विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023: BHEL में ट्रेड अपरेंटिस के 170 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जल्द करे आवेदन

BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023: नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023 के बारे में ! BHEL के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गयी है | BHEL के तरफ से यह भर्ती Trade Apprentice के कुल 170 पदों के लिए निकाली गयी है | यदि आप भी BHEL में Trade Apprentice के पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत हीं सुनहरा अवसर दिया जा रहा है |

इस भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29-05-2023 से शुरू कर दी गई है | BHEL Trade Apprentice Vacancy 2023 के इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 12-06-2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करे आदि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है | इस भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

BHEL-RECRUITMENT-min-1024x683

BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023 Overview

Authority Name Bharat Heavy Electronic Limited
पद Trade apprentice
Total Vacancies 170 Post
Mode of Application Online Mode
Notification Date 29/05/2023
Application submission starting 29/05/2023
Application Submission Last Date 12/06/2023
Last date for Offline application 21/06/2023
Training location Haridwar
Official Website www.hwr.bhel.com

BHEL Apprenticeship Requirement 2023 : for Trade Apprenticeship

Sl.no. संकाय (Diploma Apprenticeship) Duration Months No. of Trainees
1 Fitter 12 59
2 Turner 12 17
3 Machinist 12 40
4 Welder (Gas & Electric) 12 19
5 Electrician 12 23
6 Daughtsman mechanic 12 02
7 Electronic (mechanic) 12 01
8 Carpenter 12 03
9 Founder man 12 06
Total 170

BHEL Trade Apprenticeship Education Qualification

दोस्तों, यदि आप इस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता विभाग के तरफ से निर्धारित कर दी गयी हैं | वैसे अभ्यार्थी जो इस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाई स्कूल पास होना चाहिए तथा एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से पिछले तीन वर्षों में नियमित आईटीआई पास होना अनिवार्य हैं |

  • शैक्षणिक योग्यता    :    हाई स्कूल और आईटीआई पास

BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age    :     18 Years
  • Maximum Age    :     27 Years
  • Maximum Age Limit for OBC (Non Creamy Layer): 30 Years
  • Maximum Age Limit for SC/ ST Category: 32 Years
  • Age Relaxation is Applicable as per rules.

BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023 Important Dates

  • Starting Date for Apply Online: 29-05-2023
  • Last Date to Apply Online: 12-06-2023
  • Last Date for Submission of Hard Copy of Application: 21-06-2023

BHEL Apprenticeship Requirement 2023 Selection Process

  • BHEL Apprenticeship Requirement 2023 के लिए प्रशिक्षण हेतु प्राप्त हुये आवेदनों में योग्य उम्मीदवारों को अर्हकारी परीक्षा (written exam) में प्राप्त अंकों के आधार पर तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • चयनित उम्मीदवारों को Documents Verification के लिए बुलाया जाएगा।
  • इस प्रकार selection process complete होगी। आप अधिक जानकारी के लिए notification पढ़ सकते हैं|

BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023 Important Documents

  • हाई स्कूल (10th )/ इंटरमीडिएट(12th) की मार्कशीट (marksheet) तथा प्रमाण पत्र (certificate)।
  • सभी आवश्यक एकेडमिक मार्कशीट (Marksheet) एवं सर्टिफिकेट (Certificate)।
  • ITI Diploma Certificate
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) एवं मूल निवास (Residence certificate) प्रमाण पत्र। (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए।
  • एनओसी (NOC) प्रमाण पत्र।
  • विकलांगता को प्रमाणित करने वाला प्रमाण पत्र।
  • Ex-Serviceman Certificate
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • फोटो लगा हुआ पहचान पत्र (IDENTITY CARD)।
  • यदि कोई अनुभव हो तो उसका प्रमाण पत्र (Experience Certificate)।
  • ध्यान रहे सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होने चाहिए

How To Apply BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023

दोस्तों, अगर आप BHEL में आई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया हैं | आप नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

  • BHEL Apprenticeship Requirement 2023 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BHEL की official website www.apprenticeshipindia.gov.in OR www.hwr.bhel.com पर जाना होगा।
  • वहां के होम पेज पर Careers लिंक पर click करना होगा।
  • website open होने के बाद में tab Register online पर click करें।
  • Register करने के बाद Apply online पर जाकर application form में सही-सही जानकारी के साथ भरें। signature व photograph को अपलोड करें।
  • Category wise application fee pay करें।
  • सभी important Documents upload करें।
  • Submit button पर click करें।
  • Future use के लिये एक print जरुर निकाल लें।
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12/06/2023 निर्धारित की गयी है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट लेकर सभी आवश्यक दस्तावेजों, डिमांड ड्राफ्ट को संलग्न कर दिए हुए पते पर भेजने की अंतिम तिथि 21/06/2023 नियत की गयी है।

Address – कार्यपालक (मा.सं.) कक्ष संख्या 29 मानव संसाधन – भर्ती अनुभाग मुख्य प्रशासनिक बी.एच.ई.एल.,हीप रानीपुर, हरिद्वार उत्तराखंड – 249403

BHEL Trade Apprentice Recruitment 2023 Important Links

HOME PAGE CLICK HEREBHEL Trade Apprentice Recruitment 2023
Apply Online  Click Here IB JIO Recruitment 2023
Notification Click Here IB JIO Recruitment 2023
Official Website Click Here IB JIO Recruitment 2023

Read This

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Leave a Comment

Scroll to Top