विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

10th Pass Career Options : 10वी की परीक्षा पास करने के बाद करे ये कोर्स, मिलेगी अच्छी नौकरी

10th Pass Career Options: अगर आप 10वी पास कर चुके है और किसी कारण वस आपको आगे स्कूल मे नही पढ़ना है। नौकरी के लिए कोई कोर्स देख रहे है तो आपको कुछ डिप्लोमा कोर्स है। जो आपको कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी पा सकते है। 10वी पास कर चुके है और आपको समझ नहीं आ रहा है कौन सा स्ट्रीम ले तो एक बार इन कोर्स के बारे में जरूर जाने जो आपको नौकरी पाने में मदद कर सकती है। 

तो आइये आज हम आपको इन कोर्स के बारे में बताते है। जो आपको अच्छी नौकरी दिलवा सकती है। इसे जुड़ी जानकारी के लिए आपको अंत तक बने रहना होगा हमारे साथ हम इन कोर्स से जुड़ी जो भी जानकारी होगी वो आपको देंगे ताकि आप भी अच्छे से जाँच परख के कोर्स करे नौकरी प्राप्त कर सके। 

10th Pass Career Options

10th Pass Career Options: Highlights

Article Name 10th Pass Career Options
Category Job
Who can do it?  10th Pass can Do it
Course
  • Stenography and Typing
  • Engineering Diploma
  • ITI
  • Hotel Management
  • Computer Hardware and Networking

10th Pass Career Options Details- 10वी पास करके भी आप पा सकते है अच्छी नौकरी जाने पूरी डिटेल्स 

10वी पास करने के बाद सबसे बड़ा सवाल 11वी मे कौन सी स्ट्रीम ले Arts, Commerce या Science Subject चुनने में बड़ी परेशानी होती है क्या ले क्या ना ले किसमे अच्छे स्कोप है। कितनी लोग अपने घर की आर्थिक स्थिति देख के ये नहीं सोच पाते की पढाई करे या घर देखे।

 ये 5 डिप्लोमा कोर्स सबकी समस्या कम कर सकती है इन्हे करके आप डिप्लोमा भी कर लेंगे और अच्छी नौकरी भी पा लेंगे फिर चाहे Private हो सरकारी नौकरी। डिप्लोमा कोर्स के बारे में सारी जानकारी हम आपको विस्तार से बतायेंगे ताकि आपको भी इन को चुनने मे आसानी हो आपका भविष्य बेहतर बने। 

Read More

10वी के बाद ये 5 डिप्लोमा दिलायेंगी अच्छी नौकरी- 10th Pass Career Options 5 Diploma Courses 

जो लोग 10वी पास कर अच्छे नौकरी पाना चाहते है उनके लिए डिप्लोमा कोर्स से जुड़ी जानकारी आपको बता रहे है, पूरी जानकारी डिटेल मे नीचे बताई गई है-

Stenography and Typing: स्टेनोग्राफी और टाइपिंग मे डिप्लोमा करके आप कोर्ट या अन्य सरकारी संस्था में नौकरी पा सकते है। स्टेनोग्राफी और टाइपिंग कोर्स करना अच्छा रहता है। आप कोर्ट, SSC और भी सरकारी संस्था में आपको स्टेनोग्राफर पद की नौकरी मिल सकती है। ये डिप्लोमा करके छात्रों को किसी भी सरकारी या निजी संस्था में स्टेनोग्राफर पद के लिए नौकरी पा सकते है। या आप Classes खोल के बच्चों को भी सिखा के पैसे कमा सकते है। स्टेनोग्राफी और टाइपिंग एक बढ़िया डिप्लोमा कोर्स हो सकता है दसवी के बाद छात्रों के लिए।

Engineering Diploma: Engineering करने इच्छुक छात्रों के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा एक अच्छा कोर्स हो सकता है। बहुत से विश्वविद्यालय है जो इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स कराते हैं। इंजीनियरिंग डिप्लोमा मे कई कोर्स होते है जैसे – सिविल, मैकेनिकल, केमिकल, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल, Electrical आदि सब कोर्स है जिसमे आप डिप्लोमा कर सकते है। ये कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या निजी संस्था में इंजीनियरिंग की नौकरी पा सकते है। 

ITI: 10वी पास करने के बाद ITI एक शानदार Option हो सकता है। आप किसी भी Subject मे ITI करके किसी भी सरकारी या निजी संस्था मे आप अच्छी नौकरी पा सकते है। ITI डिप्लोमा मे Electrician, Welder, Fitter, Carpenter, Mechanic, Steno, Computer आदि जुड़े विषय शामिल है। ITI डिप्लोमा कोर्स करने से नौकरी मिलने उम्मीद बढ़ जाती है। 10वी पास करने के बाद छात्रों के लिए एक बढ़िया Option हो सकता हैं ITI डिप्लोमा कोर्स। 

Hotel Management: इन दिनों होटल मैनेजमेंट और होस्पितालिटी मैनेजमेंट कोर्स काफी चर्चा मे है। अगर आपको होटल मैनेजमेंट मे कॅरिअर बनाना चाहते है तो आप होटल मैनेजमेंट और होस्पितालिटी मैनेजमेंट कोर्स मे डिप्लोमा कर सकते है। डिप्लोमा करके इस क्षेत्र के जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते है। इसमें आपका भविष्य भी बेहतर बन सकता है। 

Computer Hardware and Networking: कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग डिप्लोमा आज के युग में कंप्यूटर का कितना महत्व है हर कोई जनता और समझता है। आज के युग को कंप्यूटर युग कहा जाता है। आज के समय में हर जगह कंप्यूटर की जरूरत है चाहे कोई भी क्षेत्र हो मार्केटिंग कंपनी हो या आईटी या अन्य। इसलिए कंप्यूटर हार्डवेयर  और नेटवर्किंग मे डिप्लोमा करके आप रेपरिंग और नेटवर्किंग से जुड़ी नौकरी पा सकते है। इस क्षेत्र में नौकरी पाने में आपको आसानी होगी।

 

Leave a Comment

Scroll to Top