विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Bank of India Credit Card: बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं ,जाने पूरी जानकारी

Bank of India Credit Card: आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के फायदे और विशेषताएं बताएंगे और इसके साथ ही बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे. बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड आपको अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है. Bank of India Credit Card के माध्यम से आप शॉपिंग, यात्रा, टिकट बुक करने, होटल में रुकने जैसी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं.

Bank of India Credit Card in Hindi

क्रेडिट कार्ड देखने में डेबिट कार्ड के जैसे ही होता है लेकिन इसका उपयोग अलग होता है. क्रेडिट कार्ड से जब आप पैसे खर्च करते हैं तो उन पैसों का भुगतान महीने के अंत में करना होता है. क्रेडिट कार्ड में आपको एक लिमिट प्रदान की जाती है. आप इस लिमिट से अधिक ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड से आप भुगतान के बिना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट आवेदक की आय, क्रेडिट हिस्ट्री आदि कारकों पर निर्भर करती है.

बैंक ऑफ इंडिया अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. अलग-अलग क्रेडिट कार्ड की पात्रता और विशेषताएं अलग-अलग प्रकार से हो सकती है. बैंक ऑफ इंडिया से आपको जिस कार्ड की जरूरत है उस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया के सभी क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस और वार्षिक शुल्क अलग-अलग प्रकार से हो सकती है.

Bank of India Credit Card

Highlight

कार्ड का नाम Bank of India Credit Card
बैंक बैंक ऑफ इंडिया
वार्षिक शुल्क अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
लाभार्थी कोई भी व्यक्ति
जोइनिंग शुल्क अलग अलग कार्ड के लिए अलग अलग
आवेदन मोड ऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia.co.in

Type of Bank of India Credit Card

बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं प्रदान करता है. बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड के प्रकार कुछ इस प्रकार से हैं.-

  • डोमेस्टिक क्रेडिट कार्ड (Domestic Credit Card)
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड (International Credit Card)
  • स्वाधन रुपे प्लेटिनम (SwaDhan Rupay Platinum)

Domestic Credit Card

  • यह एक प्रकार का क्लासिक कार्ड है.
  • इस कार्ड का उपयोग आप भारत और नेपाल में ही कर सकते हैं.
  • इस कार्ड की बिलिंग चक्र चालू माह की 16 तारीख से अगले माह की 15 तारीख तक होती है.
  • इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि आप इस कार्ड को 51 दिनों तक बिना ब्याज के उपयोग कर सकते हैं.
  • इस कार्ड का उपयोग लेने के बाद आपको अगले महीने की 5 तारीख को या उससे पहले भुगतान करना होगा.
  • इस कार्ड होल्डर को ऐडऑन कार्ड के लिए लचीली क्रेडिट बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है.
  • इस कार्ड के उपयोग पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान किए जाते हैं.

International Credit Card

  • देश विदेश की यात्रा के लिए यह कार्ड सबसे फायदेमंद होता है.
  • इस कार्ड को आप दुनिया भर के किसी भी देश में उपयोग में ले सकते हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप प्रतिदिन अधिकतम ₹15000 तक का कैश एटीएम से निकाल सकते हैं.
  • इस कार्ड की बिलिंग चक्र चालू माह की 16 तारीख से अगले माह की 15 तारीख तक होती है.
  • इस कार्ड कार्ड का भुगतान अगले महीने की 5 तारीख को या उससे पहले करना होता है.
  • ऐड-ऑन कार्ड के लिए लचीली क्रेडिट सीमा
  • इस कार्ड के उपयोग पर लाभार्थी को रीवार्ड प्वाइंट्स का लाभ दिया जाता है.
  • इस कार्ड के द्वारा आप एम/एस वर्ल्डलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रबंधित/स्वामित्व वाले पीओएस पर ईएमआई पीओएस की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

SwaDhan Rupay Platinum

  • यह बिना फोटो वाला चिप कार्ड होता है.
  • इस कार्ड का बिलिंग चक्र चालू माह की 16 तारीख से अगले महीने की 15 तारीख तक होती है.
  • इस कार्ड का भुगतान अगले महीने की 5 तारीख या उससे पहले करना होता है.
  • दुनिया भर के सभी विदेशी केंद्रों में यह कार्ड मान्य है.
  • ऐड-ऑन कार्ड के लिए लचीली क्रेडिट सीमा
  • इस कार्ड का उपयोग करके लाभार्थी रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस कार्ड में आपको पीओएस पर ईएमआई की सुविधा पीओएस पर उपलब्ध की गई है. इसका प्रबंधन मेसर्स वर्ल्डलाइन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है.

Read Also –

Eligibility of Bank of India Credit Card

  • Bank of India Credit Card के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर बहुत अच्छा होना चाहिए.
  • आपके पास केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए.
  • क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदक का भारतीय स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास अच्छा रोजगार होना चाहिए जिससे उसके पास आय अच्छी आती हो.
  • आवेदन करने वाला आवेदक 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक की फोटो
  • आईडी प्रूफ के लिए पासपोर्ट / वोटर आईडी / पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
  • पते का सबूत के लिए पासपोर्ट / टेलीफ़ोन बिल / आधार कार्ड / बिजली का बिल / वोटर आईडी कार्ड आदि.
  • नवीनतम आईटी रिटर्न
  • पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • फॉर्म 16
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप

आवेदन करने की प्रक्रिया

Apply Online for Bank of India Credit Card

  • सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Cards के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी.
  • अब आपको जिस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी.
  • इसके बाद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करके आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Offline Process for Bank of India Credit Card

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी शाखा में जाए.
  • शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें.
  • इसके बाद आपके Documents वेरीफाई किए जाएंगे.
  • और फिर आपको क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • इस आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपने आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें.
  • इसके बाद इस आवेदन फॉर्म को बैंक में ही जमा करवा दें.
  • इसके बाद यदि आपका आवेदन अप्रूवल हो जाता है तो आपका बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.

Bank of India Credit Card Customer Care Number

Bank of India credit Card Enquiries – 1800 220 088, Land Line : (022) 40426005/40426006
Toll Free Number – 1800 220 229 or 91-22-40919191

Leave a Comment

Scroll to Top