टमाटर में vitamin B समेत कई एंटी-एजिंग गुण पाए जाते है जो त्वचा को लम्बे समय तक जवां रखने में मदद करता है. 

Arrow

स्किन केयर 

स्किन केयर में टमाटर बहुत ही अच्छा भूमिका निभाता है तो आप इसे अलग-अलग तरह से यूज़ कर सकते है.

Arrow

Tips no. - 1.

एक टमाटर को बीच से काटकर उसे अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक मसाज दें सकते है. इससे आपका चेहरा साफ हो जायेगा.

Arrow

टमाटर के रस में हल्दी तथा  चीनी मिलकर अपने face पर लगाये. ये आपके चेहरे को सही पोषण के साथ ठंढक भी देता है.

tips no.- 2.

Arrow

ऑयली स्किन के लिए भी ये मददगार है. जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है वे इसे दूर करने के लिए चेहरे पर लगा सकते है.

Arrow

एक टमाटर को बीच से काटकर उसपे थोडा चीनी डालकर चेहरे पर मसाज करे. इससे चेहरा साफ होगा और चमक भी बढेगा.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

टमाटर को बीच से काटकर उसपे थोडा हल्दी रखकर अपने चेहरे पर आप सर्कल मोशन में मसाज करे. ये आपके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन को सक्रिय करता है और सुन्दर बनता है.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-

इसके लिए आपको टमाटर के face pack को हप्ते में कम से कम दो बार लगाना है और लगाने के 10-15 मिनट बाद साफ पानी से धो लेना है.

Arrow

बेदाग निखार के लिए फेस pack  के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.