विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Himachal Pradesh Ration Card 2023: जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया, अप्लाई ऑनलाइन

Himachal Pradesh Ration Card 2023: आर्थिक वर्ग से का कमजोर लोगो के लिए हिमाचल सरकार ने राशन कार्ड के लिए आवेदन फिर से शुरू कर दिया| आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए सरकार कम पैसे में खाद पदार्थ उपलब्ध कराती है| राज्य कई ऐसे वर्ग है जो  दो जून खाना भी मुश्किल से जुगाड़ कर पाते है| राज्य नागरिको के लिए राशन कार्ड के माध्यम से कम दमो में गेहू, चावल, चीनी आदि उपलब्ध कराती है|  

आज हम आपको Himachal Pradesh Ration Card के बारे में बात करेंगे कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सके, आवेदन के लिए जो भी जानकारी चाहिए वो हम आपको देंगे जिसे आपको आवेदन में आसानी हो, आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि सब विस्तार से बता रहे है|   

Himachal Pradesh Ration Card 2023

Himachal Pradesh Ration Card 2023: Highlights

योजना का नाम HP राशन कॉर्ड
लौंच किसने किया है हिमाचल प्रदेश सरकार
लाभार्थी हिमाचल प्रदेश के नागरिक
उदेश्य कम दामो पर सरकार द्वारा राशन कार्ड उपलब्ध कराना
साल 2023
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here

Read More

Himachal Pradesh Ration Card 2023? 

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो को कम दामो में राशन कार्ड के माध्यम से खाद उपलब्ध कराना| राशन कार्ड के मदद से उन्हे कम दामो पर राशन उपलब्ध होगा जिसे वो खरीद सकते है। प्रदेश के नागरिको कम दामो में खाद पदार्थ प्रदान करके उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करना। Himachal Pradesh Ration Card के बारे में बात करेंगे कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सके, आवेदन के लिए जो भी जानकारी चाहिए वो हम आपको देंगे जिसे आपको आवेदन में आसानी हो|

Objective of Himachal Pradesh Ration Card 2023

HP राशन कार्ड का उदेश्य प्रदेश के नागरिको की कम दामो पर राशन उपलब्ध कराना। वो नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो वो दो वक्त का राशन भी नही जुगाड़ कर पाते उनके लिए राशन कार्ड योजना शुरू की गई है। राशन कार्ड के मदद से उन्हे कम दामो पर राशन उपलब्ध होगा जिसे वो खरीद सकते है। इसे प्रदेश के नागरिको की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा। प्रदेश के नागरिको को जीवन यापन करने मे भी मदद होगी। राशन कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव और पंचायत सहायक के पास जाना होगा। शहरी क्षेत्र में आपूर्ति अधिकारी से संपर्क करना होगा। नागरिको को खाद पदार्थ गेहूँ, चावल, चीनी आदि रियायति दर पर उपलब्ध होगा। 

Himachal Pradesh Ration Card 2023 Types

  • बीपीएल राशन कार्ड: राज्य के वह नागरिक जो आर्थिक नागरिक जिनके पास कोई जमीन नही हो। 
  • अंत्योदय राशन कार्ड: राज्य के वो नागरिक जिनके पास कोई जमीन ना हो आय का कोई साधन ना हो बहुत गरीब हो। 
  • एपीएल राशन कॉर्ड: उन नागरिको के लिए है जो गरीबी रेखा से उपर जीवन यापन कर रहे हो, ज्यादातर इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर होता है। 

Fee of Himachal Pradesh Ration Card 2023

राशन कार्ड फीस
नया राशन कार्ड ₹5
डुप्लीकेट राशन कॉर्ड ₹5

Where to Apply for Himachal Pradesh Ration Card 2023 

Urban Area  Food and Supplies Inspector FCS&CA
Rural Area Panchayat Secretary/ Panchayat Assistant

Himachal Pradesh Ration Card 2023 Benefits and Features

  • Himachal Pradesh Ration Card खाद और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। 
  • राशन कार्ड के मध्यम से नागरिको को खाद पदार्थ गेहूँ, चावल, चीनी आदि रियायति दर पर उपलब्ध होगा। 
  • राशन कार्ड का लाभ परिवार हर सदस्य को मिलेगा| 
  • राशन कार्ड को तीन प्रकार से विभाजित किया गया हर वर्ग के लिए अलग अलग राशन कार्ड होगा|
  • राशन कार्ड का इस्तेमाल आप पहचान पत्र के तौर पर भी कर सकते है|
  • आप भी अगर राशन कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है| 

Eligibility/Required Documents for Himachal Pradesh Ration Card 2023

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिये। 
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बिजली के बिल की रसीद
  • बैंक खाता विवरण
  • राशन कॉर्ड

Himachal Pradesh Ration Card 2023 Apply Process? 

Himachal Pradesh Ration Card 2023

  • अब होम पेज खुलेगा जहाँ आपको Find Your Relevant Form का Option होगा उसपे क्लिक करे। 

Himachal Pradesh Ration Card 2023

  • इसके बाद आपको फूड, सिविल Supply एंड Consumer के सेक्शन मे जाना होगा। 
  • अब आपको Application Form For Ration Card का विकल्प पर क्लिक करे। 

Himachal Pradesh Ration Card 2023

  • इसके बाद आपका PDF Format आपके सामने खुलेगा Application Form खुलेगा उसका Print निकलवा ले। 
  • अब आवेदन पत्र को अच्छे से पढ़ के भर दे और मांगे हुए Documents की Copy Attach कर दे। 
  • आवेदन पत्र को लिफाफे मे पैक करके संबंधित विभाग में जमा कर दे। 
  • इस तरह आपका राशन कार्ड के लिए आवेदन हो चुका है। 
  • दुबारा Login के लिए आपको फूड, सिविल Supply एंड Consumer की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये। 

Himachal Pradesh Ration Card 2023

  • इसके बाद आपका होम पेज खुलेगा जिसमे आपको Login के Option पर क्लिक करना होगा। 

Himachal Pradesh Ration Card 2023

  • अब आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको User I’d और Password डालके दुबारा Login करे। 
  • इस प्रकार आपका दुबारा Login हो चुका है। 

Conclusion

आज हमने आपको Himachal Pradesh Ration Card के बारे में कैसे आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर उसका लाभ ले सके। आवेदन से जुड़ी जो भी जानकारी चाहिये वो हमने आपको दिया ताकि आप आसानी से आवेदन कर इसका लाभ पा सके। आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, जरूरी दस्तावेज क्या चाहिये इन सब की जानकारी हमने आपको दी। ऐसी और भी जानकारियों के लिए आप जुड़े रहे हमारे साथ और पढ़ते रहे हमारा Article। 

Important Link

Official Website Click Here
Telegram Channel  Join
Application Form Download

FAQ

How to apply for ration card online?

To apply for the ration card, you have to go to the office of the Panchayat Assistant.

Where to download application form for ration card?

You can apply through the https://himachalforms.nic.in/search.html

Leave a Comment

Scroll to Top