विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023: यूपी सरकार सौचालय सहायता योजना, जाने योग्यता, दस्तावेज की पूरी जानकारी

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023: यदि आपके पास मकान कच्चा है पर सौचालय नहीं बनवाया तो आपके लिए सौचालय सहायता योजना शुरू किया गया है। जिसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से बतायेंगे ताकि आप भी योजना के लिए आवेदन कर उसका लाभ उठा सके। योजना से जुड़ी जानकारी आपको नीचे दी गई है आपके लिए। 

सौचालय सहायता योजना के माध्यम से सरकार जिनके पास कच्चा मकान तो है पर सौचालय नहीं है उनके लिए 12,000 रुपये प्रदान करेगी, जो दो किश्तों में दिया जायेगा एक किस्त सौचालय बनने से पहले और बन जाने के बाद इस्तेमाल करने पर बची हुई राशि दी जायेगी। जिसकी जानकारी हमने आपको दिया विस्तार से ताकि आप भी जल्द से जल्द उसका लाभ ले सके। 

अंत में आपको आवेदन से जुड़ी जरूरी लिंक है जो आपके काम आयेगी। 

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023: Highlights

योजना का नाम UP Sauchalay Sahayata Yojana
राज्य उत्तर प्रदेश
लाभार्थी प्रदेश के आर्थिक रूप से गरीब नागरिक
राशि 12,000
कौन कर सकता है आवेदन जिनके पास पक्का मकान नहीं होगा
Official website Click here

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023: यूपी सरकार सौचालय सहायता योजना, जाने योग्यता, दस्तावेज की पूरी जानकारी

सौचालय सहायता योजना के लिए आपको जिला पंचायत राज अधिकारी के पास जाके आवेदन करना होगा Online आवेदन अभी शुरू नही की गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों चुने जायेंगे योजना का लाभ पाने के लिए सूची और बेस लाइन सर्वे को मिलाके। इसकी पूरी जानकारी हमने आपको विस्तार से बताई हैं ताकि आपको आवेदन मे कोई समस्या ना हो। 

जिला पंचायत राज अधिकारी पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद है आपको योजना का लाभ देगा, यदि आप मे से किसी को पहले इस तरह की योजना का लाभ मिला है तो आवेदन तुरंत रद कर दिया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में सौच पर रोक लगाने के लिए सौचालय सहायता योजना शुरू किया गया। 

अंत में आपको आवेदन से जुड़ी जरुरु लिंक होगी जो आपके आवेदन मे काम आयेगी। 

Read More

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023 Eligibility Criteria

  • Updates Registered Worker होना चाहिये। 
  • लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिये। 
  • रहने के लिए घर तो लेकिन पक्का मकान नहीं होना चाहिये। 
  • परिवार ‘‘एक ईकाई’’ के रूप में लिया जायेगा।

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023

Required Documents for UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023

  • Updated Registration Certificate
  • Declaration Letter की खुद का पक्का मकान नही होना चाहिये और नाही सौचलय से जुड़ी योजना का लाभ मिला है। 
  • आधार कार्ड और बैंक पासबुक कॉपी 
  • Mobile Number

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023

UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023 Benefits

  • योजना का लाभ उन्हे मिलेगा जिनके पास घर तो पर सौचलय नहीं है। 
  • सौचलय बनवाने के लिए 12000 रुपये मिलेंगे जो दो किस्तो मे प्रदान किया जायेगा, पहली 6000 रुपये दी जायेगी। 
  • सौचलय बन जाने उसका इस्तेमाल शुरू हो जाने पर बाकी बची हुई दी जायेगी पंचायत ऑफिस के जरिये। 
  • जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों चुने जायेंगे योजना का लाभ पाने के लिए सूची और बेस लाइन सर्वे को मिलाके। 
  • भुगतान लाभार्थि के बैंक खाते में सीधे किया जायेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा। 
  • ये योजना उन लोगो के लिए है जो घर तो किसी बनवा चुके है लेकिन सौचलय नहीं बनवा पाये क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है। 

How to Apply Online for UP Sauchalay Sahayata Yojana 2023?

  • UP Sauchalay Sahayata Yojana मे आवेदन के लिए आपको पास के District पंचायत ऑफिस जाना होगा। 
  • वहां से आवेदन पत्र लेना होगा जिसे अच्छे से पढ़ के भर दे और जो भी दस्तावेज चाहिये उसकी Copy Attach कर दे। 
  • अब आवेदन पत्र को वहीं जमा कर दे। 
  • जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र की जाँच होगी उसके बाद आपको लाभ मिलेगा। 

Conclusion 

आज हमने आपको  UP Sauchalay Sahayata Yojana के बारे में बताया कैसे आप लिस्ट देख और Download कर सकते है। इस योजना के माध्यम से सौचालय बनाने के लिए 12,000 रूपये मिलेंगे। इस लेख के माध्यम से आपको सौचालय सहायता योजना मे आवेदन की बात बताई हैं। कैसे आप Offline आवेदन प्रक्रिया अपना कर आवेदन कर और योजना का लाभ प्राप्त कर सके। 

अंत में हम आशा करते हैं आपको हमारा Article पसंद आयेगा और भी ऐसी जानकारी के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article। 

Important Link

Official website Click Here
Official Website Download
Telegram Channel Click Here

 

Leave a Comment

Scroll to Top