई है? 0.1% से लेकर 0.7% की वृद्धि की गई है।
Detailed Information Please Read The Article Completely.

बचत योजनाओं की ब्याज राष्ट्रीय में हुई वृद्धि

केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की बचत योजना की ब्याज राशि में वृद्धि की है. इसका सीधा लाभ बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को मिलेगा. बचत योजनाओं पर ब्याज वृद्धि के माध्यम से नागरिकों का सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा. केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग बचत योजनाओं की ब्याज दर में वृद्धि की है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं.

Read Also-

जानिए किस योजना में कितने प्रतिशत ब्याज में हुई वृद्धि

बचत योजना का नाम नये ब्याज दर
सामान्य बचत स्कीम 4% ( कोई बदलाव नहीं किया गया है )
PPF 7.1% ( कोई बदलाव नहीं किया गया है )
राष्ट्रीय बचत पत्र 0.7%  की  वृद्धि  की गई है और अब लाभार्थियो को  7.7% ब्याज  का लाभ प्राप्त होगा
किसान विकास पत्र योजना ब्याज दर को 7.2% से बढ़ाकर 7.5% कर दिया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर को 7.6% से बढा़कर पूरे 8% कर दिया गया है।

Savings Scheme New Interest Rates की एक नजर

योजना ब्याज दर ( पहले व अब )
बचत जमा योजना पुरानी ब्याज दर

  • 4.0%

नई ब्याज दर

  • 4.0%
एक वर्ष की जमा बचत योजना पुरानी ब्याज दर

  • 6.6%

नई ब्याज दर

  • 6.8%
दो वर्ष की जमा बचत योजना पुरानी ब्याज दर

  • 6.8%

नई ब्याज दर

  • 6.9%
तीन वर्ष की जमा बचत योजना पुरानी ब्याज दर

  • 6.9%

नई ब्याज दर

  • 7.0%
पांच वर्ष की बचत योजना पुरानी ब्याज दर

  • 5.8%

नई ब्याज दर

  • 6.2%
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पुरानी ब्याज दर

  • 8.0%

नई ब्याज दर

  • 8.2%
मासिक आय खाता योजना पुरानी ब्याज दर

  • 7.1%

नई ब्याज दर

  • 7.4%
राष्ट्रीय बचत पत्र योजना पुरानी ब्याज दर

  • 7.0%

नई ब्याज दर

  • 7.7%
PPF पुरानी ब्याज दर

  • 7.1%

नई ब्याज दर

  • 7.1%
किसान विकास पत्र पुरानी ब्याज दर

  • 7.2%

नई ब्याज दर

  • 7.5%
सुकन्या समृद्धि योजना पुरानी ब्याज दर

  • 7.6%

नई ब्याज दर

  • 8.0%

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Savings Scheme New Interest Rates के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है. उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा. इस आर्टिकल को लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.

Leave a Comment

Scroll to Top