Union Bank Home Loan 2023: खुद का घर बनाने का हमारा सपना होता है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते कई बार हमारा यह सपना समय पर पूरा नहीं होता है. ऐसे में हम बैंक से होम लोन लेकर अपना यह सपना पूरा कर सकते है. अगर आप को होम लोन की जरूरत है और आप एक यूनियन बैंक का यूजर है तो इस आर्टिकल को पुरे ध्यान से पढ़ो. इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे यूनियन बैंक होम लोन के बारे में, इसकी ब्याज दर, पात्रता, सिबिल स्कोर, डाक्यूमेंट्स, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में. अगर आप इस बैंक से होम लोन लेना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े.
Union Bank Home Loan 2023
अन्य सभी बैंकों की तरह यूनियन बैंक भी यूजर को सभी प्रकार का लोन प्रदान करता है. कोई भी व्यक्ति घर बनाने खरीदने या मरम्मत कराने के लिए लोन ले सकता है. अगर आप यूनियन बैंक के सभी शर्त को पूरा करते हैं तो आप बैंक के द्वारा दिए जाने वाला आकर्षित लोन का लाभ ले सकते हैं. यूनियन बैंक किसी भी ग्राहक को लोन प्रदान करने से पहले उनका CIBIL स्कोर , आयु , आय जैसे चीजों को चेक करता है. अगर आप का क्रेडिट स्कोर उच्च है तो आप अधिक से अधिक लोन राशि प्रदान कर सकते हैं.
अगर आप सरकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होम लोन लेते हैं तो आपको इसमें सब्सिडी भी मिलती है. यूनियन बैंक में होम लोन के लिए आवेदन खुद अकेला या संयुक्त रूप से अप्लाई कर सकता है होम लोन के तहत आप यूनियन बैंक से अपनी मर्जी से लोन ले सकते हैं. आवेदक के भुगतान करने की क्षमता और उसके संपत्ति के आधार पर यूनियन बैंक ऋण देती है. कोई भी यूजर अधिकतम ₹30 लाख रुपए तक का होम लोन ले सकता है.
Union Bank Home Loan – Overview
लोन का नाम | Union Bank Home Loan 2023 |
लोन देने वाले बैंक का नाम | Union Bank |
ऋण राशी | अधिकतम 30 लाख रूपये |
लोन अवधि | 30 वर्ष मरम्मत और नवीनीकरण के लिए – 15 वर्ष |
Interest Rate | 8.25% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग चार्ज | ऋण राशी का 0.50% + GST, अधिकतम 15,000 रूपये |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.unionbankofindia.co.in |
Union Bank Home Loan Interest Rate
Union Bank के होम लोन का ब्याज दर 8.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है. अगर हमें होम लोन की ब्याज दर के बारे में सही जानकारी नहीं होती है तो हमे लोन के भुगतान के समय काफी परेसानियाँ हो सकती है. अगर आप बैंक के ग्राहक है और आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप कम ब्याज दर पर होम लोन ले सकते है.
Read Also –
- LIC Jeevan Pragati Plan (838): रोज 200 निवेश करें और पाएं 28 लाख मेच्योरिटी पर Apply Now Fast
- SBI Education Loan 2023: पढाई के लिए बैंक से मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
- Paramparagat Krishi Vikas Yojana 2023: किसानो को हर साल मिलेंगे 50 हजार रूपये, सिर्फ करना होगा यह छोटा सा काम
Eligibility Criteria for Union Bank Home Loan
- कोई भी भारतीय व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
- आवेदक का उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 75 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक खुद अकेला या अन्य व्यक्ति के साथ स जुड़कर (guarantee) के रूप लोन के लिए Apply कर सकता है.
- कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति और स्वरोजगार व्यक्ति इस लोन के लिए Apply कर सकता है.
Union Bank Home Loan Documents Required
- पहचान के लिए पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, मान्य पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड
- निवास प्रमाण के लिए – आधार कार्ड हो, ड्राइविंग लाइसेंस हो, पासपोर्ट हो या मतदाता पहचान पत्र, उपयोगिता बिलों की प्रति
- आय प्रमाण
- लगातार 12 महीनों का बैंक खाता स्टेटमेंट
- पिछले एक साल का इनकम टैक्स रिटर्न
- प्रॉपर्टी दस्तावेज जैसे
- Title Deed
- Allotment letter
- Advance money receipt
- अतिरिक्त दस्तावेज
- Outgoing loan का प्रमाण ( अगर है तो)
- बैंक के सहमती के अनुसार processing शुल्क चेक
- 3 Passport Size के फोटो
Union Bank Home Loan के लाभ और क्या विशेषताएं है?
