Assam Excise Constable Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने वाला हूँ Assam Excise Constable Recruitment 2023 के बारे में ! State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ से एक बहुत अच्छी भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती असम आबकारी कांस्टेबल के पदों के लिए निकाली गई है | इस भर्ती में कुल 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगी गई है | इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे | State Level Police Recruitment Board (SLPRB) द्वारा निकाली गई इस भर्ती में अलग अलग पदों को शामिल किया गया है |
असम पुलिस आबकारी कांस्टेबल के लिए इन पदों पर भर्ती के सम्बंधित अधिकारिक सूचना विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है | मिली सूचना के अनुसार इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता काफी कम रखी गई है | इच्छुक एवं योग्य अभ्यार्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2023 से कर सकते हैं जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 08 फ़रवरी 2023 रखी गई है |
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस Assam Excise Constable Recruitment 2023 भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे _ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क , आयु सीमा , शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पे ग्रेड, आवश्यक दस्तावेज क्या क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस Assam Excise Constable Recruitment 2023 भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |
Assam Excise Constable Recruitment 2023 : Overview
Article Name | Assam Excise Constable Recruitment 2023 | असम पुलिस आबकारी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू | |
Article Date | 08/01/2023 |
Vacancy Name | Assam Excise Constable Recruitment 2023 |
Department | State Level Police Recruitment Board (SLPRB) |
Category | Sarkari Job / Latest Job |
Post Name | Excise Constable |
No. Of Post | 222 |
Start Date Of Application | 10 Jan 2023 |
Last Date Of Application | 08 Feb 2023 |
Application Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Post Details
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ से एक बहुत अच्छी भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती असम पुलिस आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के पदों के लिए निकाली गई है | इस भर्ती में कुल 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगी गई है | इन सभी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे | असम पुलिस द्वारा निकाली गई इस भर्ती में अलग अलग पदों को शामिल किया गया है | असम पुलिस आबकारी कांस्टेबल के लिए इन पदों पर भर्ती के सम्बंधित अधिकारिक सूचना विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है |
- Name Of The Post : Excise Constable
- Number Of Post : 222
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Important date
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि SLPRB विभाग,असम द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक 10 जनवरी 2023 से आवेदन कर सकते हैं जबकि आवेदक 08 फ़रवरी 2023 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
- Start Date Of Application Submission : 10 जनवरी 2023
- Last Date Of Application Submission : 08 फ़रवरी 2023
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Application Fee
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतू आवेदन शुल्क SLPRB विभाग,असम द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी वर्ग के आवेदकों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है यानि आवेदक निशुल्क इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- Gen/ OBC/ EWS : 0/-
- ST/ SC / PWD : 0/-
- All Female Candidates : 0/-
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Age Limit
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतू आवेदक का आयु सीमा SLPRB विभाग,असम द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष जबकि आवेदक का अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है | आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार लागू किया जायेगा |
- Minimum Age Limit For Applicant : 18 Years
- Maximum Age Limit For Applicant : 30 Years
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Educational Qualification
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतू आवेदक का शैक्षणिक योग्यता SLPRB विभाग,असम द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास या उसके समकक्ष होना अनिवार्य है |
- Educational Qualification : 10+2 or Equivalent For Govt. Recognized Board or Council.
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Selection Process
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन Written Exam, PET (Physically Eligibility Test), Documents Verification, Interview & Medical Examination के माध्यम से किया जायेगा |
- Written Exam,
- PET (Physically Eligibility Test),
- Documents Verification,
- Interview &
- Medical Examination
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Pay Grade
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले चयनित आवेदकों का वेतनमान SLPRB विभाग,असम द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों के लिए चयन होने वाले आवेदक को प्रतिमाह वेतन के रूप में 14000/- से 49000/- और ग्रेड पे 5000/- साथ में अलाउंसेस दिया जायेगा |
- Salary : Pay Scale Of Rs. 14000/- To 49000/- (Pay Brand No. 2) and Grade Pay Rs. 5000/- + other Allowances as admissible under the rules.
यह भी पढ़े |
- CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में 12वीं पास के लिए 1458 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन
- RRC SER Recruitment 2023 – रेलवे में निकली 10वीं पास के लिए बम्पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- NIAMT Recruitment 2023 For Various 40 Posts at niamt.ac.in: Check Eligibility And How To Apply
- AAI Junior Executive Vacancy 2023 | भारतीय विमानपतन प्राधिकरण जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती, आवेदन शुरु
Assam Excise Constable Recruitment 2023 Important Documents
State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतू आवेदक का आवश्यक दस्तावेज SLPRB विभाग,असम द्वारा जारी कर दिया गया है | इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक को नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है | जैसे _
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- 12 वीं का मार्कशीट (12th Marksheet)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- ईमेल Id (Email Id)
- मोबाइल नंबर (Mobile No.)
How To Apply Assam Excise Constable Recruitment 2023 Online
यदि आप भी State Level Police Recruitment Board (SLPRB) के तरफ निकाली गई आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के 222 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें की पूरी जानकारी नीचे स्टेप बयर स्टेप बताई गई है | नीचे बताई गई स्टेप को फॉलो कर आप बहुत हीं आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- इसके लिए सबसे पहले आपको SLPRB के ऑफिसियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाना होगा |
- वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |
- इसके होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
- पूछे गई सभी जानकारी को सही सही भर कर सबमिट कर देना है |
- सबमिट करने क बाद आपको लॉग इन id और पासवर्ड प्राप्त होगा |
- इस लोग इन id और पासवर्ड की मदद से पोर्टल में Login कर लेना है |
- फिर इसमें मांगे जाने वाली आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है |
- अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- क्लिक करते हीं आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा
: Important Links
For Online Apply | Click Here (Link Active 10.01.2023) |
Check Paper Notification | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
सारांश
मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जाकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |