विज्ञापन बंद करने के लिए क्लिक करें

RMLH Senior Resident Recruitment 2023 | आरएमएलएच में सीनियर रेसिडेंट के 139 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

RMLH Senior Resident Recruitment 2023 : नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत आपके अपने हिंदी ब्लॉग रिक्रूटमेंट रिजल्ट में ! आज के इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे RMLH Senior Resident Recruitment 2023 के बारे में ! Ram Mohan Lohia Hospital (RMLH), New Delhi के तरफ से बहुत हीं अच्छी भर्ती निकाली गई है | राम मोहन लोहिया हॉस्पिटल के द्वारा निकाली गयी यह भर्ती वरिष्ट निवासी के कुल 139 पदों के लिए निकाली गई है | यदि आप भी Ram Mohan Lohia Hospital (RMLH) में Senior Resident के पदों पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए दिल्ली सरकार के तरफ से बहुत ही सुनहरा अवसर दिया जा रहा है |RMLH Senior Resident Recruitment 2023

RMLH Senior Resident Vacancy 2023 इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से मांगी गई है | इन पदों के लिए 20 फरवरी 2023 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चूकी हैं | इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों पर आवेदन 13 मार्च 2023 (आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं |

तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस RMLH Senior Resident Vacancy 2023 Apply से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करें आदि पूरे विस्तार से नीचे बताई गई है | इस भर्ती से संबंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें |

RMLH Senior Resident Recruitment 2023 : Overview

Article Name RMLH Senior Resident Recruitment 2023
Article Date 21 Feb 2023
Department Name Ram Mohan Lohia Hospital (RMLH), New Delhi
Category Recruitment
Name Of Post Senior Resident
No. Of Post 139
Start Date Of Application 20 Feb 2023
Last Date Of Application 13 Mar 2023
Application Mode Offline
Official Website Click Here

RMLH Senior Resident Recruitment 2023 Post Details

  • Name Of Post : Senior Resident
  • Total No. Of Post : 139

RMLH Senior Resident Vacancy 2023 Important Date

  • Start Date Of Application Submission : 20 Feb 2022
  • Last Date Of Application Submission : 13 Mar 2023
  • Date Of Written Exam : 09 Apr 2023 (Sunday)
  • Date Of Declaration of marks obtained by the Candidates : 10 Apr 2023
  • Date Of Declaration of result (Category Wise) : 13 Apr 2023
  • Date of Interview/ Assessment eligible of Candidates : Will be displayed in Admit Card
  • Application Mode : Offline

यह भी पढ़ें |

Application Fee For Ram Mohan Lohia Hospital Bharti 2023

  • Gen/ OBC : 800/-
  • ST/ SC / PWD/ EWS : Nil
  • All Female Candidates : Nil
  • Payment Mode : Through NEFT/ RTGS/ Online

आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

RMLH Senior Resident Vacancy 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : Nil
  • Maximum Age Limit : 45 Years
  • Age As On : 01 Jan 2023

आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आयु सीमा में छूट सरकारी नियमानुसार दी जाएगी | आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

Educational Qualification For Ram Mohan Lohia Hospital Bharti 2023

  • Candidates Should Possess Diploma/ DNB/ Degree/ PG/ MBBS (Relevant Discipline)
  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

RMLH Senior Resident Vacancy 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Documents Verification
  • Interview
  • Medical Examination

RMLH Senior Resident Vacancy 2023 Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • Post related Educational Qualification Certificate
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile No.)
  • Email Id

How To Apply RMLH Senior Resident Recruitment 2023

यदि आप भी Ram Mohan Lohia Hospital (RMLH), New Delhi के तहत निकाली गयी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताए गए एक एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इन पदों के आवेदन हेतु सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दे दिया गया है |

RMLH Senior Resident Recruitment 2023

  • इसके होम पेज पर आपको RECRUITMENT NOTICE FOR THE POST OF SENIOR RESIDENTS (Non- Academic)-Regular का विकल्प दिखाई देगा, जिसके साइड में पीडीएफ डाउनलोड का लिंक होगा, इस लिंक पर आपको क्लिक करना है |
  • क्लिक करते ही आपके सामने इस भर्ती का नोटिफिकेशन खुल जाएगा, जिसे ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़ना है |
  • और फिर A4 साइज पेपर के आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल लेना है |
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है और
  • उसके बाद सभी मांगी गई दस्तावेज की छाया प्रति को स्व- अभिप्रमाणित कर संलग्न करना है |
  • अब आवेदन फॉर्म और दस्तावेजों को एक लिफाफे में डाल कर चिपका लेना है |
  • और फिर नीचे दिए गए प्रत्येक को उस लिफाफे पर लिखना है और उसी पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज देना है |
  • याद रहे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म का कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन को रद्द कर दिया जायेगा |
  • इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा |

आवेदन भेजने का पता |

  • Central Diary & Dispatch Section, Near Gate No. 3, ABVIMS & Dr, Ram Manohar Lohia Hospital, New Delhi-110001,

RMLH Senior Resident Recruitment 2023 : Important Links

For Download Application Form Click HereRCF Vacancy 2023
Check Official Notification Click HereRCF Vacancy 2023
Home Page Click Here
Official Website Click Here

सारांश

मैं आशा करता हूँ कि आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इस  like जरुर करें साथ हीं साथ अपने दोस्त, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करें | ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Scroll to Top