विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

LPC Online Apply Bihar 2023 | एलपीसी क्या होता है इसे बनाने में कितना दिन लगता है और कैसे बनाया जाता है, जानें पूरी प्रक्रिया

LPC Online Apply Bihar 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे LPC Online Apply Bihar 2023 के बारे में ! अब के समय में सब कुछ ऑनलाइन के माध्यम से किया जाने लगा है | जब देश में सब कुछ ऑनलाइन और डिजिटल हो रहा है तो फिर बिहार इसमें पीछे क्यों रहता |

इसलिए बिहार सरकार ने बिहार राज्य के नागरिकों को सुविधा के लिए ऑनलाइन भूमि स्वामित्व सर्टिफिकेट (Land Possession Certificate) के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया करने हेतू पोर्टल लॉन्च किया है | इस पोर्टल की मदद से जमीन से सम्बंधित सारे कार्यों के किए सरकारी कार्यालयों में चक्कर काटने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी |

अब बिहार राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे आसानी से LPC Online Apply करके बनवा सकता है | अब किसी भी नागरिक को LPC Certificate बनवाने के लिए लगातार सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं काटना होगा | आपके पास कितनी जमीन है, उसका मालिकाना हक किसका है, ये जितने भी जमीन के मालिक हैं उन्हें यह साबित करने के लिए की वो जमीन उन्ही का है | इसके लिए एक प्रमाण पत्र बनवाना होता है, जिसे जमीन का भू – स्वामी प्रमाण पत्र LPC ( Land Possession Certificate ) कहते हैं |

तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से इस Bihar LPC Online Apply 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे _ LPC क्या होता है, इसका उद्देश्य क्या है, LPC के लिए पात्रता, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, अपना LPC का स्टेटस कैसे चेक करें आदि नीचे पूरे विस्तार से बताई गई है | इस LPC Online Apply Bihar 2023 से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

LPC Online Apply Bihar 2023

LPC Online Apply Bihar 2023 : Overview

Article Name LPC Online Apply Bihar 2023 | एलपीसी क्या होता है इसे बनाने में कितना दिन लगता है और कैसे बनाया जाता है, जानें पूरी प्रक्रिया |
Article Date 07-01-2023
Post Name LPC Online Apply Bihar 2023
Department Name राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Post Type Land Record, Latest Update
Beneficiary People of Bihar
It Will Be done Only 10 Days
Application Fee Nil
Application Mode Online
Official Website Click Here

LPC Online Apply Bihar 2023 क्या होता है ?

LPC का पूरा नाम Land Possession Certificate होता है | जिसे हिंदी में भू – स्वामी प्रमाण पत्र कहते हैं | यह आपके जमीन का दस्तावेज होता है, जिसके तहत आपके पास कितनी जमीन है या आपका कितना हिस्सा है, जी कि भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड किया हुआ है | आपके सभी जमीन की रसीद का खाता, खसरा, रकवा और थाना का नंबर LPC (भू – स्वामी प्रमाण पत्र) में दर्ज किया हुआ होता है |

यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसे राजस्व विभाग द्वारा प्रोपर्टी के मालिक को उस जमीन का मालिकाना होने का सबूत या प्रमाण के रूप में जारी किया जाता है | यह दस्तावेज यह बताता है कि आपके पास कितना जमीन है या फिर आपके जमीन का कितना डाटा सरकार के पास मौजूद है |

पहले लोग इसे सरकारी कार्यालय जाकर अपनी जमीन की रसीद को अपडेट कराया करते थें, किन्तु आज के डिजिटल समय में जमीन से सम्बंधित सभी काम ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं | LPC (भू – स्वामी प्रमाण पत्र) के माध्यम से आप अपने जमीन को आसानी से पहचान सकते हैं | इसके साथ हीं साथ सरकार को भी अपने जमीन पहचानने में मदद मिलती है |

Read Also –

LPC Online Apply Bihar 2023 जारी करने का उद्देश्य 

बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से जारी किया गया इस ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य बिहार के नागरिकों को डिजिटल करना है, जिसे नीचे विस्तार से बताया गया है |

