विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 | एसएससी एमटीएस एवं हवालदार के 12,523 पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें आवेदन

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके हिंदी ब्लॉग Recruitment Result में | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 के बारे में | यदि आप भी 10वीं पास कर चुके हैं और मल्टी टास्किंग स्टाफ या हवलदार के पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत हीं सुनहरा अवसर है क्यूंकि Staff Selection Commission (SSC) कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से बहुत हीं  अच्छी भर्ती निकाली गयी है | यह भर्ती Multi Tasking Staff (MTS) और Havaldar (CBIC And CBN) के कुल 12,523 पदों के लिए निकाली गयी है |

इन पदों पर विभाग के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन माँगी गयी है | एसएससी के इन अलग अलग पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों के लिए 18 जनवरी 2023 से लेकर 17 फ़रवरी 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 : Overview

Article Name SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 | एसएससी एमटीएस एवं हवालदार के 12,523 पदों पर आवेदन शुरू, जल्द करें आवेदन |
Authority  Staff Selection Commission (SSC)
Article Date 26-01-2023
Post Type Recruitment
Post Name Multi Tasking Staff (MTS) And Havaldar (CBIC And CBN)
Total Post 12,523
Start Date 18 Jan 2023
Last Date  17 Feb 2023
Apply Mode Online
Official Website Click Here

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 Post Details

  • Name Of Post : Multi Tasking Staff (MTS) और Havaldar in CBIC And CBN
  • Total No. Of Post : 12,523
Name Of Post No. Of Post
Multi Tasking Staff (MTS) 11,994
Havaldar in CBIC And CBN 529
Total No. Of Post 12,523

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 Important Date

  • Start Date for Application : 18 Jan 2023
  • Last Date for Application : 17 Feb 2023
  • Examination Date : April 2023

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 Application Fee

आवेदन शुल्क से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

  • Gen/ OBC/ EWS : 100/-
  • SC/ ST/ PwBD/ ExSM : Nil
  • All Female Candidates : Nil

नोट : आवेदक आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड और UPI आदि) के माध्यम से कर सकते हैं |

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 Age Limit

  • Multi Tasking Staff (MTS) के पद पर आवेदन के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए |
  • Havaldar in CBIC And CBN के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए |
  • आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जाएगा |
  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी |
  • आयु सीमा से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 Educational Qualification

  • आवेदक को इन पदों पर आवेदन हेतु किसी मान्यता बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है |
  • शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

ये भी पढ़ें :

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam (CBT)
  • PET (Physical Eligibility Test)
  • Documents Verification
  • Medical Examination

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • 10वीं सर्टिफिकेट (10th Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)

How To Apply Online SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023

यदि आप भी SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे दी गई सभी स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 के लिए सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023

  • होम पेज पर आपको Apply के सेक्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको OTHERS के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते हीं आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उसके सबसे नीचे में आपको Multi-Tasking (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination, 2022 के बगल में Apply के लिंक पर क्लिक करना है |
  • अब आपको New User/ Register Now पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करते हीं आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |

Staff Selection Commission

  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सभी जानकारी को सही सही भर कर Save कर देना है |
  • आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर Registration No. और Password प्राप्त होगा |
  • प्राप्त Registration No. और Password एवं केप्चा कोड दर्ज कर पोर्टल को Login करना है |

  • अब इस भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है |
  • फिर अपने केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है |
  • अंत में सबमिट कर देना है और भविष्य में जरुरत के लिए आवेदन शुल्क का एक प्रिंट निकल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा |

SSC MTS And Havaldar Recruitment 2023 : Important Links

For Online Apply Registration || Login
Download Notification Click Here || Vacancy Details
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Scroll to Top