विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

Tiffin Center Business – बिजनेस शुरू करें? ₹50000 महीना कमाएं

Tiffin Center Business: यदि आप किसी अच्छे से बिजनेस की शुरुआत करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार Business Plan लेकर आए हैं. आज हम आपको टिफिन सेंटर बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आपको बताना चाहेंगे कि हमारे देश के अधिकतर लोग घर में बना हुआ खाना ही ज्यादा पसंद करते हैं.

कई लोग अपने घर को छोड़कर दूसरे जगह नौकरी करने के लिए या शिक्षा हासिल करने के लिए रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें बाहर का खाना आर्डर करके खाना पड़ता है या फिर किसी होटल या रेस्टोरेंट में जाना पड़ता है. इन जगहों पर घर जैसा खाना नहीं मिलता है.Tiffin Center Business

यदि आप टिफिन सेंटर बिजनेस शुरू करते हैं तो आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. टिफिन सेंटर के अंदर आप घर के जैसा खाना बनाकर अपने ग्राहकों को खुश कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. Tiffin Center Business को महिला या पुरुष कोई भी शुरू कर सकता है. इस बिजनेस को आप गांव, शहर या किसी अन्य जगह पर भी शुरू कर सकते हैं.

Overview of Tiffin Center Business

Name of the Article Tiffin Center Business
Type of Article Business Idea
Name of Business Idea Business Ideas Under ₹25,000 in India
Expected Investment Amount ₹10000 – ₹20000
Expected Monthly Income ₹ 50,000 Per Month
Detailed Information Please Read The Article Completely.

Tiffin Center Business से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

Tiffin Center Business शुरू करने से पहले आप इसके बारे में कुछ रिसर्च जरूर कर लें. टिफिन सेंटर शुरू करने से पहले मौजूदा दूसरे टिफिन सेंटर का आकलन जरूर करें. दूसरे टिफिन सेंटर में जाकर सारी जानकारी प्राप्त करें. आप दूसरों के टिफिन सेंटर में जाकर नीचे दी गई जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • एक टिफिन में कितनी रोटी दी जा रही है?
  • सब्जी कितनी मात्रा में दी जा रही है?
  • यदि टिफिन के अंदर दही और छाछ भी शामिल करे तो उसका प्राइस क्या रखना है?
  • उपवास डाइट के लिए टिफिन में स्पेशल क्या देना चाहिए?
  • गरम खाना डिलीवर करने में कितना समय लगता है?
  • कौन सा खाना लोगों को ज्यादा पसंद आता है?
  • एक टिफिन की कॉस्ट कितनी आती है जिसके हिसाब से टिफिन की प्राइस तय करें.
  • एक टिफिन के ऊपर कितने रुपए की बचत होती है?
  • खाना बच जाने के बाद उसे किस प्रकार से इस्तेमाल में ले?

इन सभी बातों की जानकारी आप टिफिन सेंटर खोलने से पहले जरूर ले.

Read Also-

Tiffin Center Business के लिए आवश्यक सामान

  • टिफिन सेंटर खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त मात्रा में टिफिन होने चाहिए.
  • खाना पकाने के लिए आपको गैस, चूल्हा, स्टोव, एलपीजी सिलेंडर, भट्टी इत्यादि की व्यवस्था करनी होगी.
  • खाना बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे चावल, दाल, आटा, तेल, मसाला आदि की जरूरत होगी.
  • इसके अलावा आपको टिफिन सेंटर खोलने के लिए एक अच्छी जगह की व्यवस्था भी करनी होगी.

Menu Card for Tiffin Center Business

यदि आप टिफिन सेंटर बिजनेस खोलने जा रहे हैं तो आपको अपने सेंटर का एक मेनू कार्ड बनवाना होगा जिसमें आप सभी प्रकार की डिशेज की जानकारी दे सकते हैं और उनकी कीमतों को भी उसमें बता सकते हैं. आप नीचे दिए गए टेबल में देखकर अपने मेनू कार्ड को बनवा सकते हैं.

दिन सुबह शाम
सोमवार चावल, दाल, अचार, सलाद, पापड़ हरी, सब्जी, रोटी, सलाद आदि
मंगलवार दाल, चावल, मौसम आधारित हरी सब्जी आलू सोया सब्जी, मिक्स वेज, टमाटर प्याज सलाद आदि
बुधवार दाल कढ़ी,चावल, चटनी,अचार हरी सब्जी, रोटी, जीरा चावल आदि
बृहस्पतिवार पनीर सब्जी, चावल, दाल, सलाद, रायता आदी पूड़ी सब्जी छोला हलवा रायता कुछ मीठा आदि
शुक्रवार रोटी, हरी सब्जी, अचार, हरी मिर्च,सलाद, आदि रोटी, हरी सब्जी, अचार, हरी मिर्च,सलाद, आदि
शनिवार चावल, दाल, हरी सब्जी, अचार, सलाद,पापड़, आदि रोटी, हरी सब्जी, साग, अचार, हरी मिर्च रायता आदि
रविवार मटर पनीर, हरी सब्जी, चावल, फ्राई दाल, अचार, पापड़ आदि हरी सब्जी, रोटी, नॉनवेज, सलाद,आदि

Tiffin Center Business के लिए ग्राहक बनाने की प्रक्रिया

यदि आप टिफिन सेंटर खोल रहे हैं तो सबसे पहले उसकी अच्छी-खासी मार्केटिंग करनी होगी और ग्राहक इकट्ठे करने होंगे. टिफिन सेंटर में ग्राहक आने के बाद ही आपकी इनकम शुरू होगी. आप नीचे दिए गए विभिन्न तरीकों को फॉलो करके अपने टिफिन सेंटर में ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं.