- भारत का नागरिक या NRI इस home loan के लिए Apply कर सकता है
- होम लोन की और से दी जाने वाली राशी Apply करने वाले की आय, credit score जैसे कारको पर निर्भर करती है अगर आपकी आय, CIBIL Score ज्यादा है तो आप अधिक 30 लाख तक home loan प्राप्त कर सकते है.
- Union Bank of India Home loan तहत आप जितना चाहे उतना ऋण राशी प्राप्त कर सकते है
- अपने घर को खरीदने, बनाने या घर की मरमत करने के लिए आप home loan ले सकते है.
- घर की मरम्मत या नया बनाने के लिए आप अधिकतम 30 लाख रूपये तक का home loan ले सकते है.
- Union Bank of India Home Loan के लिए केवल वे ही व्यक्ति Apply कर सकता है जिनकी आयु 18 साल से 75 साल तक हो.
- मरम्मत और नया बनाने के मामले में यह Loan की अवधि अधिकतम 15 वर्ष तक की होती है.
- होमलोन को फोरक्लोज़र करने पर आपको कोई प्रीपेमेंट पेनल्टी शुल्क नहीं देना होता है
- भारत में रहने वाले आवेदक को तीसरे पक्ष की गारंटी नहीं देनी पड़ती है.
- आप EMI के रूप में अपने लोन का भुगतान कर सकते है.
या अपने नजदीकी बैंक शाखा में जा कर आवेदन कर सकते है |
Union Bank Home Loan Online Apply
- सबसे पहले आपको Union Bank of India के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर Loans > Retail का option दिखाई देगा इस पर Click करें.
- इस लिंक पर Click करते ही अगला आएगी और पेज पर आपके सामने कई प्रकार की होम लोन योजनायें आ जाएगी.
- आप जिस home loan योजना के लिए Apply करना चाहते है उस पर Click करें.
- आपके सामने home loan से जुडी सारी जरूरी जानकारी आ जाएगी.
- इसके बाद आपको Apply Now का option दिखाई देगा इस पर Click करें.
- आपके सामने दो आप्शन आयेंगे – नए ग्राहक और मौजूदा ग्राहक का | आपको कोई एक option को select करना है.
- आपके सामने loan का application form open हो जायेगा.
- form में मांगी गई जानकारी बिल्कुल सही से भरना है.
- अगर कुछ डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए कहा जाए तो आपको अपलोड करना है.
- अपनी पासपोर्ट फोटो और सिग्नेचर अगर अपलोड करने का विकल्प है तो उसे पूरा करे.
- उसके बाद फाइनल सबमिट करके अपना आवेदन पूर्ण करे.
लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी Union Bank की शाखा में जाना होगा |
- बैंक में जाकर आपको बैंक के कर्मचारी से आपको सम्पर्क करना होगा.
- बैंककर्मी आपको home loan से जुडी सभी जानकारी प्रदान करेगा.
- उसके बाद आपके Documents वेरीफाई किये जायेंगे.
- फिर आपको भरने के लिए एक फॉर्म दिया जायेगा और उसके साथ दस्तावेज लगाकर वहाँ पर जमा कर देना है.
- आपके द्वारा बैंक के सभी शर्त पुरा कर लेने पर आपको लोन दे दिया जाएगा.
Home Loan Fees and Charges
- Processing शुल्क – लोन राशी का .50% + GST, अधिकतम 15,000 रूपये
- Floating rates के लिए – Loan के पुर्वभुगतान करने पर आपको कोई पूर्वभुगतान शुल्क नहीं देना होता है.
- Fixed Rates – यदि लोन स्वयं सत्यापन योग्य स्रोतों से prepaid किया गया है तो कोई भी पूर्व भुगतान राशि नहीं देना होता है | यदि ऋण किसी अन्य बैंक/वित्तीय संस्था द्वारा लिया जाता है, तो पूर्ववर्ती 12 महीनों के औसत बकाया शेष पर 2% का take-over जुर्माना लगाया जाता है.
Loan की Rate of interest 8.25% Per year से शुरू होती है.