चेहरे की देखभाल करना बेहद ही जरुरी है तो आज हम आपको मसूर दाल का फेस पैक के बारे में बताएँगे जिससे आपके चेहरे पर चाँद-सा निखार आएगा.

Arrow

हर किचेन में मसूर का दाल होता ही है तो चलिए इसका यूज़ अपने face पर किन-किन प्रकार से कर सकते हैं जाने.

Arrow

Tips no. - 1.

मसूर दाल को रातभर पानी में भिगोकर रख दे और सुबह पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना ले तथा इसमें 1/3 कप कच्चा दूध डालें तथा अच्छे से मिलाकर अपने face पर सर्कल मोशन में लगाये.

Arrow

डेली फेसवॉश :- यह फेस पैक सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसे डेली फेसवॉश के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

tips no.- 2.

Arrow

2 चम्मम चसूर दाल पाउडर में 2 बूंद नारियल तेल, दूध तथा हल्दी मिलकर पेस्ट बना ले और इसे अपने चेहरे पर लगा ले और 2 मिनट बाद स्क्रब करके धो लें.

Arrow

tips no.-3.

tips no.-4.

रात को मसूर दाल को भिगो दे और सुबह पीसकर पेस्ट बना ले तथा इसमें थोड़ा दूध एवं 1 चम्मच बादाम का तेल मिला कर समान रूप से लगाये और 10-15 मिनट बाद धो लें. 

Arrow

tips no.-5

2 चम्मच मसूर दाल को रात भर दूध में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें, पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर धो लें.

Arrow

मसूर की दाल और शहद का फेस पैक - रात को एक कटोरी में मसूर दाल को भिगोकर रख दे और सुबह पीसकर इसमें एक चुटकी हल्दी और शहद मिलाकर face पर लगाये.

Arrow

tips no.-6.

चेहरे की natural ग्लो तथा बेदाग निखार के लिए homemade face pack के साथ-साथ अपने खान-पान का भी ख्याल रखें. साबुन का यूज़ face पर करने से बचें.

Arrow

नोट:-

ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. अधिक जानकारी के लिए doctor से सलाह ले.