  • सबसे पहले अपने टिफिन सेंटर का विजिटिंग कार्ड बनवाए और दुकान ऑफिस हॉस्टल और ग्राहकों को दे.
  • पंपलेट के माध्यम से अपने टिफिन सेंटर का प्रचार करें. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में पंपलेट लगाएं.
  • गूगल मैप के अंदर अपने टिफिन सेंटर की डिटेल ऐड करें ताकि लोग Near By के एरिया में आपके टिफिन सेंटर को भी सर्च कर पाए.
  • सोशल मीडिया के द्वारा अपने टिफिन सेंटर का विज्ञापन करें जिससे आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने में मदद मिलेगी.
  • ग्राहकों को टिफिन सेंटर के अंदर बहुत ही स्वादिष्ट और साफ सफाई से खाना बनाकर खिलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके सेंटर में आए.

Tiffin Center Business को यदि आप अपने घर पर ही खोल रहे हैं तो आपको स्टाफ को रखने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि आपके घर वाले भी इसमें मदद कर सकते हैं. लेकिन यदि आप किसी अन्य जगह पर टिफिन सेंटर खोल रहे हैं तो आपको इसके लिए स्टाफ की जरूरत भी पड़ेगी स्टाफ के अंदर आपको खाना बनाने के लिए कुक की. सफाई करने के लिए सफाई कर्मी और खाने की डिलीवरी करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय की आवश्यकता होगी. अपनी आवश्यकतानुसार स्टाफ को सेलेक्ट करें जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

टिफिन सेंटर खोलने से पहले इन बातों पर जरूर ध्यान दें

  • आपको अपना टिफिन सेंटर बाजार के नजदीक ही खोलना होगा.
  • टिफिन सेंटर के अंदर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
  • ग्राहकों को साफ सफाई और शुद्ध खाना खिलाए.
  • आपके टिफिन सेंटर का खाना ग्राहकों को स्वादिष्ट लगे.
  • ग्राहकों से हमेशा फीडबैक ले.
  • सब्जी बनाने के लिए हमेशा फ्रेश सब्जी का इस्तेमाल करें.
  • पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करें.
  • दूसरे टिफिन सेंटर की तुलना में टिफिन की कीमत कम रखें.
  • कस्टमर से अच्छा व्यवहार बनाएं.

Cost of Tiffin Center Business

  • यदि आप यह बिजनेस घर पर ही शुरु कर रहे हैं तो आप ₹10000 से लेकर ₹20000 में इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.
  • इसके अलावा यदि आप किराए की दुकान लेकर सेंटर खोल रहे हैं तो आपको दुकान का किराया मिलाकर ₹20000 से लेकर ₹30000 की लागत आ सकती है.
  • बड़े लेवल से बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कम से कम ₹50000 से लेकर ₹60000 तक का निवेश करना होगा.
  • इस बिजनेस को आप बहुत कम पैसे खर्च करके भी शुरू कर सकते हैं.

Income of Tiffin Center Business

आपको बताना चाहेंगे कि खाने से संबंधित बिजनेस के अंदर प्रॉफिट बहुत ज्यादा होता है. आपको अन्य टिफिन सेंटर में एक टिफिन की कीमत ₹40 से लेकर ₹120 तक देखने को मिल जाएगी. आप अपने टिफिन सेंटर में एक टिफिन की कीमत अन्य टिफिन सेंटर की तुलना में कम रखें. टिफिन सेंटर बिजनेस के द्वारा आपको एक टिफिन पर 20% से 30% तक का मुनाफा हो सकता है.

Tiffin Center Business License Registration

  • हमारे देश में किसी भी प्रकार का फूड बिजनेस शुरू करने के लिए FSSAI License लेना अनिवार्य होता है. एफएसएसएआई खाने की क्वालिटी को चेक करके ही लाइसेंस प्रदान करता है. इस लाइसेंस के बिना किसी भी प्रकार का फूड बिजनेस शुरू नहीं किया जा सकता.
  • यदि आप अपना टिफिन सेंटर का बिजनेस दुकान से शुरू कर रहे हैं तो Shop Act License लेना होगा.
  • टिफिन सेंटर बिजनेस के लिए आपको Trade License की आवश्यकता भी होती है.
  • यदि आप किसी सोसाइटी में टिफिन सेंटर वेबसाइट शुरू कर रहे हैं तो आपको सोसाइटी से परमिशन लेकर NOC Certificate प्राप्त करना होगा.
  • टिफिन सेंटर के बिजनेस में आग की भी आवश्यकता होती है जिसके लिए आपको फायर डिपार्टमेंट के द्वारा Fire NOC Certificate लेना होगा.

ऊपर बताए गए सभी लाइसेंस प्राप्त करके आप अपना टिफिन सेंटर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

सारांश

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Tiffin Center Business के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. यदि आप अपना टिफिन सेंटर शुरू कर रहे हैं तो आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा हो सकता है. उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया है जिसके लिए इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरुर करें और हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे.

Leave a Comment

Scroll to Top