गर्मी में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. ऐसे में आप कई घरेलू उपायों से स्किन को ठंडा और कूल बना सकते हैं.
हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आपकी स्किन रहेगी एकदम कूल और मुलायम. आप इन टिप्स को अपना सकते हैं.
स्किन केयर करें-
स्किन केयर करें-
स्किन केयर तथा गर्मी में चेहरे को रखें ठंडा रखने के लिए बेस्ट उपाय अपनाइए ताकि आपका चेहरा खुबसुरत और बेदाग रहें.
Tips no. - 1.
चंदन-गर्मी में चेहरा भी तपने लगता है. तेज धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए आप चेहरे पर चंदन का लेप करें. इससे आपके फेस पर नेचुरल ग्लो आएगा.
मुल्तानी मिट्टी- गर्मी में दिन में एक बार मुल्तानी मिट्टी या उससे बना फेसपैक जरूर लगाएं. इससे आपके चेहरे पर कील मुहांसे कम हो जाएंगे और रंगत में भी निखार आएगा.
tips no.- 2.
एलोवेरा- त्वचा के लिए एलोवेरा किसी वरदान से कम नहीं है तो चेहरे पर एलोवेरा जरूर लगाएं. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और आपका चेहरा भी ग्लो करेगा.
tips no.-3.
tips no.-3.
tips no.-4.
दही-त्वचा पर दही लगाने से फेस ग्लो करता है. दही लगाने से स्किन मुलायम बनती है. गर्मी में चेहरे पर ठंडी दही का इस्तेमाल करने से चेहरा ठंडा रहता है.
बर्फ-अगर आपको धूप में जलन और चेहरा लाल हो जाता है तो दिन में एक बार बर्फ से मसाज करें. इससे फेस पर ग्लो आता है और पसीना व चिपचिपाहट की समस्या दूर हो जाती है.
tips no.-5.
बेदाग निखार के लिए इस tips को हफ्ते में 2 से 3 बार जरुर फोलों करे. साथ ही संतुलित आहार लें. हमेशा तनाव मुक्त रहें तथा खुद का ख्याल रखें.
अस्वीकरण:-
ये सलाह सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी चिकित्सक की राय नहीं हैं. कोई समस्या हो तो doctor से सलाह ले.