हर कोई खुबसूरत दिखना चाहता है तो आज हम आपको बताएँगे की गर्मी में लड़के अपने चेहरे का ख्याल कैसे रखना है.

Arrow

स्किन  केयर के लिए- 

स्किन केयर सबसे पहला और जरुरी काम है कि आप जितना हो सकें तनाव से दूर रहे, नींद पूरी लें, योगा करें तथा भरपूर पानी पिए.

Arrow

Tips no. - 1.

जितना हो सके मेकअप प्रोडक्ट का कम इस्तेमाल करें. इससे आपके जवां त्वचा की उम्र बढती है और कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता है.

Arrow

अपने चेहरे के खूबसूरती के लिए नेचुरल होम मेड face pack का यूज़ करें. जितना हो सके पोष्टिक भोजन करें.

tips no.- 2.

Arrow

ऑयली स्किन हो या रुखी सबके लिए होममेड face pack मददगार है. जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है वे इसे दूर करने के लिए चेहरे पर लगा सकते है.

Arrow

केला का face pack -  गर्मियों में चेहरे को खुबसूरत और कूल बनाने के लिए केले का face pack जरुर लगाये. इससे अच्छा result मिलता है.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

ice cubes- अपने चेहरे को धुप के कारण होने वाली जलन से सुकून दिलाने के लिए अपने face पर वर्फ के टुकड़े का मसाज करें.

Arrow

एक्स्ट्रा फायदे के लिए क्या करें-

आप अपने face पर ठंडा दूध को कॉटन की help से रोजाना लगाये. ये आपके स्किन को कोमल बनाने के साथ ठंडक भी बनाये रखती है.

Arrow

बेदाग निखार के लिए फेस pack  के साथ-साथ खुद के खान-पान का ख्याल भी रखें और केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचे.

Arrow

अस्वीकरण:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.

कच्चा बादाम नहीं कच्चा आम खाने के फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप.