विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

ECHS Recruitment 2022: सफाईकर्मी, ऑफिसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

ECHS Recruitment 2022: भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना मतलब ECHS ने अपने 189 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. इस वैकेंसी में जो भी पात्र आवेदक है वो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है. यह एक कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्ती है जिसमे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. ECHS Recruitment 2022 में जो भी पात्र उम्मीदवार है और आवेदन करना चाहते है वो इसके ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के में आवेदन की शुरुआत 7 दिसम्बर को शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि भी 9 जनवरी 2023 रखी गई है.

ECHS Recruitment 2022

ECHS Recruitment 2022 में चयन होने के लिए विभाग द्वारा एक इंटरव्यू प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसके बारे में इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी दी जाएगी. क्योकि यह एक कॉन्ट्रैक्ट बेस भर्ती है तो इसमें उम्मीदवार अधिकतम 1 साल तक ही जॉब कर सकता है. हालाँकि विभाग को जरुरत रही तो कार्यकाल बढाया भी जा सकता है.

Read Also –

ECHS Recruitment 2022 में जितने भी उम्मीदवारों को चयन होता है उन्हें दिल्ली कैंट, शकुर बस्ती, सोहना रोड़, डुंडाहेड़ा,लोधी रोड़, तीमारपुर नोयडा तथा ग्रेटर नोयडा जैसे क्षेत्रों में पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.

ECHS Recruitment 2022: Post Details

पद का नाम पदों की संख्या
ओआईसी पॉलीक्लिनिक 03
चिकित्सा विशेषज्ञ 10
गायनोकोलॉजिस्ट 03
मेडिकल अधिकारी 34
दंत चिकित्सा अधिकारी 09
प्रयोगशाला तकनीशियन 05
प्रयोगशाला सहायक 07
फार्मेसिस्ट 16
चालक 04
नर्सिंग सहयोगी 09

ECHS Recruitment 2022 – Edibility

पद का नाम Educational Qualification
ओआईसी पॉलीक्लिनिक Graduation
चिकित्सा विशेषज्ञ MD/MS
गायनोकोलॉजिस्ट MD /MS
मेडिकल अधिकारी MBBS
दंत चिकित्सा अधिकारी MDS / BDS
प्रयोगशाला तकनीशियन 05
प्रयोगशाला सहायक DMLT
फार्मेसिस्ट 10+2 Science/ B.Pharma/D.Pharma
चालक 8th Pass
नर्सिंग सहयोगी GNM Diploma

ECHS Recruitment 2022 – Age Limit

अगर कोई भी उम्मीदवार इस वेकेंसी में आवेदन कर रहा है तो उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है. इस भर्ती में 4 जनवरी 2023 को आधार मानकर यह आयु की गणना की जाएगी.

पद का नाम Age Limit
ओआईसी पॉलीक्लिनिक 68 Yrs Max
चिकित्सा विशेषज्ञ 68 Yrs Max
गायनोकोलॉजिस्ट 66 Yrs Max
मेडिकल अधिकारी 63 Yrs Max
दंत चिकित्सा अधिकारी 63 Yrs Max
प्रयोगशाला तकनीशियन 56 Yrs Max
प्रयोगशाला सहायक 56 Yrs Max
फार्मेसिस्ट 56 Yrs Max
चालक 56 Yrs Max
नर्सिंग सहयोगी 56 Yrs Max

ECHS Recruitment 2022 – Apply कैसे करे?

ECHS Recruitment 2022

  • यहाँ पर आप अपना एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है.
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना है.
  • इस फॉर्म में जो भी जानकारी आपसे पूछी गई है आपको ध्यान से भरनी है.
  • उसके बाद इस फॉर्म के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज अटैच करे.
  • इसके बाद इस फॉर्म को लिफाफे में रखने के बाद ओआईसी, स्टेशन मुख्यालय (ECHL Cell) दिल्ली कैंट के पते बपार भेज दे.
  • अंतिम तिथि के बाद जो भी आवेदन पहुचेंगे उन्हें स्वीकार नहीं किया जायेगा.
  • इस प्रकार से आप इस वेकेंसी के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे.

Download Application Form & Notification

Official Site

Leave a Comment

Scroll to Top