विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023: जाने किसको मिलेगा वेस्ट बंगाल स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023: देश का हर छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है लेकिन खराब आर्थिक स्थिति की वजह से वो अपनी शिक्षा पूरी नही कर पाते है। राज्य हो या केंद्र सरकार वो भी पुरा प्रयास करती हैं ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। पश्चिम बंगाल सरकार के छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत की ताकि जो बच्चे आर्थिक तंगी की वजह से वो अपनी उच्च शिक्षा पूरी नही कर पाते उनकी शिक्षा पूरी हो।  West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

योजना के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार ऋण प्रदान करेगी उनकी उच्च शिक्षा के लिए। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी देंगे ताकि आप सभी योजना का लाभ ले पाये जल्द से जल्द आवेदन करके। 

पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम से जुड़ी सारी Update हम आपको देंगे ताकि आपको आवेदन करने मे आसानी हो। 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023: Highlights

योजना का नाम  पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड योजना
द्वारा लांच किया गया पश्चिम बंगाल सरकार
लाभार्थि पश्चिम बंगाल के छात्र
वर्ष 2023
उदेश्य उच्च शिक्षा हेतु लोन उपलब्ध कराना
राशि 10 लाख रुपये तक
भुगतान की अवधी नौकरी मिलने के 15 साल बाद तक
आवेदन प्रक्रिया Online/Offline
Official website Click Here

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम  21 June 2021 आयोजित कैबिनेट बैठक मे शुरू करने का फैसला किया। योजना का लाभ 10वी या उसे उपरी कक्षा मे पढ़ने वाले छात्र ही ले पाएंगे। योजना के जरिये प्रदान किया जाने वाला ऋण बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध रहेगा। ऋण राशि देने के लिए एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा। 

जिसके माध्यम से वो लोन की रकम निकाल सकते है। वो सभी छात्र जी पश्चिम बंगाल के निवासी होंगे जिन्होंने पश्चिम बंगाल मे दस साल ज्यादा रहे है वही इस योजना का लाभ ले सकते है। पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ भारत या विदेश मे Graduate, Post Graduate, Phd, Mphil आदि के प्रदान करेगी। नौकरी मिलने के 15 साल तक ये ऋण चुका सकते है। 

Read More

Objective of West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम का मुख्य उदेश्य जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते जिनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन्हे कम ब्याज दर पर 10 लाख तक का ऋण प्रदान करना। जिसे वो नौकरी लगने के 15 साल तक भर सकते है। 

पश्चिम बंगाल का प्रतेक छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके ताकि प्रदेश में बेरोजगारी घटे। रोजगार होने से गरीबी घटेगी हर इंसान अपने बेहतर भविस्य के लिए आगे बढ़ेगा। पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम उन छात्रों के लिए लाभदायक होगा जो आगे पढ़ने की इच्छा होने के बाद भी आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने की वजह नही पढ़ पाते है। उन्हे अब आसानी से पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिये ऋण प्राप्त हो जायेगा। छात्र अपनी पढाई पूरी कर पाएंगे। 

Benefits of West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम की शुरुआत की है। 
  • योजना के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के 10 लाख तक ऋण प्रदान करेगी। 
  • पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम को शुरू करने का निर्णय 24 जून 2021 को आयोजित कैबिनेट की बैठक मे ली गई। 
  • योजना का लाभ 10वी या उसे उपरी कक्षा मे पढ़ने वाले छात्र ही ले पाएंगे। 
  • योजना के जरिये प्रदान किया जाने वाला ऋण बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध रहेगा। 
  • ऋण राशि देने के लिए एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा जिसके माध्यम से वो लोन की रकम निकाल सकते है। 
  • वो सभी छात्र जी पश्चिम बंगाल के निवासी होंगे जिन्होंने पश्चिम बंगाल मे दस साल ज्यादा रहे है वही इस योजना का लाभ ले सकते है। 
  • पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ भारत या विदेश मे Graduate, Post Graduate, Phd, Mphil आदि के प्रदान करेगी। 
  • नौकरी मिलने के 15 साल तक ये ऋण चुका सकते है। 
  • आवेदक की उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिये। 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023 Eligibility Criteria

  • आवेदक पश्चिम बंगाल का स्थाई निवासी होना चाहिये। 
  • कम से कम 10 साल से अधिक अवधी में आवेदक पश्चिम बंगाल मे रहना चाहिए। 
  • आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नही होना चाहिये। 

Required Documents for West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कॉर्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply for West Bengal Student Credit Card Scheme 2023 : पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करे? 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • होम पेज पर ही आपको स्टूडेंट्स रेजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • जिसमे दी हुई Registration की जानकारी को अच्छे से पढ़े और भरे उसके बाद उस Register पर क्लिक कर दे। 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • उसके बाद Register Mobile Number पर Unique id भेजी जायेगी जिसे सुरक्षित रख ले भविष्य मे जरूरत पड़ेगी। 
  • अब दुबारा Login करने के लिए Students Login पर Click करना होगा। 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • उसके बाद Application id, Password और Captcha डालके Login करना होगा। 

West Bengal Student Credit Card Scheme 2023

  • Login करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा, अब आपको Application डिटेल्स पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद एडिट लोन Application पर क्लिक करना होगा। 
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र आ जायेगा मांगी हुई जानकारी को भरे। 
  • अब Save and Continue पर क्लिक करे। 
  • उसके बाद मांगे हुए Documents को स्कैन करके Upload करे। 
  • इस तरह आपका पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिये आवेदन हो चुका है। 

निष्कर्ष

पश्चिम बंगाल छात्र क्रेडिट कार्ड स्कीम आज हम आपको इस योजना के बारे में ताकि आप भी अगर पश्चिम बंगाल के निवासी है तो इस योजना का लाभ ले सके जो पश्चिम बंगाल की सरकार लेकर आई है। जो छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है और आर्थिक तंगी की वजह से वो अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते है।

हम आपको बताया योजना क्या है, लाभ किसको मिलेगा, योग्यता क्या होगी, जरूरी दस्तावेज क्या चाहिये आदि सब बताया ताकि आप भी जल्द से जल्द योजना का लाभ ले सके। 

FAQ

Will the student get any confirmation after registration in the portal through SMS or e mail?

Yes, the student will get an SMS in her/his registered mobile number.

What is the maximum amount of loan eligible under the scheme?

Maximum amount of loan eligible under the scheme is Rs. 10(ten) lakhs.

Do I need to send any hard copy of the completed form once the registration and filling up of form is over?

No. However, you can preserve a hard copy for your future reference.

 

Leave a Comment

Scroll to Top