LIC Nivesh Plus Policy 849: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी है. एलआईसी लाखों नागरिकों को कई प्रकार के बीमा लाभ प्रदान करती है. एलआईसी की पॉलिसी द्वारा भारतीय नागरिकों का जीवन सुरक्षित और खुशहाल बनाया जाता है. एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नवीन उत्पादों को पेश करती है. इसी दिशा में एलआईसी ने LIC Nivesh Plus Policy को शुरू किया है.
इस प्लान के माध्यम से ग्राहक अपना पैसा निवेश करके अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं और जीवन बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यह पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम यूनिट लिंक्ड पॉलिसी है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से LIC Nivesh Plus Policy का उद्देश्य, लाभ और विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज और प्लान को ऑनलाइन खरीदने की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करेंगे.
LIC Nivesh Plus Policy क्या है?
ग्राहकों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए एलआईसी ने एलआईसी निवेश प्लस प्लान को शुरू किया है. इस प्लान को 2 मार्च 2020 को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत नागरिक निवेश करके निवेश और बीमा के दोहरे लाभ के साथ-साथ अपने पैसे को बढ़ा पाएंगे.
इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को उचित मूल्य पर कई प्रकार के लाभ और लचीले विकल्प प्रदान किए जाते हैं. एलआईसी द्वारा हमेशा अपने ग्राहकों को खुशहाल और सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाता है. एलआईसी निवेश प्लस पॉलिसी को भी इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है.
Overview of LIC Nivesh Plus Policy
आर्टिकल का नाम | LIC Nivesh Plus Policy 849 |
आरम्भ की गई | एलआईसी के द्वारा |
वर्ष | 2023 में |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | ग्राहकों के जीवन को अधिक सुरक्षित और खुशहाल बनाना |
लाभ | आवेदक के निवेश पर पूरा रिटर्न |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://licindia.in/ |
LIC Nivesh Plus Policy का उद्देश्य
इस प्लान का मुख्य उद्देश्य एलआईसी के ग्राहकों को सुरक्षित और खुशहाल बनाना है. इस प्लान के तहत निवेश पर पूरा रिटर्न इस बात पर निर्भर करेगा कि आप आपके द्वारा जिन फंड में पैसा निवेश किया गया है उनके द्वारा किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है. बीमित राशि के प्रकार का चुनाव को पोलिसी की शुरुआत में किया जा सकता है.
अलग-अलग चार श्रेणियों में से एक में प्रीमियम को डाला जा सकता है. आपके द्वारा लिए गए एकल प्रीमियम का उपयोग प्रीमियम आवंटन शुल्क में कटौती के बाद चुनी गई फंड श्रेणी की इकाइयों को खरीदने के लिए किया जा सकता है.
Benefits of LIC Nivesh Plus Policy
परिपक्वता लाभ
पॉलिसी के परिपक्वता हो जाने पर यदि पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो उसे यूनिट फंड मूल्य के बराबर राशि प्रदान की जाएगी.
मृत्यु का लाभ
पॉलिसी धारक की मृत्यु जोखिम आरंभ करने से पहले हो जाने की स्थिति में यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि प्रदान की जाएगी.
यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु जोखिम शुरू होने के बाद होती है तो इस स्थिति में मूल बीमित राशि या यूनिट फंड वैल्यू से अधिक राशि प्रदान की जाएगी.
महत्वपूर्ण जोड़
पॉलिसी शुरू होने के कुछ साल बाद एकल प्रीमियम भुगतान का एक निश्चित प्रतिशत इसके फंड में जमा होता रहेगा.
Features of LIC Nivesh Plus Policy
- जीवन निवेश योजना द्वारा किसी भी समय अपनी फंड यूनिट को बदलने में ग्राहक को पॉलिसी अवधि के दौरान सक्षम बनाया जाता है.
- बीमित व्यक्ति के प्रीमियम के एक हिस्से को कंपनी द्वारा यूनिट फंड में निवेश किया जाता है.
- इस प्लान के तहत पॉलिसी आरंभ होने के समय पॉलिसी द्वारा दो विकल्प प्रदान किए जाते हैं.
- इस प्लान के तहत पॉलिसी निपटान का विकल्प भी प्रदान किया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें मृत्यु लाभ प्राप्त करने की अनुमति मासिक भुगतानो में प्रदान की जाएगी.
- पॉलिसी पूर्ण हो जाने की स्थिति में पॉलिसी धारक को परिपक्वता पुरस्कार दिया जाएगा.
- इस पॉलिसी के तहत पॉलिसी ऑनलाइन खरीदने वालों को 30 दिन की फ्री लुक समय का विकल्प दिया जाता है. इस समय के अंदर यदि पॉलिसी धारक पॉलिसी की शर्तों से असंतुष्ट होता है तो इस स्थिति में वह कंपनी को बीमा वापस लौटा सकता है. ऑफलाइन खरीदने वालों को 15 दिन की फ्री लुक सुविधा प्रदान की जाती है.
- आप इस प्लान को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से खरीद सकते हैं.
Read Also –
- LIC Dhan Varsha Plan 866: करें धनवर्षा प्लान में निवेश और पाए 10 गुना ज्यादा रिटर्न, Registration, Apply Online, Benefits & Details
- LIC Jeevan Umang Policy : सिर्फ 45 रुपये जमा करके जिंदगी भर पाएं 36 हजार सालाना, जानें इस पॉलिसी के फायदे
- LIC Jeevan Akshay Plan 2023 | LIC की जीवन अक्षय योजना में आवेदन करें और हर महीने 20,000 रूपये का पेंशन प्राप्त करें |
आवश्यक दस्तावेज
- आईडी प्रूफ
- पति का प्रूफ
- जन्म प्रमाण की तारीख
मृत्यु के मामले में आवश्यक दस्तावेज
- डिस्चार्ज फॉर्म
- नियोक्ता का प्रमाण पत्र
- दावा प्रपत्र
- एनईएफटी जनादेश
- शीर्षक का प्रमाण
- अन्य पॉलिसी को बंद करने की स्थिति में मूल पॉलिसी दस्तावेज
- पॉलिसी धार की आयु का प्रमाण
- मृत्यु से पहले चिकित्सा उपचार और मृत्यु का प्रमाण
- मूल नीति दस्तावेज
LIC Nivesh Plus Policy को ऑनलाइन कैसे खरीदें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको Buy Online Policies के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एलआईसी के सभी प्लान आ जाएंगे.
- अब आपको एलआईसी निवेश प्लस प्लान पर क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नवीनतम पेज प्रदर्शित होगा जिसमें आपको Click to Buy Online के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अगले पेज पर एक फॉर्म दिखेगा.
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा और अपने सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
- इस प्रक्रिया का पालन करके आप एलआईसी निवेश प्लस प्लान को ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
Important Links
Official Website | Click Here |
Direct Link Buy Online | Click Here |