  • LPC (भू – स्वामी प्रमाण पत्र) ऑनलाइन बिहार को शुरू करने के पीछे बिहार सरकार का यह उद्देश्य है कि बिहार के नागरिक को घर बैठे LPC सर्टिफिकेट प्राप्त हो सके |
  • जब सभी नागरिक आसानी से LPC Online Apply करेंगें, तो राजस्व विभाग के पास किसके पास कितनी जमीन है इसका डाटा उपलब्ध हो जायेगा |
  • बिहार के लोगों को डिजिटल और आत्मनिर्भर बनाना |
  • LPC सर्टिफिकेट बनवाने की प्रक्रिया को असं बनाना |

LPC Online Apply Bihar 2023 के लिए पात्रता 

यदि आप भी बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से जारी किया गया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का भू – स्वामी प्रमाण पत्र (LPC) बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ पात्रता का भी होना अनिवार्य है | नीचे विस्तार से  Land Possession Certificate (LPC) के लिए आवश्यक पात्रता मापदंडों को बताया गया है | जैसे _

  • Bihar LPC Online Apply 2023 के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति अपने भूमि का मालिक होना चाहिए |
  • आवेदक बिहार राज्य से स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • अगर जमीन आपके नाम पर दाखिल ख़ारिज नहीं है, तो आप आवेदन नहीं कर सकते हैं |
  • इसके साथ हीं आपका जमीन बिहार राज्य में हो, तो हीं आप आवेदन कर सकते हैं |
  • अगर आपका भू – लगान बकाया है, तो आपको पहले उसको जमा करवाना होगा, तब आप अप्लाई कर सकते हैं |
  • भूमि से जुड़ी सभी दस्तावेज होना चाहिए और साथ में उस जमीन का हाल में कटाया गया रसीद का भी होना जरुरी है |

LPC Online Apply Bihar 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

यदि आप भी बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से जारी किया गया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का भू – स्वामी प्रमाण पत्र (LPC) बनवाना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दी गई सभी दस्तावेजो का होना अनिवार्य है | नीचे विस्तार से  Land Possession Certificate (LPC) के लिए आवश्यक दस्तावेज को बताया गया है | जैसे _

  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पैन कार्ड ( PAN Card )
  • जमीन का केवाला, खसरा, खैतानी व अन्य सभी दस्तावेजों की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति |
  • जिनसे जमीन आपने लिया या ख़रीदा हो (जिनका जमीन पहले से था वो खुद )
  • निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate )
  • मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
  • ईमेल Id (Email id)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

How To LPC Online Apply Bihar 2023 

यदि आप भी बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से जारी किया गया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का भू – स्वामी प्रमाण पत्र (LPC) बनवाना चाहते हैं, तो अब आप खुद ऑनलाइन के माध्यम से LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन कैसे होगी कि पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है, जिसे फॉलो कर आप बहुत आसानी से LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

  • एलपीसी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |

LPC Online Apply Bihar 2023

  • होम पेज पर आपको ऑनलाइन एल. पी. सी. आवेदन करें का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद Registration का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा |

  • क्लिक करने के बाद खुली नए पेज में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज करना है |
  • उसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल पर OTP ( One time Password ) प्राप्त होगा |
  • प्राप्त OTP ( One time Password ) को बॉक्स में डालकर सबमिट करते हीं आपको रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा |
  • प्राप्त रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड की मदद से पोर्टल को लॉग इन कर लेना है |

  • जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करना है |
  • इसके बाद आपको सभी मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा |
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते हीं आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा

How To Check LPC Application Status Online

यदि आपने भी अपने जमीन का भू – स्वामी प्रमाण पत्र (LPC) बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया है और आपके पास LPC आवेदन का नंबर है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से अपना एलपीसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं |

  • एलपीसी ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |
  • यहाँ पर आपको एलपीसी स्टेटस का लिंक दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है |
  • अप आपको अपना जिला और ब्लॉक का चयन करना है |

  • जिस वर्ष में भी आपने आवेदन किया था उस वितीय वर्ष को सेलेक्ट कर के नीचे दिए गए Search के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपके सामने आपका एलपीसी का स्टेटस दिखाई देगा |

LPC Online Apply Bihar 2023 : Important Links

Online Apply Registration || Loginhttps://recruitmentresult.com/
Check LPC Status Click Here
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जाकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Scroll to Top